गुरुवार, 4 जुलाई 2013

पुलिस की सेंट्रल स्कॉड टीम भंग

पुलिस की सेंट्रल स्कॉड टीम भंग

(गोपाल शर्मा)

सिवनी (साई)। जिला पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला द्वारा अंततः सेंट्रल स्काड को भंग कर ही दिया है। इस पर अनेक आरोपों के चलते इसका भंग होना तय ही माना जा रहा था।
ज्ञातव्य है कि जिला पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद दो सेंट्रल स्कॉड टीम का गठन किया था, जिसमें से एक टीम अवैध गौवंश तस्करी में लगाम लगाने के कार्य के लिए थी, वहीं एक अन्य स्कॉड दल दूसरे मामलों को लेकर बनाई गई थीं।
पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने हिन्द गजट को बताया कि दो स्काड में से एक को भंग कर दिया गया है। वर्तमान में गौवंश की तस्करी रोकने के लिए गठित स्काड यथावत काम करता रहेगा, शेष दूसरे को भंग कर इसमें तैनात पुलिस बल की जिले के अन्य थानों में पदस्थापना कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला के अनुसार यह एक रूटीन प्रक्रिया है जिसके तहत इसे भंग किया गया है।
वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिले में आपराधिक मामलों की रोकथाम के लिए गठित पुलिस की केंद्रीय टीम के बारे में अनेक शिकायतें अस्तित्व में आ रही थीं। पिछले दिनों जुएं सट्टे, आदि के मामलों में इस दल द्वारा आपेक्षाकृत उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: