मंगलवार, 17 सितंबर 2013

लाईसेंस चेकिंग के नाम पर मारपीट

लाईसेंस चेकिंग के नाम पर मारपीट

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। शहर में नवागत पुलिस अधीक्षक बी.पी.चंद्रवंशी के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग का काम किया जा रहा है। आज शाम कोतवाली के पास ही यातायात पुलिस के कारिंदों ने एक वाहन चालक के पास कागज मौजूद ना होने पर उसके सााथ न केवल अभद्र व्यवहार किया वरन् उसके साथ मारपीट भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका के सामने वाले काम्पलेक्स में कांटे का व्यवसाय करने वाले नितेश नेमा जब अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने उन्हें रोका और कागजात की मांग की। उनके पास तत्काल में कागजात नहीं थे। इस पर उन्होंने घर से कागजात लाकर दिखाने की बात कही।

बताया जाता है कि यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने उक्त युवक का वाहन अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाने के पास ले जाया गया। थाने के अंदर उक्त व्यक्ति के साथ यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने न केवल अभद्र व्यवहार किया गया, वरन् उसके साथ मारपीट कर उसे थाने के अंदर बिठा दिया गया। बाद में कुछ मीडिया कर्मियों को इसकी भनक लगी तो वे थाने पहुंचे तब जाकर कोतवाली से उक्त युवक को छोड़ा गया।