गुरुवार, 6 मार्च 2014

पीएफ जमाओं पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दर


(एडविन अमान)
नई दिल्ली (साई)। सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की भविष्य निधि जमाओं पर वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक अंशधारक हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ ट्रस्टी के मौजूदा वित्त वर्ष में अंशधारकों को 8.75 प्रतिशत की दर से ब्याज देने के फैसले पर सहमति जताई है. ईपीएफओ की शीर्ष निर्णायक संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने 13 जनवरी को हुई बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत करने का फैसला किया था.
साल 2012-13 में यह ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी. बोर्ड के अध्यक्ष श्रममंत्री हैं. अधिकारी ने कहा कि सीबीटी के फैसले को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेज गया था. वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद ब्याज राशि अंशधारकों के खाते में चली जाएगी. ईपीएफओ को 2013-14 में अनुमानित 25,048.55 करोड़ रुपये की आय हुई थी.

कोई टिप्पणी नहीं: