मंगलवार, 30 जुलाई 2013

आयुष विभाग का वेतन रूका!

आयुष विभाग का वेतन रूका!

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। आयुष विभाग के कर्मचारियों का माह जून का वेतन एक बार फिर रूक गया है। जिला कोषालय द्वारा वेतन देयकों में अनावश्यक कांट छांट कर सफेदा लगाने से वेतन पत्रक को पुनः आयुष विभाग को लौटा दिए हैं।
जिला कोषालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आयुष विभाग के माह जून के वेतन देयक जिला कोषालय में प्रस्तुत किए गए थे। इन वेतन देयकों में जबर्दस्त तरीके से छेड़छाड़ कर सफेदा लगाकर करेक्शन किए गए थे। इन करेक्शन से वेतन देयक संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे।
उधर, आयुष विभाग के सूत्रों का कहना है कि जिला आयुष अधिकारी सतीश चंद्र गर्ग द्वारा कुछ कर्मचारियों के वेतन रोकने की मंशा से उनके वेतन पत्रक में अनावश्यक कांट छांट की गई थी। इस तरह कांट छांट कर उसमें सफेदा लगाकर ओवर राईटिंग की गई थी।

इधर, आयुष्ज्ञ विभाग के कर्मचारियों को त्योहारों के मौसम में जून माह का वेतन ना मिल पाने से छोटे कर्मचारियों के घर काफी हद तक तकलीफों की बाढ़ आ गई है। जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की अपेक्षा है।

कोई टिप्पणी नहीं: