गुरुवार, 27 जून 2013

आईएमए क्यों नहीं कर रहा ब्लेकमेलर पत्रकारों का नाम उजागर?

आईएमए क्यों नहीं कर रहा ब्लेकमेलर पत्रकारों का नाम उजागर?

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. एम.एन. त्रिवेदी और दीपक अग्रिहोत्री ने कुछ डॉक्टर के कहने पर विज्ञप्ति तो जारी कर दी, जो एक लोकल पेपर में प्रकाशित भी हुई। अब यही विज्ञप्ति उनके गले की फांस बनने लगी है, क्योंकि उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि कतिपय समाचार पत्र और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लोग कुछ चिकित्सकों को ब्लेकमेल करते हुए उनके विरूद्ध समाचार प्रकाशित कर रहे हैं।
इसी बात को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला कलेक्टर से भी मिले। वैसे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस कदम के विरोध में कुछ पत्रकारों ने जिला कलेक्टर भरत यादव से मांग की है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उन पत्रकारों का नाम और नंबर क्यों उजागर नहीं कर रहा, जो उन्हें ब्लेकमेल कर रहे हैं।
वैसे सूत्रों की माने तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने महाकौशल एक्सप्रेस और हंटर समाचार पत्र की शिकायत की है, जो नैतिकता के आधार पर और आमजन की समस्याओं को लेकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। समाचार पत्रों का यही कर्तव्य अब उन चिकित्सकों को बैचेन कर रही है, जो अपना ईमान बेचकर मरीजों को लूटने में लगे हैं।

बहरहाल ऐसे चिकित्सक जो अपना ईमान बेचकर आम मरीजों को लूट रहे हैं, उन्हें हम हमेशा बेनकाब करने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: