शुक्रवार, 14 मार्च 2014


नाकारा लोगों को किया जा रहा है पुरूस्कृत

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले बी.एल.ओ. को पुरूस्कृत करने की योजना पर सवालिया निशान लगने आरंभ हो गए हैं।
गौरतलब है कि गत दिवस राजीव गांधी मानस भवन में जिले के सभी बी.एल.ओ. को दो चरणों में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रशिक्षण दिया गया। स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास द्वारा सभी बी.एल.ओ. को महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं मतदान करने हेतु जागरूकता बढ़ाने तथा युवा मतदाताओं को जोड़ने संबंधी आवश्यक समझाईश एवं दिशा निर्देश दिये गये थे।
इस बैठक में कहा गया था कि बी.एल.ओ. द्वारा मतदाताओं की मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने वाले बी.एल.ओ. को पुरस्कृत किया जायेगा एवं सेक्टर अधिकारी को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जोड़ने वाले बी.एल.ओ. को प्रथम पुरस्कार हेतु राशि 3000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार हेतु राशि 2000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार हेतु 1000 रूपये से पुरूस्कृत किया जायेगा।
अधिक से अधिक महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने वाले बी.एल.ओ. को प्रथम पुरूस्कार हेतु राशि रूपये 3000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार हेतु राशि रूपये 2000 एवं तृतीय पुरूस्कार हेतु राशि रूपये 1000 से पुरूस्कृत किया जायेगा। अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने वाले बी.एल.ओ. को प्रथम पुरूस्कार हेतु राशि 3000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार हेतु राशि 2000 रूपये एवं तृतीय पुरूस्कार हेतु राशि 1000 रूपये से पुरूस्कृत किया जायेगा।
इसी प्रकार अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने वाले बी.एल.ओ. को प्रथम पुरूस्कार हेतु राशि रूपये 3000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार हेतु राशि रूपये 2000 एवं तृतीय पुरूस्कार हेतु राशि एक हजार रूपये से पुरूस्कृत किया जायेगा। अतः बी.एल.ओ. से कहा गया है कि अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करना सुनिश्चित करें।
एक कर्मचारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से कहा कि यह तो कर्तव्य निष्ठ कर्मचारी के साथ अन्याय है। जिस कर्मचारी ने पूरी निष्ठा के साथ पहले ही गांव-गांव, घर-घर जाकर मतदाताओं के नामों को जुड़वाया है उनके कार्य को नजर अंदाज कर अब अंतिम समय में जो नाकारा बीएलओ पहले सुसुप्तावस्था मे रहे और अब अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाताओं के नाम जुड़वाएंगे उन्हें पुरूस्कृत किया जाना न्यायोचित नहीं है।
गौरतलब है कि दिसंबर में मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान चलाया गया था। इसके उपरांत मतदाता दिवस पर भी यह अभियान चलाया गया था। कर्तव्यनिष्ठ बीएलओ के द्वारा इसी दौरान अपने-अपने क्षेत्रों के मतदाताओं के नाम जुड़वा दिए गए थे। कहा जा रहा है कि संभवतः अब वे ही मतदाता बचे होंगे, जिन क्षेत्रों में बीएलओ निष्क्रिय रहे हैं। अब निष्क्रिय बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा मतदाताओं के नाम जुड़वाकर प्रशासन से अपनी पीठ थपथपाए जाने की जुगत लगाएंगे।
एक अन्य कर्मचारी ने भी नाम उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि वस्तुतः होना यह चाहिए था कि अंतिम चरण में जिन बीएलओ द्वारा नाम ज्यादा संख्या में जुड़वाए गए हैं, उन्हें शोकॉज नोटिस दिया जाना चाहिए था कि पहले के चरणों में इन मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में क्यों नहीं जोड़ा गया।

ओमकार मरकाम होंगे मण्डला से कांग्रेस प्रत्याशी


ओमकार मरकाम होंगे मण्डला से कांग्रेस प्रत्याशी

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है। मण्डला संसदीय क्षेत्र से इस बार डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है।
आज जारी दूसरी सूची में मध्य प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं। इनमें मण्डला संसदीय क्षेत्र जिसमें सिवनी जिले का केवलारी और लखनादौन विधानसभा क्षेत्र आता है, से डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, होशंगाबाद से देवेंद्र पटेल एवं मुरैना से गोविंद सिंह को मैदान में उतारा गया है।
गौरतलब है कि सिवनी जिले की चारों विधानसभाओं से कांग्रेस ने सिवनी जिले के एक भी स्थानीय प्रत्याशी पर दांव नहीं लगाया है। इसके पहले पहली सूची में कांग्रेस ने लांजी विधायक हिना कांवरे को मैदान में उतारा और उसके बाद डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम पर दांव लगाया है। मण्डला से कांग्रेस प्रत्याशी श्री मरकाम करंजिया के बरनई निवासी हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान के फैसले का स्वागत किया है।

मण्डला से फग्गन, बालाघाट का नाम नहीं!

(रश्मि कुलश्रेष्ठ)

नई दिल्ली (साई)। भाजपा की तीसरी सूची आज जारी कर दी गई है। इस सूची में मण्डला से फग्गन सिंह कुलस्ते को भाजपा ने उतारा है। भाजपा की सूची में बालाघाट का नाम नही है।
आज जारी सूची में मुरैना से पूर्व मंत्री अनूप मिश्र, भिण्ड से भागीरथ प्रसाद, ग्वालियर से नरेंद्र तोमर, गुना से जयभान सिंह पवैया, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, दमोह से प्रहलाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्र, सीधी से श्रीमति रीति पाठक, शहडोल से दलपत सिंह परस्ते, जबलपुर से राकेश सिंह, छिंदवाड़ा से चंद्रभान ंिसह, होशंगा बाद से राव उदय प्रताप, विदिशा से सुषमा स्वराज को मैदान में उतारा गया है।
इसी तरह राजगढ़ से रोदमल नागर, देवास से मनोहर उठवाल, उज्जेन से चिंतामन मालवीय, रतलाम से दिलीप सिंह भूरिया, धार से सावित्री ठाकुर, इंदौर से सुमित्रा महाजन, खरगोन से सुभाष पटेल, खण्डवा से नंद कुमार सिंह चौहान एवं बैतूल से ज्योति धुर्वे को मैदान में उतारा है।
इस सूची में मण्डला से राज्य सभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को उतारा गया है किन्तु बालाघाट संसदीय क्षेत्र का नाम आधिकारिक सूची में नहीं होना आश्चर्यजनक ही माना जा रहा है।

सीलादेही में नहीं बंट रहा मुआवजा


सीलादेही में नहीं बंट रहा मुआवजा

पटवारी कहते हैं चैक मेडम के पास हैं!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सोयाबीन की क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा पाने के लिए सीलादेही में किसान पटवारी के चक्कर काट रहे हैं। किसान जब पटवारी के पास मुआवजा राशि के लिए जाते हैं तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि चैक तहसीलदार मेडम के पास हैं, वे जब इन पर हस्ताक्षर करेंगी तब ही उन्हें मुआवजा मिल पाएगा।
अनेक किसानों ने बताया कि हाल ही में खड़ी फसल पर हुई ओलावृष्टि के उपरांत सोयाबीन फसल की नुकसानी के मुआवजे की घोषणा से उनके चेहरों पर नूर वापस आ गया था। जब किसान मुआवजे के लिए राजस्व विभाग के पटवारी के पास जा रहे हैं तो उन्हें दो टूक जवाब मिल रहा है।
एक किसान ने बताया कि पटवारी ने उन्हें साफ कह दिया है कि चैक, तहसीलदार मेडम के पास हैं और वे अभी किसी जरूरी कार्य में व्यस्त हैं। तहसीलदार मेडम के जरूरी कार्य से फारिग होने के बाद ही धनादेश, तहसीलदार मेडम से लेकर किसानों को बांट दिए जाएंगे। इस संबंध में जब सीलादेही के पटवारी श्री धुर्वे से उनके मोबाईल नंबर 8889339641 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके नंबर पर लगातार घंटी जाती रही लेकिन उन्होंने काल अटैंड करना जरूरी नहीं समझा। किसानों ने जिला प्रशासन के ध्यानाकर्षण की अपेक्षा की है।

नाली निर्माण में नहीं पालिका का ध्यान!


नाली निर्माण में नहीं पालिका का ध्यान!

ध्यानचंद वार्ड की नाली निर्माण में लापरवाही

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी नगरपालिका परिषद के द्वारा इन दिनों नगर के विभिन्न वार्डाें में नाली निर्माण का कार्य कराया तो जा रहा है लेकिन इस निर्माण कार्य में न तो तकनीक का ही ध्यान रखा जा रहा है और न ही काम की गुणवत्ता का।
ऐसा ही कुछ मेजर ध्यानचंद वार्ड में चल रहे निर्माण कार्य में हो रहा है जिसकी शिकायत मेजर ध्यानचंद वार्ड के नागरिकों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से करते हुए कहा है कि मेजर ध्यानचंद वार्ड में संचालित खान कोचिंग के सामने हनफिया मस्ज़िद की ओर जाने वाले मार्ग पर जो पुलिया बनी है, वह जाम हो गई है जिसके कारण नाली का पानी बह नहीं पा रहा है।
यही नहीं, आसपास कुछ जगह अतिक्रमण भी है जिसे नगर पालिका परिषद के द्वारा हटाया नहीं गया है जिसके कारण नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। वार्डवासियों ने कहा है कि जो नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है।
वार्डवासियांे का कहना है कि अधिकारियों की देखरेख में उक्त निर्माण कार्य कराए जाने के साथ ही नाली निर्माण में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाए। इसके साथ ही रोड क्रॉसिंग पर बनी नाली के ऊपर पत्थरों के ऊपर से लेंटर ढाल देने के कारण जो पानी रूका हुआ है, उसे भी हटाये जाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

गुजरात में एक सीट से किस्मत आजमाएंगे मोदी: भाजपा


गुजरात में एक सीट से किस्मत आजमाएंगे मोदी: भाजपा

(जलपन पटेल)

अहमदाबाद (साई)। भाजपा की गुजरात इकाई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य की एक सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की, वहीं उत्तर प्रदेश में किसी दूसरी लोकसभा सीट से उनके मैदान में उतरने की संभावना को खारिज नहीं किया।
प्रदेश भाजपा महासचिव विजय रूपानी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मोदीजी गुजरात की एक सीट से चुनाव लड़ेंगे। रूपानी ने कहा कि राज्य के चार प्रमुख शहरों-अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा और सूरत में से किसी लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करने की पुरजोर मांग है। हमारे पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि उन्हें गुजरात से लड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा, पिछले चार दिन में हमारे रूराज्य भाजपा केरू संसदीय बोर्ड की बैठकें हुई हैं जिसमें यह तय किया गया कि मोदी गुजरात की एक सीट से मैदान में उतरेंगे। रूपानी ने कहा कि इस बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। जब पूछा गया कि क्या मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किस्मत आजमाएंगे तो भाजपा नेता ने कहा कि मुझे सीट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हमारा केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस बारे में फैसला लेगा।

चुनाव से पहले वास्तुशास्त्र की शरण में गए लालू

(नीलिमा सिंह)

पटना (साई)। बिहार की राजनीति के शिखर पर कभी रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने परिवार की खुशहाली और अगले चुनाव में अनुकूल परिणाम पाने के लिए वास्तुशास्त्र  की शरण ली है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसी के तहत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर वर्षों पूर्व निर्मित तालाब में मिट्टी डालकर उसे भरवाया जा रहा है. बिहार में 15 वर्षों तक राज करने वाले लालू के भाग्य के सितारे इन दिनों गर्दिश में देखे जा रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व चारा घोटाले मामले में लालू को जेल जाना पड़ा था. जमानत मिलने के बाद वे बाहर तो आ गए परंतु अपनी पार्टी को संभाल नहीं पाए. बिहार में राजद के 13 विधायक पार्टी से अलग हो गए, हालांकि बाद में नौ विधायक वापस फिर पार्टी में लौट आए.
इधर, लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उनके पूर्व भरोसेमंद और करीबी साथी पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. वैसे तालाब के भरे जाने के मसले पर लालू प्रसाद का परिवार खुलकर नहीं बोल रहा है. लालू प्रसाद की पुत्री और पाटलिपुत्र क्षेत्र से उम्मीदवार मीसा भारती कहती हैं कि उनको वास्तुशास्त्र पर विश्वास नहीं है, लेकिन लालू के पुत्र तेजस्वी यादव इस बात को स्वीकार करते हैं कि वास्तुशास्त्र के कारण इस तालाब को भरवाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही एक नया तालाब दूसरी तरफ बनवाया जाएगा. पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवासमें राबड़ी देवी के छठ करने के लिए वर्ष 2006 में एक तालाब का निर्माण करवाया गया था जहां छठ पर्व पर लालू का पूरा परिवार एकत्र होता था और राबड़ी सूर्य भगवान को अर्ध्यव देती थीं. इधर, राजद की एक नेता की मानें तो एक वास्तुशास्त्री के अनुसार तालाब के गलत दिशा में होने के कारण नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा था, जिससे परिवार में बाधाएं आ रही थी.

सहारा समूह प्रमुख सुब्रत राय सहारा की याचिका रद्द


सहारा समूह प्रमुख सुब्रत राय सहारा की याचिका रद्द

(एडविन अमान)

नई दिल्ली (साई)। सर्वाेच्च न्यायालय ने गुरुवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की याचिका रद्द कर दी। राय ने अदालत में इस आशय की याचिका दाखिल की थी कि वह देश से बाहर नहीं जाने का एक निजी बांड भर सकते हैं और इस बांड पर उन्हें जेल से रिहा किया जाए।
न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर की पीठ ने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी से पूछा कि क्या निवेशकों के पैसे वापस करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास बकाया 19,000 करोड़ रुपये जमा करने का वह कोई प्रस्ताव लाए हैं।
जेठमलानी ने जब कहा कि बकाया राशि के भुगतान के एक हिस्से के तौर पर राय 2,500 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए तैयार हैं, तो अदालत ने यह पेशकश ठुकरा दी। सहारा समूह ने पहले भी इस प्रकार का प्रस्ताव रखा था और अदालत ने अस्वीकार्य बताते हुए उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

बंद कमरे में केजरीवाल भी बोले, ‘नमो-नमो‘


बंद कमरे में केजरीवाल भी बोले, ‘नमो-नमो

(मोदस्सिर कादरी)

नई दिल्ली (साई)। बंद कमरे में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अब नरेंद्र मोदी को ही बेहतर प्रधानमंत्री के रूप में देखने लगे हैं। मुंबई में उद्योगपतियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि अगर मेरे ऊपर बंदूक तानकर पूछेंगे तो मैं मोदी को ही चुनूंगा।उनसे पूछा गया था कि वे मायावती और मोदी में से एक को प्रधानमंत्री चुनना हो तो किसे चुनेंगे? हालांकि, इस बात का खुलासा होने के बाद अब वे इससे साफ इन्कार कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के बेहतर प्रधानमंत्री होने की केजरीवाल की स्वीकारोक्ति बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उद्यमियों के साथ बातचीत के दौरान आई। एक आर्थिक समाचारपत्र के साथ बातचीत में अंबुजा सीमेंट के पूर्व प्रबंध निदेशक अनिल सिंघवी ने बताया कि बैठक के दौरान केजरीवाल बार-बार कह रहे थे कि इस चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में उनसे पूछा गया कि अगर मोदी और मायावती में किसी एक को प्रधानमंत्री चुनना हो तो वे किसे चुनेंगे?
पहले तो बोले, इनमें से किसी को नहीं चुनेंगे। लेकिन जब बार-बार इस सवाल पर जोर दिया गया और कहा गया कि आखिरकार देश को एक प्रधानमंत्री तो चाहिए होगा, तब उन्होंने मोदी का नाम लिया। लेकिन यह बातचीत सार्वजनिक होने के बाद केजरीवाल ने इससे साफ इन्कार कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर उल्टा मीडिया पर ही इल्जाम लगा दिया। उन्होंने कहा, ‘कुछ चौनल मोदी के पक्ष में जाने वाली खबरों के लिए इतने व्याकुल क्यों हैं? मोदी के पक्ष में काल्पनिक कहानियां गढ़ी जा रही हैं। ऐसा तो मोदी को वोट नहीं मिलने वाला।इसी तरह उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों पर चल रहा है कि मोदी और मायावती के बीच मैं मोदी को पसंद करूंगा। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा।

केजरीवाल व समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


केजरीवाल व समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविन्द केजरीवाल ने अपने मुंबई दौरे के समय हुई अफरा-तफरी एवं तोड़फोड़ को लेकर मुंबई में एफआईआर दर्ज किया गया है. केजरीवाल पर हुड़दंग और अव्यवस्था फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज हुआ है.
अरविंद केजरीवाल के महाराष्ट्र में लोकसभा अभियान शुरु करने के एक दिन बाद, मुंबई पुलिस ने आज आप नेता और उनके समर्थकों के खिलाफ यहां घरेलू हवाई अड्डे के बाहर गैरकानूनी जमावड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज किया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘केजरीवाल के दिल्ली से आने के बाद वह और उनके समर्थक हवाई अड्डे के बाहर एकत्रित हुए थे. यह जमावड़ा पुलिस द्वारा जारी किये गये इस आदेश का उल्लंघन है कि पुलिस की अनुमति के बगैर किसी स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते.पुलिस ने कहा कि केजरीवाल और उनके समर्थकों पर भादंसं की धारा 188 रूलोक सेवक के आदेश की अवहेलनारू और धारा 143 (गैरकानूनी जमावड़ा) के अलावा बंबई पुलिस अधिनियम तथा मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि दर्ज किये गये इस मामले पर एक रिपोर्ट चुनाव आयोग के कार्यालय में भेजी जाएगी क्योंकि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू है.
बडी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने कल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के हवाई अडडे से बाहर आते वक्त और आटोरिक्शा से उपनगर अंधेरी जाते वक्त उनका स्वागत किया था.  केजरीवाल अंधेरी से चर्चगेट स्टेशन तक लोकल ट्रेन में सवार होकर गये जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

दिल्ली गैंगरेप मामला: हाई कोर्ट ने बरकरार रखी चारों आरोपियों की मौत की सजा


दिल्ली गैंगरेप मामला: हाई कोर्ट ने बरकरार रखी चारों आरोपियों की मौत की सजा

(सोनाली खरे)

नई दिल्ली (साई)। 16 दिसंबर 2012 को दिल्लीर में हुए दामिनी गैंगरेप मामले में दिल्लीु हाई कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी है। दोषियों पवन, अक्षय, मुकेश सिंह और विनय शर्मा ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्लीय हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसे गुरुवार को खारिज कर दिया गया।
दूसरी तरफ, कोर्ट के इस फैसले के बाद दोषियों के वकील ने कहा कि अब वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह ने कहा, ‘हम हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। हाई कोर्ट ने दबाव में यह फैसला दिया है। जब निचली अदालत में फैसला आया था तब भी विधानसभा चुनाव होने थे और अब लोकसभा चुनाव होने हैं।
उधर, हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता की मां ने संतोष जताया और कहा कि उन्हें  हाई कोर्ट से इसी फैसले की उम्मीद थी। उन्होंीने कहा, मेरी बेटी को पूरा न्याय तभी मिलेगा, जब दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा। वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि हाई कोर्ट ने मौत की सजा को बरकरार रखा है। आशा है कि यह फैसला इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों के बीच डर पैदा करने का काम करेगा।

राज बब्बर गाजियाबाद, नगमा को मेरठ से कांग्रेस प्रत्याशी


राज बब्बर गाजियाबाद, नगमा को मेरठ से कांग्रेस प्रत्याशी

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 71 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. रेलगेट मामले की जद में आने के बाद भी पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का चंडीगढ़ से टिकट बरकरार रखा गया है. रेलगेटकी वजह से ही पवन बंसल को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
इन 71 उम्मीदवारों में से 11 महिलाएं हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ से चुनाव लड़ेंगी. वहीं फिरोजाबाद से सांसद और बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर को गाजियाबाद से उतारकर पार्टी ने बड़ा प्रयोग किया है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा को पार्टी ने मेरठ से चुनाव मैदान में उतारा है. गौतम बुद्ध नगर से रमेश चंद्र तोमर चुनाव लड़ेंगे.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार विरोधी माहौल में पार्टी ने कॉमनवेल्थ घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी का टिकट काट दिया है. तिरुअनंतपुरम से शशि थरूर को टिकट मिलने की खबर है. मुरादाबाद से सांसद अजहरुद्दीन को निराशा हाथ लगी है. उनका टिकट काट लिया गया है. पार्टी ने उनकी जगह बेगम नूरबानो को उम्मीदवार बनाया है. बेगम नूरबानो रामपुर से बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी को हराकर सांसद रही हैं. उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से मुकेश श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया गया है. राजस्थान के झुंझुनू से शीशराम ओला की पत्नी राजबाला ओला को टिकट मिल गया है. ओडिशा के मयूरभंज से श्याम सुंदर, झारखंड के कोडरमा से नजरूल हसन हाशमी और गिरिडीह से उमेश चंद्र मेहता को टिकट मिला है.

नीलेकणी ने दिया यूआईएआई से त्यागपत्र
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नंदन नीलेकणी ने गुरुवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईएआई) के अध्युक्ष पद से इस्तीपफा दे दिया। नीलेकणी को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्टई में बंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से उम्मीपदवार बनाया था। कांग्रेस की सीट पर उम्मीएदवार बनाए जाने के अगले दिन वे औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए थे।  

चुनाव व्यय की निगरानी के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग आज


चुनाव व्यय की निगरानी के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग आज

(राजेश शर्मा)

भोपाल (साई)। प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव व्यय पर निगरानी रखने और उम्मीदवारों के बैंक खाते के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग 14 मार्च को प्रातः 10.30 बजे रखी गई है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव व्यय निगरानी को लेकर दिये गये निर्देशों से जिलों को अवगत कराया जायेगा। बैठक में बैंक और पोस्ट ऑफिस में उम्मीदवार द्वारा खाता खोलने और उनके संचालन, उम्मीदवारों को चेक बुक प्रदान किये जाने पर चर्चा की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने संदेहास्पद ट्रांजेक्शन्स की सूची उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश भी दिये हैं।
लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया डी.के. श्रीवास्तव को बैंकों से संबंधित कार्यों के लिए राज्य स्तरीय नोडल ऑफिसर बनाया गया है। बैंक मैनेजर श्रीवास्तव चुनाव के दौरान बैंक अधिकारियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानी एवं प्रक्रिया के बारे में भी बैठक में जानकारी देंगे। न� & � #� �� धार से भोपाल आ जायेंगे।
दूसरी टीम 14 मार्च को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अवर सचिव संदीप सक्सेना के नेतृत्व में विदिशा, रायसेन और सीहोर का दौरा करेगी। इस टीम में योजना आयोग में शोध अधिकारी सुश्री अनुराधा बटाना तथा डी.ए.सी. के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एम.एन.सिंह शामिल होंगे। टीम 14 मार्च को सुबह 7.30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से विदिशा रवाना होगी। टीम रात्रि विश्राम भोपाल में करेगी। टीम के सदस्य 15 मार्च को भोपाल से छिन्दवाड़ा जायेंगे। वे अपरान्ह में भोपाल लौट आयेंगे।
तीसरी टीम ग्रामीण विकास मंत्रालय में मनरेगा डायरेक्टर सत्यप्रकाश वशिष्ठ के नेतृत्व में 14 मार्च को टीकमगढ़ और छतरपुर का दौरा करेंगी। टीम में सी.डब्ल्यू.सी. डायरेक्टर मनोज तिवारी और व्यय विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर बी.एल. मीणा भी शामिल होंगे। टीम 14 मार्च को सुबह 7.30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से टीकमगढ़ जायेगी। वहाँ से टीम के सदस्य छतरपुर जायेंगे। वे रात्रि विश्राम छतरपुर में करेंगे। दल के सदस्य 15 मार्च को छतरपुर से अशोकनगर जायेंगे। वे अपरान्ह में भोपाल लौट आयेंगे।

सिवनी से परहेज करेगा अध्ययन दल!


सिवनी से परहेज करेगा अध्ययन दल!

आज केंद्रीय अध्ययन दल आएगा छिंदवाड़ा

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)।  प्रदेश में ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने नौ सदस्यीय केन्द्रीय अध्ययन दल आज भोपाल आया। दल के सदस्यों ने आज मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। दल द्वारा 15 मार्च को मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा से चर्चा की जाएगी। यह दल महाकौशल में सिर्फ छिंदवाड़ा जिले का दौरा कर लौट जाएगा।
दल की तीन टीम 14 और 15 मार्च को जिलों का दौरा कर वहाँ फसलों को हुए नुकसान का आकलन करेंगी। पहली टीम भारत शासन में संयुक्त सचिव संजय लोहिया के नेतृत्व में 14 मार्च को आगर-मालवा, उज्जैन और इंदौर का दौरा करेगी। इस दल में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के िडप्टी कमिश्नर डॉ. आर.जी. बम्बल और पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय में सहायक सलाहकार सलीम हैदर भी होंगे। टीम सुबह 7.30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से देवास रवाना होगी। दल के सदस्य रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे। दूसरे दिन 15 मार्च को यह टीम सुबह 7.30 बजे इंदौर से धार जायेगी। दल के सदस्य अपरान्ह में धार से भोपाल आ जायेंगे।
दूसरी टीम 14 मार्च को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अवर सचिव संदीप सक्सेना के नेतृत्व में विदिशा, रायसेन और सीहोर का दौरा करेगी। इस टीम में योजना आयोग में शोध अधिकारी सुश्री अनुराधा बटाना तथा डी.ए.सी. के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एम.एन.सिंह शामिल होंगे। टीम 14 मार्च को सुबह 7.30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से विदिशा रवाना होगी। टीम रात्रि विश्राम भोपाल में करेगी। टीम के सदस्य 15 मार्च को भोपाल से छिन्दवाड़ा जायेंगे। वे अपरान्ह में भोपाल लौट आयेंगे।
तीसरी टीम ग्रामीण विकास मंत्रालय में मनरेगा डायरेक्टर सत्यप्रकाश वशिष्ठ के नेतृत्व में 14 मार्च को टीकमगढ़ और छतरपुर का दौरा करेंगी। टीम में सी.डब्ल्यू.सी. डायरेक्टर मनोज तिवारी और व्यय विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर बी.एल. मीणा भी शामिल होंगे। टीम 14 मार्च को सुबह 7.30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से टीकमगढ़ जायेगी। वहाँ से टीम के सदस्य छतरपुर जायेंगे। वे रात्रि विश्राम छतरपुर में करेंगे। दल के सदस्य 15 मार्च को छतरपुर से अशोकनगर जायेंगे। वे अपरान्ह में भोपाल लौट आयेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति के भ्रामक विज्ञापन से सावधान


ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति के भ्रामक विज्ञापन से सावधान

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। एक समाचार-पत्र के भोपाल संस्करण में 26 फरवरी को पृष्ठ क्रमांक 6 कॉलम 6 पर ग्रामीण विकास संस्थान भारत सरकार के नाम से विभिन्न पदों पर नियुक्ति संबंधी विज्ञापन का प्रकाशन हुआ है। भारत सरकार द्वारा डी.ए.व्ही.पी. के माध्यम से ही रिक्त पदों की भर्ती संबंधी विज्ञापन प्रकाशित किये जाते हैं, जबकि यह विज्ञापन ग्रामीण विकास संस्थान (रूरल डेव्हलपमेंट आर्गेनाइजेशन) के नाम से निजी तौर पर प्रकाशित हुआ है।
नियुक्तियों संबंधी उक्त भ्रामक विज्ञापन से प्रथम दृष्ट्या यह परिलक्षित होता है कि भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इस विज्ञापन में लेखा सहायक के 231 पद, ग्रामीण आवास सहायक के 330 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 450 पद और पंचायत रोजगार सेवक के 2250 पद की भर्ती किया जाना दर्शाया गया है। विज्ञापन में सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग के आवेदकों से 380 रुपये और अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति, महिलाओं तथा निरूशक्तजन से आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का बैंक ड्राफ्ट रूरल डेव्हलपमेंट आर्गनाइजेशन के फेवर में देय होगा चाहा गया है। यह बैंक ड्राफ्ट 32 बी-लेक टेम्पल रोड, कोलकाता 700029 के पते पर भेजने को कहा गया है।
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इच्छुक आवेदकों को चाहिये कि वे इस भ्रामक विज्ञापन के संबंध में सभी तथ्यों की समुचित जाँच-पड़ताल के पश्चात ही आवेदन करें।

मनमाना कार्य चल रहा पेंच पार्क में!


मनमाना कार्य चल रहा पेंच पार्क में!

देर रात तक पार्क में विचरण करते हैं वनकर्मियों के परिजन

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। पेंच नेशनल पार्क में अनियमितताओं और नियम विरूद्ध कार्य होने की खबरें प्रकाश में आ रही हैं। बताया जाता है कि न तो निर्माण कार्य में रेत ही सलीके की उपयोग हो रही है, न ही पुताई और बिजली के सामानों का ही भुगतान किया गया है, और तो और पार्क के नियमों को बलाए ताक पर रखकर वन कर्मियों के परिजन और उनके परिचित, शाम ढलने के बाद देर रात तक पार्क के अंदर भ्रमण करते रहते हैं।
पेंच नेशनल पार्क के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पेंच नेशनल पार्क और वन विभाग में पदस्थ कर्मियों के परिजन, अपने परिचित मित्रों के साथ निषिद्ध समय में भी पार्क के अंदर भ्रमण करते रहते हैं। इन लोगों पर कार्यवाही इसलिए नहीं हो पाती है क्योंकि सैंया भए कोतवाल, अब डर काहे काकी तर्ज पर ये भ्रमण करते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के रिश्तेदारों पर कार्यवाही करे तो करे कौन?
सूत्रों ने आगे बताया कि पार्क के अंदर हुए निर्माण कार्य में पुताई और विद्युत कार्य के देयकों पर भी जनवरी में हस्ताक्षर होने के बाद अब तक भुगतान नहीं किया गया है। माल सप्लाई करने वाले और पुताई करने वाले, आज भी चक्कर ही काट रहे हैं। सूत्रों ने आगे कहा कि इन निर्माण कार्यों में रेत को रेत खदान से न लेकर पार्क के अंदर ही अवैध रूप से उत्खनित करवाया गया है।
सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि पार्क के अंदर होने वाले निर्माण कार्य हेतु पार्क के अंदर ही निवासरत मजदूरों से कार्य करवाए जाने के बजाए, जेसीबी मशीन से तालाब और सड़क निर्माण का कार्य करवाया गया है।