गुरुवार, 20 मार्च 2014

मनरेगा के दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश

मनरेगा के दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सिवनी के बहुचर्चित मनरेगा जॉब कार्ड घोटाले की जांच और उसमें दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सिवनी को यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है।
हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान जनहित याचिकाकर्ता सिवनी निवासी समाजसेवी बलराम सिंह बघेल का पक्ष अधिवक्ता नरेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने रखा। उन्होंने दलील दी कि सिवनी में 2009 से 2012 के बीच मनरेगा के जॉब कार्ड की आड़ में जमकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया। जिसमें पूर्व सरपंच दसरूलाल गौंड, रामखिलौना बाई, राधेश्याम बघेल और पंचायत सचिव जागेश्वर की मिलीभगत रही।

इस मामले की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने ठोस कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की। इस वजह से सैकड़ों फर्जी नामों से मनरेगा की राशि हड़पने वाले बेखौफ मुंह चिढ़ाते घूम रहे हैं। वहीं जिन वास्तविक हकदारों के नामों का दुरूपयोग कर राशि निकाल ली गई वे हाथ मलते रह गए। दरसअल, इसी रवैये के खिलाफ न्यायहित में हाईकोर्ट की शरण ली गई।

लापरवाह चिकित्सक ने नहीं किया पीएम

लापरवाह चिकित्सक ने नहीं किया पीएम
चिकित्सक की अनदेखी से दूसरे दिन हुआ अंतिम संस्कार

(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय में दो परिवारों के लिए होली का यह त्यौहार गमगीन ही रहा। एक अज्ञात व्यक्ति का शव बस स्टैंड पर मिला तो छिंदवाड़ा चौक पर एक अन्य व्यक्ति का शव मिला। दोनों में से एक शव का शव परीक्षण तो चार बजे तक कर दिया गया, किन्तु दूसरे के शव परीक्षण के लिए पुलिस को पापड़ बेलने पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरिहंत बस सर्विस की बस में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। 18 मार्च को अरिहंत बस नंबर एम.पी. 20 पी 0204 का कंडेक्डर बस की सफाई करने जैसे ही अंदर घुसा, वैसे ही बस के भीतर से बदबू आने लगी तब कुछ लोगों ने पीछे जाकर देखा तो वहां एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस होली के दिन से बस स्टैण्ड पर खड़ी हुई थी। इस बस के कर्मचारी जब 18 मार्च की सुबह के समय बस के अंदर पहुंचे तो पिछली सीट पर उन्हें लाश मिली। बताया जाता है कि चूंकि बस पूरी तरह बंद थी और सिर्फ बस के पिछले दरवाजे का कांच ही खुला हुआ था, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि यहां से कोई व्यक्ति शराब पीने के उद्देश्य से घुसा होगा जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस अज्ञात शव के कफन-दफन के लिए नगर कोतवाल अमित विलास दाणी ने सहृदयता और तत्परता दिखाते हुए मुकम्मल इंतजामात करवाए।
वहीं, दूसरी ओर छिंदवाड़ा चौक पर गायत्री मेडिकल के पास रफीक खान के पुत्र साजिद (28) का शव मिला। पुलिस ने इस शव को भी शव परीक्षण के लिए चिकित्सालय स्थित पीएम सेंटर भेज दिया। जिला चिकित्सालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अज्ञात शव का शव परीक्षण डॉ.वासनिक द्वारा किया गया। जैसे ही वे बाहर निकले वैसे ही कोतवाली पुलिस के सिपाही द्वारा उन्हें साजिद के शव परीक्षण हेतु कागजात दिखाए गए।
बताया जाता है कि उक्त चिकित्सक द्वारा साजिद के शव का परीक्षण करने के बजाए वहां से रवानगी डाल दी। चिकित्सालय के सूत्रों ने बताया कि लगभग सवा चार बजे नगर कोतवाल अमित विलास दाणी स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां इमरजेंसी में तैनात महिला चिकित्सक से शव परीक्षण करवाने का अनुरोध किया।
बताया जाता है कि महिला चिकित्सक द्वारा डॉ.वासनिक को तत्काल फोन लगाया गया किन्तु डॉ.वासनिक ने उनका फोन नहीं उठाया। इसके उपरांत सिविल सर्जन डॉ.सत्य नारायण सोनी, नगर निरीक्षक अमित विलास दाणी ने भी उन्हें फोन लगाया किन्तु उन्होंने फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई।

चिकित्सालय के सूत्रों का कहना है कि शव परीक्षण, सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही किया जाता है, और साजिद का शव पीएम सेंटर जब पहुंचा तब सूर्यास्त में लगभग दो-ढाई घंटे बाकी थी। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में नगर कोतवाल द्वारा शव परीक्षण न हो पाने की शिकायत भी लिखित रूप में सिविल सर्जन को कर दी गई है। कहा जा रहा है कि अगर साजिद का शव परीक्षण उसी वक्त कर दिया जाता तो उनका अंतिम संस्कार भी उसी दिन संपन्न हो जाता। उल्लेखनीय होगा कि गर्मी के मौसम में वैसे भी शव का डीकंपोज होना तेजी से आरंभ हो जाता है।

. . . वरना होगी प्राचार्यों पर कार्यवाही

. . . वरना होगी प्राचार्यों पर कार्यवाही
मेपिंग में जिला प्रथम, पर छात्रवृत्ति का अता पता नहीं!

(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। मेपिंग में सिवनी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आने के बाद भी, जिले के शालेय विद्यार्थियों को पात्रतानुसार छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 25 मार्च तक योजनावार समस्त विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के देयक कोषालय में आवश्यक रूप से जमा करवा दिए जाएं।
उक्ताशय की बात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समेकित छात्रवृत्ति योजना के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को दिए हैं। अपने निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया है कि शिक्षा समग्र पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान यह पाया गया हैं कि आवेदन पत्रों के ऑनलाईन पंजीयन पश्चात् अपेक्षित रूप से इन्हें लॉक नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ लॉक किये गये प्रस्तावें को बी.आर.सी.सी. द्वारा तत्काल एप्रूव नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रत्येक डी.डी.ओ को उपलब्ध कराये गये विशिष्ट यूजरनेम/पासवर्ड का उपयोग करते हुये उनके द्वारा छात्रवृत्ति सेंक्शन एवं बिल जनरेट करने की कार्यवाही या तो नहीं की जा रही है अथवा अत्यंत न्यून स्तर पर है।
पत्र में आगे कहा गया है कि उक्त कारणों से जिले में स्कूली विद्यार्थियों को पात्रतानुसार छात्रवृत्ति का लाभ सम्पूर्ण सत्र बीत जाने पर भी नहीं दिया जा सका है। यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है, जबकि मेपिंग के मामले में सिवनी जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
पत्र में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेष समस्त छात्र-छात्राओं की मेपिंग पूर्ण की जाय तथा त्रुटि पूर्ण, अप्राप्त आईडी आदि की सूची बनाकर जिला नोडल अधिकारी समग्र को तत्काल त्रुटि सुधार हेतु देवें। इसके साथ ही साथ प्राथमिकता के आधार पर पात्र छात्र-छात्राओं के एकल आवेदन पत्रों का ऑनलाईन पंजीयन अतिरिक्त समय एवं सिस्टम लगाकर पूर्ण कराया जावे।
पत्र में आगे कहा गया है कि पंजीकृत आवेदन पत्रों का मिलान कर तत्काल इन्हें लॉक करावें। लॉक किये प्रस्तावों को बी.आर.सी.सी.अपने स्तर पर तत्काल एप्रूव करेंगे। बी.आर.सी.सी.के स्तर पर लंबित प्रस्ताव किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं होंगे। डी.डी.ओ., बी.आर.सी.सी. द्वारा एप्रूव किये गये प्रस्तावों पर प्रक्रियानुसार मिलान, रिमार्क, सेंक्शन, सेंक्शन आदेश तथा बिल जनरेट कर देयक एम.पी.टी.सी. 46 एवं 47 में तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत करें।
उक्त प्रक्रिया के परिपालन में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु बी.आर.सी.सी.तथा डी.डी.ओ की एक दिवसीय काउंसिलिंग 21 मार्च को प्रातः 11 बजे विकासखंड सिवनी, बरघाट, छपारा एवं कुरई तथा दोपहर दो बजे विकासखंड केवलारी, लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में आयोजित की जा रही है,जिसमें कलेक्टर के द्वारा सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। अतः अपने स्तर पर कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन एवं उपस्थित कठिनाईयों (यदि कोई हो तो) को लेकर अनिवार्यतः उपस्थित होने के लिए संबंधितों से कहा गया है।

पत्र के अंत में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि 25 मार्च तक समेकित छात्रवृत्ति के योजनावार समस्त देयक कोषालय में प्रस्तुत कर दिये जाये। अगर 26 मार्च को कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित समीक्षा बैठक में ऐसे डी.डी.ओ जिन्हांेने कार्यपूर्ण कर समस्त देयक कोषालय में प्रस्तुत नहीं किये हों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। श्रम, कृषि एवं राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रवर्तित छात्रवृत्तियां क्रमशः निर्माण श्रमिक, तुलावटी एवं हम्माल तथा सामान्य निर्धन छात्र-छात्राओं के देयक कोषालय में नहीं लगाये जानेे हैं। पोर्टल से प्राप्त सूची सीधे संबंधित विभागों को प्रस्तुत की जायेगी।

भूमाफियाओं के निशाने पर सरकारी जमीन

भूमाफियाओं के निशाने पर सरकारी जमीन
(शरद खरे)
सिवनी जिले में पिछले दो-ढाई दशकों से भूमाफिया जमकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। नब्बे के दशक के उपरांत महानगरों के लोगों की नजरें सिवनी पर इनायत हुईं। सिवनी की जमीनों के दाम आसमान छूने लगे। पता नहीं क्यों दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के लोगों को सिवनी की जमीनें भाईं और जमीनों की खरीद फरोख्त तेज हुई। सिवनी में पंजीयक कार्यालय की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगे। सिवनी के पंजीयक कार्यालय में अग्निकांड भी हुआ, यहां का रिकॉर्ड भी चोरी हो गया। जिला कलेक्टर कार्यालय और न्यायालय के बीच स्थित उप पंजीयक कार्यालय में आग लगने की घटना अपने-आप में चौंकाने वाली ही कही जा सकती है।
बहरहाल, पिछले कुछ समय से भूमाफियाओं की नजरें सरकारी जमीनों पर गड़ी हुई हैं। भूमाफियाओं के हौसले संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की जुगलबंदी से उड़ान भर रहे हैं। आलम यह है कि जिला मुख्यालय में ही बारापत्थर क्षेत्र में होण्डा शो रूम के पीछे नाले पर ही बेजा कब्जा हो गया है। बीते साल बारिश में इस अवरोध के कारण एकता कॉलोनी के अनेक घरों में पानी भर गया था। शहर के प्रथम नागरिक राजेश त्रिवेदी स्वयं मौके का मुआयना करने गए थे। फायर बिग्रेड और मोटर लगाकर पानी निकाला गया। उस समय आश्चर्य तो इस बात पर हुआ, जब नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वयं इस बात को स्वीकार किया था कि नाले पर होण्डा एजेंसी के पीछे हुए अतिक्रमण के कारण पानी का बहाव अवरूद्ध होने से घरों में पानी भरा। स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा मौके पर जाकर देखने के बाद भी आज तक इस अतिक्रमण को तोड़ा नहीं जा सका है।
हाल ही में छपारा में बजाज एजेंसी के मालिक द्वारा सरकारी भूमि (खसरा नंबर 306/2) पर कब्जा किए जाने की बात प्रकाश में आई है। एजेंसी मालिक पर आरोप है कि उनके द्वारा बिजली विभाग के कार्यालय की फेंसिंग आदि तोड़कर वहां निजी भूमि के मानिंद काम करवाया जा रहा है। सरकारी भूमि पर ही मकान बनवाने का सामान बिखरा पड़ा है। फेंसिंग तोड़कर वहां बोरिंग करवाई जा रही है। यह सब मीडिया की सुर्खी बना पर राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत सहित खुद बिजली विभाग के अधिकारी कैसे इस मामले में मौन साधे बैठे हैं?
इस तरह के एक नहीं अनेक मामले आज भी सिवनी की फिजां में तैर रहे हैं। मुख्य मार्ग पर जहां नाली नाले पर पालिका द्वारा पुल पुलिया बना ली गई हैं, वहां भी निजी प्लाट से लगी नाले की सतह पर दरवाजे लगाने के बजाए लोगों ने सड़क किनारे वाली सतह पर दरवाजे लगाकर पुल-पुलिया को भी अपनी निजी संपत्ति में शामिल कर लिया है। यह सब हो रहा है, और नगर पालिका परिषद हाथ पर हाथ रखे ही बैठी है।

लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, अतः प्रशासन, विशेषकर राजस्व विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों की व्यस्तता को समझा जा सकता है, किन्तु फिर भी संवेदनशील जिला कलेक्टर भरत यादव से जनापेक्षा है कि सुरसा की तरह मुंह फाड़ने वाले अतिक्रमण को नेस्तनाबूत करने के लिए संबंधित विभागों को ताकीद अवश्य करें।

नाथ, सिंधिया, तन्खा 21, 24 व 23 को भरेंगे नामांकन

नाथ, सिंधिया, तन्खा 21, 24 व 23 को भरेंगे नामांकन

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। केन्द्रीय संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री कमलनाथ अपने परंपरागत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र छिन्दवाड़ा से अपने समर्थकों के साथ 21 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे। नाथ को कांग्रेस पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार छिन्दवाड़ा से घोषित किया है।
केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 मार्च को अपने परंपरागत संसदीय क्षेत्र गुनाकृशिवपुरी से अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष 24 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे। उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस पार्टी ने गुना, शिवपुरी से उम्मीदवार घोषित किया है।
उधर, देश के जाने माने वकील, मध्यप्रदेश के पूर्व एडवोकेट जनरल विवेक तन्खा 23 मार्च को निर्वाचन अधिकारी जबलपुर के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरेंगे। तन्खा को कांग्रेस पार्टी ने पहली मर्तबा लोकसभा का जबलपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है।

एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के अधिकांश घोषित उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यालय भोपाल से चर्चा के बाद ए और बी फार्म ले चुकें हैं। कांग्रेस पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार होने के लिए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरते समय नामांकन पत्र सेट के साथ पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार होने के लिए ए और बी फार्म प्रस्तुत किया जाता है। जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण यादव के हस्ताक्षर हैं।

आज बैतूल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार राहुल चौधरी ने कांग्रेस मुख्यालय भोपाल से ए और बी फार्म प्राप्त कर लिया है। इसके साथ ही टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर वर्मा ने तथा मंडलाकृडिंडौरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार और विधायक ओंकारसिंह मरकाम ने ए और बी फार्म प्राप्त कर लिया है।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ए और बी फार्म प्राप्त करने के लिए ग्वालियर के पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल को अधिकृत करते हुए एक पत्र कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा। कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने पत्र देखने के बाद सिंधिया का ए और बी फार्म रमेश अग्रवाल को दे दिया। उधर, अधिवक्ता और जबलपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार विवेक तन्खा ने ए और बी फार्म प्राप्त करने के लिए एडवोकेट अजय गुप्ता को अधिकृत किया था। गुप्ता ने भी विवेक तन्खा के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी ए और बी फार्म प्राप्त कर लिया है।

दिग्विजय कर सकते हैं मोदी से मुकाबला!

दिग्विजय कर सकते हैं मोदी से मुकाबला!

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस किसे उतारेगी, वक्त बीतने के साथ यह बड़ा सवाल बनता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने जनता से पूछनेकी शर्त रखी है। लेकिन कांग्रेस तय नहीं कर पा रही है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सामने किसे उतारे।
वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए कई नाम हवा में तैर रहे हैं। नया नाम दिग्विजय सिंह का है जिनके नाम का प्रस्ताव वाराणसी की स्थानीय कांग्रेस यूनिट ने रखा है। इसके अलावा अनिल शास्त्री के नाम की भी चर्चा है। वहीं ट्विटर पर यह भी कहा जा रहा है कि कि लोग प्रियंका गांधी और शंकराचार्य के नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं।

कांग्रेस की समस्या यह है कि अगर वह मजबूत कैंडिडेट उतारती है तो अरविंद केजरीवाल की दावेदारी को कमजोर करेगी, जो नरेंद्र मोदी के लिए चुनौती बन सकते हैं। लेकिन कमजोर उम्मीदवार उतारकर वह नरेंद्र मोदी के सामने खुद ही कमजोर होने का संकेत भी नहीं देना चाहती। इसीलिए कांग्रेस की तरफ से बार-बार यह बात कही जा रही है कि मोदी के खिलाफ कोई मजबूत कैंडिडेट उतारा जाएगा। कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी बुधवार को दोहराया कि मोदी के सामने कांग्रेस कमजोर कैंडिडेट नहीं उतारेगी। लेकिन मजबूत कैंडिडेट की तलाश कांग्रेस के लिए मुश्किल हो रही है। 

I Am…A Leaf

I Am…A Leaf
(Darshita Shrivastava)
I am a fallen leaf...
You're the wind I am waiting for...
The way you'll hold me deep...
I will feel like I am fine as I was before...
When I was in the tree’s arms...

My dreams aren't skyhigh...
Because I love the smell of the mud...
But, With you I know I can fly...
So just come soon and cuddle...

My pale skin...is in need of your touch...
Come heal me...my breath is getting rough...
I need your support and your strong clutch...
Without you...to survive is getting tough....

I am a fallen leaf...
You're the wind I am waiting for...
The way you'll hold me deep...
I will feel like I am fine as I was before...
The way I was safe and sound in tree’s arms...


GAD Colony, Seoni M.P.