गुरुवार, 27 मार्च 2014

औचक निरीक्षण में बीआरसी को बंद मिला कुड़ोपार स्कूल

औचक निरीक्षण में बीआरसी को बंद मिला कुड़ोपार स्कूल

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। कुछ स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं तो कुछ स्कूलों में शीघ्र ही परीक्षाएं होने वाली हैं, लेकिन अब भी बहुत सारे ऐसे शासकीय स्कूल हैं जहां के शिक्षक लापरवाही बरतते हुए स्कूलों की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं जिनमें से बरघाट विकासखंड के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला कुड़ोपार भी शामिल है।
यहां गत दिवस बरघाट बीआरसी ने दोपहर के समय औचक निरीक्षण किया तो उक्त दोनों शालाएं बंद पाई गईं। इस पर बरघाट बीआरसी ने उक्त दोनों शालाओं के प्रधान पाठक द्वारा निर्धारित समय के पूर्व शाला बंद करने का स्पष्टीकरण प्रमाण सहित प्रस्तुत करने का पत्र जारी किया है।

इस दौरान कुड़ोपार माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक तामसिंह ठाकुर सहित अध्यापक विलासराव चखोले एवं विनोद कुमार गजभिये व प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक जितेंद्र कुमार शरणागत व सहायक अध्यापक चूरामन तेकाम एवं देवचंद भालेकर भी अनुपस्थित थे। इन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: