रविवार, 21 अप्रैल 2013

अबोध बच्ची से रेप: पावर प्लांट अनिश्चित काल के लिए बंद!


अबोध बच्ची से रेप: पावर प्लांट अनिश्चित काल के लिए बंद!

(संजीव प्रताप सिंह)

सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में देश के मशहूर उद्योगपति गौतम थापर के स्वामित्व वाले अवंथा समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड के कथित कर्मचारी फिरोज खान द्वारा क्षेत्र की एक चार वर्षीय बाला के साथ किए गए योनाचार के विरोध में समूचा घंसौर सुलग चुका है। इससे भयाक्रांत प्लांट के कर्मचारी और ठेकेदारों ने रविवार को प्लांट से पर्याप्त दूरी बनाकर रखी। कहा जा रहा है कि पावर प्लांट का काम अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्लांट घंसौर में हालात काफी उत्तेजक हैं। लोग छोटी सी बच्ची के साथ हुए बलात्कार के चलते काफी आक्रोशित हैं। वहीं प्लांट के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑॅफ इंडिया को बताया कि पावर प्लांट के कर्मचारी और ठेकेदार इस घटना से काफी डरे हुए हैं।
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को आगे बताया कि हालात देखकर प्लांट प्रबंधन द्वारा आगामी कुछ दिनों के लिए पावर प्लांट में कामकाज स्थगित रखने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर अधिकृत तौर पर इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्लांट प्रबंधन की ओर से नहीं मिल सकी है।
जिला प्रशासन के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि संवेदनशील जिला कलेक्टर भरत यादव स्वयं उक्त बच्ची का हाल जानने नागपुर के केयर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से विचार विमर्श किया। जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों से बच्ची के इलाज के लिए हर संभव कोशिश करने की बात भी कही गई।

गुडिया के समर्थन में उबल रही दिल्ली


गुडिया के समर्थन में उबल रही दिल्ली

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली (साई)। दिल्ली में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। आईटीओ के पास पुलिस मुख्यालय के सामने अनेक लोगों ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को हटाये जाने की मांग को लेकर धरना दिया। प्रदर्शनकारी जांच में देरी के लिए दोषी दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग भी कर रहे थे।
इन पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सामने आज सवेरे से ही प्रदर्शनकारी जमे हुए हैं। वे दोषी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अस्पताल के प्रमुख प्रवेश द्वार पर कड़ी चौकसी बरत रही है, जिससे मरीज और एम्बुलेंस को आने-जाने में सुविधा हो।
अस्पताल के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० डी के शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्ची पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्ची कैजुअल रिकवरी शो कर रही है और कल रात वो भलीभांति सोई है। इस समय पर बच्ची के सभी वायटल पैरामीटर्स स्टेबल हैं। उसका केलोस्टमी फंक्शनिंग है। वो कॉन्शियस है, अलर्ट है तथा अपने पेरेन्ट्स, नर्सेस और डॉक्टर्स से बातचीत कर रही है। अभी उसे हल्का बुखार है जिसमें कि धीरे धीरे इम्प्रूवमेंट हो रही है। इस समय पर यह कहा जा सकता है कि उसकी लाइफ को कोई भी डेंजर नहीं है।
उधर, मध्य प्रदेश में पुलिस ने सिवनी जिले से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो से संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के घंसौर थाना क्षेत्र में मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा चार वर्ष की बच्ची के दुष्कर्म मामले के एक आरोपी राकेश चौधरी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि इस मामले के दूसरे आरोपी बिहार का रहने वाला फिरोज खान को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस टीम भेजी गई है। पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए विमान से कल नागपुर भेजा गया था।
दिल्ली में एक मासूम बालिका के साथ हुए योनाचार के उपरांत देश उबल पड़ा, तब कहीं जाकर देश के प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को चिंता सताने लगी है। प्रधानमंत्री ने देश में महिलाओं की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की है। पिछले वर्ष दिसम्बर में दिल्ली में हुएसामूहिक दुष्कर्म तथा हाल में एक मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि इन घटनाओं से सबक लेते हुए मनोविकृतियों को दूर करने के लिए समाज में सामूहिक रूप से प्रयास करने चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें एक देश के रूप में बेहतर काम करने होंगे। ऐसे मामले पिछले वर्ष दिसम्बर में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद हमारे सामने आये। छोटी बच्ची के साथ हुई इस वीभत्स घटना से अब यह जरूरी हो गया है कि समाज से इस मनोविकृति को दूर करने के लिए हम सामूहिक रूप से काम करें।
आज नई दिल्ली में आठवें सिविल सेवा दिवस के उद्घाटन भाषण में डॉ० मनमोहनसिंह ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों से प्रभावकारी ढंग से निपटने के लिए सरकार ने तेजी से पहल की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की है। देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए डॉ० सिंह ने सभी क्षेत्रों में निवेश की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि देश कठिन आर्थिक दौर से उबर सके।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने औद्योगिक और आधारभूत परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति के गठन में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। समिति ने इस दिशा में बेहतर काम किया है लेकिन अभी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है, खासकर उद्यमियों और निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में। आपदा प्रबंधन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आपदा के समय जानमाल की सुरक्षा के लिए बेहतर तौर-तरीके अपनाने और उन्हें लोगों तक व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए काम करने होंगे।
वहीं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के दिल्ली ब्यूरो से मणिका सोनल ने बताया कि ईस्ट दिल्ली के गांधी नगर में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी के खिलाफ दिल्ली में दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। एम्स के बाहर और आईटीओ पर दिल्ली पुलिस के हेडक्वॉर्टर के बाहर कुछ लोग धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है। दूसरी तरह इस घटना का आरोपी मनोज कई सनसनीखेज खुलासे कर रहा है।
पांच बजे तक दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग पूरी नहीं हुई और इसके बाद बिना पुलिस हेटक्वार्टर के सामने बैठे प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय इसकी अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रदर्शनकारियों से अपील की है हर हाल में प्रदर्शन कोशांतिपूर्ण बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि जहां कङी भी पुलिस हमें रोकेगी, वहीं रुक जाना है। पुलिस के घेरे को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने के बदले सारे प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर बैठ जाएं।
मौके पर मौजूद साई न्यूज संवाददाता आकाश कुमार के अनुसार दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों तक दिल्ली पुलिस अनोखे अंदाज में पहुंची। दिल्ली पुलिस की तरफ से रविवार को चिट्ठियां बांटी गई। इन चिट्ठिठों में यह बताया गया था कि कोई कार्रवाई न करने का आरोप गलत है। इसमें पुलिस द्वारा की गई कार्रवाइयों का ब्योरा देते हुए बताया गया था कि पुलिस ने समुचित कार्रवाई की है।
वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों की पीएम हाउस की ओर मार्च की धमकी को देखते हुए प्रधानमंत्री आवासा 7 रेसकोर्स रोड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां बड़ी संख्या में आरएएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस हेडक्वॉर्टर के सामने प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सरकार को 5 बजे तक का अल्टिमेटम देते हुए कहा है कि उससे पहले दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पद से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा है कि अगर उससे पहले सरकार इस फैसले का ऐलान नहीं करती है कि प्रधानमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने उन्हें रोका तो जो होगा देखा जाएगा। इस बीच आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पहले ही पीएम आवास पहुंच गए जिन्हें थोड़े हंगामे के बाद पुलिस वहां से हटा ले गई।
दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को हटाने की प्रदर्शनकारियों की मांग को उस समय काफी मजबूती मिली जब कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने भी यही मांग कर दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने रविवार को यह मांग की। उन्होंने कहा कि यह माग गलत नहीं है। मैं पहले से ही इसकी मांग कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर की घटना के बाद ही मैंने कहा था कि उन्हें पुलिस कमिश्नर पद से हटाया जाना चाहिए। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि यह सिर्फ हमारी मांग नहीं है। पूरी दिल्ली यह मांग कर रही है कि पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को आज शाम 5 बजे तक का समय दिया है। तब तक इस फैसले का ऐलान कर दे।
रेप के आरोपी का चेहरा क्यों छिपाती है पुलिस? रेप के आरोपी का चेहरा आखिर क्यों छिपाया जाता है? बच्ची से रेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे के साथ-साथ रेप के आरोपियों को भी बेनकाब करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के हेडक्वॉर्टर पर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बच्ची से रेप के आरोपी मनोज का चेहरा नहीं छिपाना चाहिए। उसे बिना नकाब के सबके सामने लाकर मिसाल पेश करनी चाहिए।
एम्स में मौजूद साई संवाददाता राहुल डब्बास ने बताया कि एम्स के डॉक्टरों ने बच्ची का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची की जान को कोई खतरा नहीं है। उसे हल्का बुखार जरूर है, लेकिन वह परिजनों और डॉक्टरों से बात कर रही है और खाना भी मांग रही है। एम्स के डॉक्टर डीके शर्मा ने बताया, कि बच्ची के कमर के निचले के जख्मों की ड्रेसिंग की गई है। उसकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह शनिवार रात को ठीक से सोई भी है। बच्ची के सभी पैरामीटर नॉर्मल हैं। वह अपने परिजनों और डॉक्टरों से बात कर पा रही है। उसे हल्का बुखार है। इसमें हल्का-हल्का सुधार हो रहा है। उसके जीवन को कोई खतरा नहीं है। एम्स के अनुभवी डॉक्टरों की टीम डॉक्टर संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में बच्ची की निगरानी कर रही है। उसके शरीर में इन्फेक्शन कम हो रहा है। उसने खाने की मांग की है। डॉक्टर जो पूछ रहे हैं वह उसका जवाब दे रही है। अगले दो हफ्तों में उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दी जा सकती है।
पांच साल की इस बच्ची के साथ गैंगरेप की आशंका भी जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मनोज ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ इस दरिंदगी में एक और युवक भी शामिल था। इस युवक का नाम प्रदीप बताया जा रहा है। उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम बिहार भेजी गई है। दिल्ली पुलिस मनोज से पूछताछ के साथ-साथ उसके सामान की भी जांच कर रही हैं। पुलिस ने जब मनोज के मोबाइल की जांच की तो उसमें कई अश्लील क्लिप्स भी मिलीं। जानकारी के मुताबिक मनोज ने पूछताछ में बताया कि 15 अप्रैल को उसने बच्ची से रेप करने से पहले अपने दोस्त के साथ अश्लील फिल्में देखी थीं। इसके बाद दोनों ने शराब पी और बच्ची से रेप किया। रेप के बाद वे घर बंद कर भाग गए। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस मनोज पर गैंगरेप की धाराएं भी लगा रही है।
दिल्ली में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी की हदें पार करने वाला मनोज आदतन अपराधी है। उसने यह दरिंदगी पहली बार नहीं की है। उसके बारे में एक चौंकाने वाली सच्चाई यह भी है कि शादी से पहले उसने अपनी पत्नी से भी रेप किया था। मनोज की साली की पिछले दिनों रेप के बाद हत्या हुई थी। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसमें भी तो उसका हाथ नहीं है।
बिहार में मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के भरथुआ के रहने वाले मनोज को उसके गांव वाले अपराधी प्रवृत्ति का बता रहे हैं। उसके गांववालों का यहां तक कहना है कि मनोज ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। दरअसल यह प्रेम विवाह जैसा कुछ नहीं था, उसने उस लड़की से पहले दुराचार किया था। लड़की के घरवालों वालों के दबाव और पंचायत के फरमान के बाद वह शादी के लिए राजी हुआ था।
हालांकि उसकी पत्नी अब पूरी तरह से उसके समर्थन में उतर आई है। उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति को फंसाया जा रहा है। वह ऐसा काम नहीं कर सकते। किसी दबाव में उन्होंने गुनाह को कबूला है। उधर, मनोज के गांववालों में उसके खिलाफ भारी आक्रोश है। गांव ने उसके परिवार का बहिष्कार करने का फैसला किया है। मनोज व उसके परिवार के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली में रेप की खबर के बाद से मुजफ्फरपुर के भरथुआ गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं। मनोज की हरकतों से शर्मसार उसके गांव वालों ने उसे फांसी देने की मांग की है।

फिर शर्मसार दिल्ली 8 लोगों ने किया गेंग रेप


फिर शर्मसार दिल्ली 8 लोगों ने किया गेंग रेप

(राहुल अग्रवाल)

नई दिल्ली (साई)। अभी दिल्ली में गुडिया के रेप का मामला ठण्डा भी नहीं हुआ कि एक नए गेंग रेप की आहट सुनाई पड़ने लगी है। दिल्ली में 13 साल की एक लड़की को अगवा कर आठ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की की मां का आरोप है कि ईस्ट दिल्ली की फर्श बाजार पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आरोप है कि जांच अधिकारी ने उनसे कहा कि हम तुम्हें कुछ रुपये दे देते हैं। इन चक्करों में मत पड़ो और लड़की की कहीं शादी कर दो। पीड़ित लड़की ने शुक्रवार को 100 नंबर पर फोन करके यह सारी घटना बताई और शनिवार को उसने 50 से अधिक टैबलेट खाकर सूइसाइड की कोशिश की।
लड़की को डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। लड़की के पिता की भी दिमागी हालत ठीक नहीं है। उनका इलाज चल रहा है। लड़की ने अपने पिता के हाई डोज वाली टेबलेट खाकर जान देने की कोशिश की। पीड़ित लड़की करीबी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पिछले महीने 15 मार्च की सुबह करीब 10 बजे के करीब से ही उनकी बेटी का घर से ऑटो में अपहरण कर लिया गया था। उसके साथ उसका छोटा भाई भी था। वह उसी शाम फर्श बाजार थाने में रपट दर्ज कराने गई, मगर उसे थाने से भगा दिया गया। 16 मार्च को बदमाशों ने उसके भाई को छोड़ दिया। 16 मार्च को वह अपने बेटे को लेकर फिर थाने पहुंची। काफी गिड़गिड़ाने के बाद किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया।
सूत्रों ने आगे बताया कि 23 मार्च की रात किसी तरह बच्ची बदमाशों के चंगुल से भाग निकली। उसने किसी का मोबाइल लेकर मां को फोन करके बताया कि उसे खेकड़ा ले जाकर उसके साथ 8 लोगों ने गैंगरेप किया। 24 मार्च की दोपहर तक लड़की घर पहुंची। मां का आरोप है कि उन्होंने फर्श बाजार थाने में दो बार फोन करके बताया कि बच्ची घर आ गई है और उसके साथ बहुत ही गंदा काम हुआ है। मगर थाने से कोई भी उनके घर नहीं पहुंचा। 25 मार्च की सुबह महिला बेटी को लेकर फर्श बाजार थाने पहुंची, लेकिन आईओ उनसे नहीं मिला। 26 मार्च को फिर वह थाने पहुंची। वहां पुलिस से उन्होंने बोला कि अगर आप कुछ नहीं करोगे तो हम लोग कोर्ट में जाएंगे।
आरोप है कि तब एसआई ने बच्ची की मां से कहा कि हम तुम्हें कुछ रुपये दे देते हैं। इसकी शादी करा दो कहां बेइज्जती कराती फिरोगी। थाने से कुछ न होता देख बच्ची की मां 9 अप्रैल को कड़कड़डूमा कोर्ट का रूख किया। वहां से पुलिस को कार्रवाई की बात कही गई। 12 अप्रैल को पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया और 13 अप्रैल को उसके 164 के बयान लिए गए। इस मामले में ईस्ट दिल्ली के डीसीपी प्रभाकर का कहना है कि इस मामले में आठ आरोपियों में से चार लड़की के जानकार हैं। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को लड़की को किडनैप कर उसे लोनी के एक कमरे में रखा गया। वहां उसके साथ आठ लोगों द्वारा सेक्सुअल असाल्ट किया गया। इनमें से लोनी के रहने वाले दीपक (21), रंजीत (20) और अमित (21) को गिर?तार कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

सालों बाद पीसीसी में पड़ेंगे नाथ के कदम!


सालों बाद पीसीसी में पड़ेंगे नाथ के कदम!

(राजेश शर्मा)

भोपाल (साई)। कभी राजा दिग्विजय सिंह के कांधे पर बंदूक रखकर प्रदेश में अपनी हुकूमत चलाने वाले केंद्रीय मंत्री कमल नाथ सालों बाद 25 अप्रेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शिवाजी नगर स्थित कार्यालय पहुंच सकते हैं। इसके पहले वे सुरेश पचौरी के अध्यक्ष रहते हुए पिछले विधानसभा चुनावों के पूर्व यहां आए थे।
प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के कार्यकाल में श्री नाथ 25 अप्रैल को पीसीसी पहुंचेंगे। वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल की बजाय धार के मोहनखेड़ा में प्रदेश के दिग्गजों के बीच रहेंगे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी भी लंबे समय बाद पीसीसी पहुचेंगे। दिग्गजों और प्रदेश कांग्रेस के बीच लंबे समय से बनी यह दूरी मिटाने का काम पार्टी के राष्टड्ढ्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा करने जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि श्री नाथ पिछली बार श्री भूरिया को कार्यभार ग्रहण कराने 15 अप्रैल 2011 को भोपाल आए थे, लेकिन उस समय भी वे पीसीसी नहीं पहुंच सके थे। अचानक कोई काम आ जाने के कारण वे रैली बीच में छोड़कर ही दिल्ली रवाना गए थे। इसके बाद पीसीसी और पूरे कांग्रेसजन लगभग कार्यक्रम में उनका इंतजार करते रहे, लेकिन कभी भी वे जबलपुर संभाग से आगे नहीं आए।
पीसीसी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि लगता है जैसे उनका नाता ही छूट गया था। पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान 2009 में श्रीनाथ पीसीसी आए थे। पार्टी के कार्यक्रमों में तो बुलाने पर भी वह शामिल नहीं हुए।
यही वजह है कि पिछले दिनों श्री भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दिल्ली में भी दिग्गज नेताओं की गैर मौजूदगी पर आवाज उठाई थी। हालांकि श्री सिंधिया ने जनचेतना रैली में भोपाल पहुंचकर इस शिकायत को दूर कर दिया था। इसके अलावा भी दो बार वे पीसीसी पहुंच चुके हैं। साथ ही पार्टी में एकता के लिए डबरा सम्मेलन की तर्ज पर एक सम्मेलन की पैरवी भी उन्होंने कई बार की है। बावजूद इसके उनके दौरों और पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी गैर मौजूदगी को लेकर शिकायत बनी ही रही।
हालांकि श्री सिंधिया इस बार भी भोपाल नहीं आएंगे। वे 24 अप्रैल को मोहनखेड़ा भी पहुंचेंगे। पार्टी ने जो शेड्ड्ढयूल दिया है, उसके मुताबिक गुना संसदीय क्षेत्र को मोहनखेड़ा में रखा गया है। वहीं राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की नाराजगी भी किसी से छुपी नहीं हैं। सांसद बनने के बाद वे कई बार भोपाल आ चुके हैं। मगर न तो पार्टी के किसी कार्यक्रम में हुए और न पीसीसी ही पहुंचे। इतना ही नहीं बुंदेलखंड में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की चेतना यात्रा और पार्टी के कार्यक्रमों में भी उन्होंने कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

सामाजिक परिवर्तन हेतु अमेठी एवं रायबरेली में शिविर चलाएंगे गोपाल प्रसाद


सामाजिक परिवर्तन हेतु अमेठी एवं रायबरेली में शिविर चलाएंगे गोपाल प्रसाद

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। राष्ट्रीय समस्या समाधान सुझाव परिषद्  के संयोजक एवं दिल्ली के आरटीआई एक्टिविस्ट गोपाल प्रसाद  ने 11अप्रैल,2013 से आगामी लोकसभा चुनाव तक अमेठी एवं रायबरेली के विभिन्न इलाकों में आरटीआई के श्रृंखलावद्ध  प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की घोषणा की है. उनका कहना है की भ्रष्टाचार आज चरम सीमा पर पहुँच चुका है. देश एवं प्रदेश की विभिन्न जाँच एजेंसियां राजनैतिक गुलामी की शिकार है. पारदर्शिता की उपेक्षा एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठानेवालों के साथ बदसलूकी की जा रही है, धमकी दी जा रही है तथा उनकी  हत्या  भी की जा  रही है.
वास्तव में देश के नागरिकों को अंग्रेजों की गुलामी से तो मुक्ति मिल चुकी है , पर उसके बाद भी हमें वास्तविक रूप से आजादी नहीं मिल पाई है. आज भ्रष्ट व्यवस्था की गुलामी में हमलोग जी रहें हैं . देश के कुछ औद्योगिक घराने तो राजनीतिज्ञों एवं अफसरशाहों को भ्रष्ट बनाने में घोर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं . देश की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है परन्तु उसका समाधान प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वालों के पास भी नहीं है.
खास बात यह है कि देश की अधिकांश जनता को उसके मूल अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी ही नहीं है. जानकारी के आभाव में जनता बेवसी की स्थिति में है. इसीलिये कोई भी जनक्रांति आज सफल नहीं हो पा रहा है. जब तक जनता को उसके अधिकार , कर्तव्य , समस्या एवं समाधान के प्रति जागरूक नहीं किया जायेगा, तब तक स्थिति में परिवर्तन हो ही नहीं सकता है. इन्हीं महत्वपूर्ण बातों  को ध्यान में रखकर हमारी संस्था एवं अन्य  संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं के सहयोग से हमने जनजागरूकता अभियान की शुरूआत करने का निर्णय लिया है. इस अभियान के तहत जनता को प्राप्त संवैधानिक मौलिक अधिकार, उसके कर्तव्य , समस्या व समाधान  तथा जनता को प्राप्त एकमात्र त्वरित एवं परभी कानून (आरटीआई) के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देकर उन्हीं के माध्यम से आरटीआई फ़ाइल करवाने की शुरुआत की जायेगी . घोषणाओं, वादों एवं दावों की हकीकत जानने का प्रयास किया जायेगा.
संस्था से जुड़े आधे सहयोगी ष्प्रबोधन रिसर्च ग्रुप, मुंबई ष्के निर्देशन में सर्वेक्षण का कार्य करेगी तथा आधे सहयोगी आरटीआई प्रशिक्षण के माध्यम से अमेठी एवं रायबरेली के विभिन्न इलाकों में आरटीआई प्रशिक्षकों को तैयार करेगघ्. इस प्रकार सुदूर इलाके तक आरटीआई आन्दोलन की जड़ें मजबूत हो पायेगी तथा आम जनता की जागरूकता से खामोशी टूटेगी . जब खामोशी टूटेगी तभी भ्रष्ट व्यवस्था में बेचौनी होगी और धीरे -धीरे सामाजिक परिवर्तन संभव हो सकेगा.
भ्रष्टाचार , मंहगाई , भुखमरी, गरीबी, बेरोजगारी , अशिक्षा एवं कुपोषण पर फोकस करते हुए विभिन्न इलाकों में जनचेतना लेन के उद्देश्य से पोस्टर, हैंडबिल , स्टीकर, डाक्युमेंट्री  को माध्यम बनाया जायेगा. धरना, प्रदर्शन , विचार गोष्ठी के माध्यम से इस कार्य को गतिशील बनाने की दिशा में संवाद व समन्वय की प्रक्रिया जारी है. देश में बड़े पैमाने पर व्याप्त सामजिक व आर्थिक विषमता के मौजूदा वातावरण की छानबीन हेतु भी आरटीआई  का उपयोग किया जा सकता है . विशेषकर छात्रों, युवाओं,शोषितों, पीड़ितों के सामूहिक शक्ति की बुनियाद पर सम्पूर्ण क्रांति का आगाज नए सिरे से करने का दृढ़  संकल्प हमलोगों ने किया है.
गड्वारा (प्रतापगढ़) के पूर्व विधायक बृजेश  मिश्र सौरभ  के सानिध्य में  इस आन्दोलन को एक्सूत्रित करने एवं प्रभावी बनाने की दिशा में अभूतपूर्व सफलता मिल रही है. आरटीआई एक्टिविस्ट गोपाल प्रसाद ने कहा की बिहार के मुजफ्फरपुर में रामकुमार ठाकुर नामक आरटीआई कार्यकर्त्ता एवं मनरेगा वाच नामक संस्था के संचालक की हत्या के कारण उन्होंने इस बार होली नहीं खेली, साथ ही उन्होंने अपना जन्मदिवस(10 अप्रैल) को शोक दिवस के रूप में मनाया.  भारतीय नव वर्ष (चौत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2070) के अवसर पर उन्होंने अमेठी से  आरटीआई क्रांति का शंखनाद करने का निश्चय किया है।

पिलर के गहरे गडड़े में गिरी मासूम


पिलर के गहरे गडड़े में गिरी मासूम

(सरवन मवई)

सीहोर (साई)। मकान बनाने के लिए डाले जाने वाले पिलरों के लिए खोदे गए दो फिट चौडे व 12 फिट गहरे गडड़े मे घुटने के बल चलने वाली एक ड़ेढ़ साल की मासूम बच्ची गिर गई। इस बोरबेल नुमा गडड़े से मासूम को निकालने में पुलिस-प्रशासन और लोगों को चार घंटे से भी अधिक का समय लगा। संयुक्त प्रयासों के बाद अंततरू बच्ची को सकुशल निकाल लिया गया। इससे पहले बच्ची की गडडे में गिरने की खबर मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। बच्ची को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर एक बजे नसरुल्लागंज के थाना अंतर्गत आने वाले अकालिया राला में मायाराम बारेला की डेढ़ साल की मासूम बच्ची आशा गांव के बद्रीप्रसाद पंवार के यहां हालीगिरी का काम करता है। उसी के खेत में झोपड़ी के सामने बन रहे घर बनाने के लिए खोदे गड्ढे में मासूम बच्ची का पैर फिसल जाने से गिर गई। उसके साथ खेल रहे बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने प्रशासन और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद हरकत मे आए प्रशासन व लोगों ने जेसीबी मशीन की सहायता से खुदाई करवाकर चार घंटे की मेहनत के बाद बच्ची को गडड़े से बाहर निकाल लिया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व डाक्टरों की टीम भी मौके पर आ गई थी। लेकिन बच्ची सकुशल बाहर निकल गई। चिकित्सकों ने उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया। 

चारित्रिक गुणों तथा शिक्षा का सदुपयोग समाज हित में हो - डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी


चारित्रिक गुणों तथा शिक्षा का सदुपयोग समाज हित में हो - डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 अजीज कुरैशी ने आज कालेज ऑफ इंजीनियरिंग, रूडकी के 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन मे कहा कि यहॉ से दीक्षा प्राप्त छात्रों की शिक्षा तभी सार्थक मानी जायेगी जब वे अपने उच्च चारित्रिक गुणों तथा शिक्षा का सदुपयोग समाज के हित में करेगें।
राज्यपाल ने अपने प्रेरक संबोधन में स्वाधीनता के पश्चात दिए गये पं0 जवाहर लाल नेहरू के उस प्रथम भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्याार्थियों के यह सक्षम हाथ पं0 नेहरू के भाषण में निहित भावनाओं के अनुरूप समाज के अन्तिम छोर के अन्तिम व्यक्ति के आँसू पोछने का कार्य करेगें। उन्होनें कहा कि आज भी हमारे देश के करोडों लोगो भरपेट भेाजन नही मिलता, बच्चों को स्कूली शिक्षा नही मिलती, कई लोगो के  पास सिर छिपाने के लिए घर नही है- हमारी युवा पीढी को इस स्थिति को ध्यान में रखकर कार्य करना होगा।
समाज के सबसे निर्धन, शोषित तथा कमजोर व्यक्ति के प्रति महात्मा गॉधी के विचारों और कृत्यों का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों का आह्वाहन करते हुए आशा व्यक्त की कि सभी विद्यार्थी अपने कैरियर के साथ-साथ अपने उच्च चारित्रिक गुणों से समाजिक व आर्थिक शोषण समाप्त करने की दिशा में कार्य करके सुखद सामाजिक परिवर्तन लायेंगे । राज्यपाल ने चारित्रिक गुणों के विकास पर विशेष बल देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।   
इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा संस्थान के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशेष रूप  से सम्मानित किया गया इनमें रितेश कुमार, कनिका अग्रवाल तथा श्वेता गौड़ को सेठ रौशन लाल जैन ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस दीक्षांत समारोह में आठ सौ विद्यार्थियों को ड्रिग्रियां दी गई। समारोह में राज्यपाल के परिसहाय मेजर चौधरी, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डी.एस. चौहान, संस्था के अध्यक्ष श्री के.सी. जैन सहित अनेक गणमान्य महानुभाव, अभिभावक आदि उपस्थित थे।   

प्रियांशी ने रखा नवरात्र का कठिन व्रत


प्रियांशी ने रखा नवरात्र का कठिन व्रत

(शिवेश नामदेव)

सिवनी (साई)। शक्ति व उपासना के लिये उम्र का कोई सीमा बंधन नही होता है सच्चे मन से ईश्वर के प्रति यदि आस्था हो तो व्यक्ति हर कठिन से कठिन व्रत व उपासना की साधना को पूर्ण कर लेता है ऐसा ही कुछ ग्राम लूघरवाड़ा निवासी फूलचंद यादव की ६ वर्षीय पुत्री कु. प्रियांशी यादव ने कर दिखाया है इस छोटी सी उम्र मे नन्हीं बालिका ने चौत्र नवरात्र पर ०९ दिन का उपवास रखा है बालिका ने स्वप्रेरणा से माता आदि शक्ति जगदंबे की उपासना की है यह पुत्री प्रातरूकाल सुबह उठकर माता जी को जल चढ़ाकर एवं दोनो समय नियम व संयम से आरती करती है। माँ भगवती की प्रति गहरी आस्था रखने वाली इस होनहार बालिका की भक्ति को देखकर ग्रामीणजन अचंभित हैं। धार्मिक प्रवृत्ति की इस बालिका को व्रत रखने की प्रेरणा उसे अपनी मां श्रीमती कल्पना यादव से मिली है। 

बाबा के दर पर श्रीशांत


बाबा के दर पर श्रीशांत

(आकाश कुमार)

नई दिल्ली (साई)। शिरडी के फकीर साई बाबा का जलजला दिनों दिन चरम पर आता जा रहा है देश भर में उनके कार्यक्रमों की बाढ़ सी आ गई है। देश भर के समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो से रोजाना बहुत सारे समाचार साई बाबा से संबंधित प्राप्त हो रहे हैं।
शिरडी से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया ब्यूरो विनीता विश्वकर्मा ने बताया कि विवादों से घिरे रहने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीशांत ने 2008 आईपीएल के श्स्लैपगेटश् कांड के जख्म हरे करने के बाद शनिवार को शिर्डी जाकर साईबाबा की समाधि के दर्शन किए। श्रीशांत ने शुक्रवार को कहा था कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ नहीं बल्कि कोहनी मारी थी। उन्होंने शनिवार को कहा कि वह अब इस मसले पर बात नहीं करना चाहते और आगे बढना चाहते हैं।
वहीं बिहार से साई ब्यूरो से प्रतिभा सिंह ने बताया कि सेक्टर 6 बी स्थित साई मंदिर में रामनवमी उत्सव पर शनिवार भजन संध्या हुई। स्वराज राय, अमरजी सिन्हा, जयप्रकाश सिन्हा, अरुण पाठक ने एक से बढ़कर भजन गाए। तबले पर भास्कर रंजन डे, ढोलक पर विश्वनाथ गोस्वामी, गिटार पर स्वराज राय व स्वप्न नंदी, हारमोनियम पर जयप्रकाश सिन्हा व अमरजी सिन्हा ने साथ दिया। मौके पर संगीतज्ञ पं. राणा झा, साई मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख राकेश श्रीवास्तव आदि थे। दूसरी ओर सेक्टर 4 डी श्री शिव व श्री हनुमान मंदिर में रामकथा का आयोजन किया गया। यहां पं. विजय कान्त शास्त्री ने रामकथा कही।
अमृतसर से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो से विक्की आनंद ने बताया कि श्री साई बाबा जी के जयकारों के बीच भक्तों ने शिरडी श्री साई बाबा जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। ओम साई धाम मंदिर विजय नगर बटाला रोड में श्री साई जी की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद भक्तों ने केक काट आरती की। विख्यात पार्टियां विक्की बादशाह व कश्मीरी आलम साबरी ने साई जी का गुणगान करके भक्तों को झूमने के लिए बेबश किया। इस अवसर पर पार्षद संध्या सिक्का, अनुज सिक्का, समीर वर्मा, राजिंदर गुप्ता, रितिक कोहली, अजय बतरा, अरुण खन्ना, शिव चरण शर्मा, भोला, रमेश, महिंदर पाल, अभि प्रिंस, कुनाल, सुदेश शर्मा, सुनंदा, सुमन व ममता शर्मा आदि मौजूद थे।

संसद का बजट सत्र कल से


संसद का बजट सत्र कल से

(एडविन अमान)

नई दिल्ली (साई)। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू हो रहा है। सरकार संसद में लंबित महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगी। इनमें लोकपाल और लोकायुक्त, खाद्य सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण, वित्त विधेयकों सहित कई अनुदान मांगें शामिल हैं।
विपक्षी एनडीए ने कोयला खंडों के आवंटन में हुई अनियमितताओं को उठाने का फैसला किया है। उसने संयुक्त संसदीय समिति के सभी सदस्यों से टूजी स्पेक्ट्रम मामले में समिति के मसौदा रिपोर्ट को नामंजूर करने की अपील की है। भाजपा इस रिपोर्ट को लेकर दुखी है, जिसमें जानबूझकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आरोप है। राजनीतिक दल राजधानी में हाल में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म का मामला भी उठा सकते है।