बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

आधार के जरिए सब्सीडी सीधे खातों में!


आधार के जरिए सब्सीडी सीधे खातों में!

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि आधार के जरिए नकद राशि सीधे लाभार्थियों को देने की व्यवस्था से सब्सिडी में भारी बचत होगी। नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रायोगिक परियोजना में ४० से ९० प्रतिशत बचत होने का पता लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि धोखाधड़ी, जालसाजी और लीकेज के मामलों में कमी आने से सब्सिडी की बचत हो सकेगी। वित्तमंत्री ने वृद्धि को बढ़ावा देने और राजकोषीय घाटे पर काबू पाने के लिए आर्थिक सुधारों की गति तेज करने की जोरदार हिमायत की। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक गतिविधि के हर पहलू में सुधारों की जरूरत है।
उधर, दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक ने घरेलू कंपनियों को विशेष आर्थिक क्षेत्र की इकाइयों से मिल रही सेवाओं के लिए भुगतान विदेशी मुद्रा में करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले यह सुविधा माल के लिए भुगतान पर ही थी। यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कुछ कर रियायतें हटा लिए जाने के कारण कर मुक्त क्षेत्रों का आकर्षण कम हो रहा है। उम्मीद है कि वाणिज्य मंत्रालय पिछडे क्षेत्रों में स्थापित होने वाले विशेष आर्थिक क्षेत्रों के लिए जल्द ही कुछ और प्रोत्साहनों की घोषणा करेगा। इससे निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सभी सॉफ्टवेयर टेक्नॉलोजी पार्काे से माल और सेवाओं की निर्यात प्रक्रिया भी आसान कर दी है। जम्मू कश्मीर में व्यापार और उद्योग के लिए कर्ज की उपलब्धता बढ़ाने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्ज लेने वालों के लिए रियायतों की अवधि ३१ मार्च २०१४ तक बढ़ा दी है।
प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों से कहा है कि खर्च को बढ़ावा देने और आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने के उद्देश्य से वास्तविक निवेश में अपनी अतिरिक्त नकदी का प्रयोग करें। नई दिल्ली में कल २५ मुख्य उपक्रमों के प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने संकेत दिया कि आठ प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य हासिल करने के लिए निवेश दर बढ़ा कर ३७ प्रतिशत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समुचित दूरदर्शिता विकसित करने  और परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिये तालमेल में सुधार की  जरूरत है। बैठक के बाद भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र, स्वायतत्ता और निवेश सहित केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के मुद्दों पर विचार के लिए  उच्चाधिकार प्राप्त नियामक संस्था की स्थापना करेगा। मंत्रिमंडल सचिव इस संस्था के अध्यक्ष होंगे और इस संस्था में प्रधानमंत्री कार्यालय, योजना आयोग तथा वित्त मंत्रालय और भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे। श्री पटेल ने कहा कि यह संस्था सी पी एस ई के कामकाज की निगरानी करेगा।

चुनाव प्रचार में आई तेजी


चुनाव प्रचार में आई तेजी

(स्वाति नाडकर्णी)

शिमला (साई)। हिमाचल प्रदेश में चार नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी आ गई है। कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। दोनों पार्टियों के केंद्रीय नेता मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
संपूर्ण राज्य में मतदान को दस दिन बाकी है और प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। संपूर्ण हिमाचल से समाचार एजेसंी ऑफ इंडिया के ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार अब पूरे शबाब पर आ चुका है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस तथा भाजपा एक-दूसरे के नेताओं पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में कल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण जेटली ने भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वीरभद्र सिंह पर आय के मामले में धांधली करने का आरोप लगाया।
वहीं इन आरोपों को आधारहीन और मनगढ़ंत बताते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह भाजपा की चुनाव में जनता को गुमराह करने की साजिश है। हिमाचल प्रदेश में कुल मिलाकर सारा चुनाव प्रचार इस समय भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीमित रह गया है और जनता से जुड़े अन्य मुद्दे प्रचार में पीछे रह गए हैं। इस बीच, निर्वाचन आयोग ने शिकायतें मिलने पर शिमला और ऊना के जिला आयुक्तों को बदल दिया है।

शिंदे नहीं चाहते कसाब को मिले माफी


शिंदे नहीं चाहते कसाब को मिले माफी

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। गृहमंत्रालय ने मुम्बई आतंकी हमले के एकमात्र जीवित बचे आतंकवादी अजमल आमिर कसाब की दया याचिका पर विचार करने के बाद इसे खारिज करने की सिफारिश के साथ राष्ट्रपति को भेज दिया है। गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कसाब की दया याचिका रद्द कर दी गई है क्योंकि वह गंभीर अपराध और भारत के खिलाफ युद्ध शुरू करने में शामिल था।
ज्ञातव्य है कि इस आतंकी हमले में विदेशियों समेत १६६ लोग मारे गये थे। २५ वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक कसाब, लश्कर-ए-तैयबा के नौ अन्य आतंकवादियों के साथ २६ नवम्बर २००८ को समुद्री रास्ते से कराची से मुम्बई पहुंचा था। इन आतंकवादियों ने विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी की और देश पर बड़ा आतंकी हमला किया। कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था जबकि बाकी आतंकवादी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गये थे। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने कसाब की दया याचिका खारिज करते हुए इसे गृहमंत्रालय के पास भेजा था।
चार साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद उच्चतम न्यायालय ने इस साल २९ अगस्त को कसाब को मौत की सजा देने के निचली अदालत और मुम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी, कसाब ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद १८ सितम्बर को राष्ट्रपति के नाम दया याचिका दायर की थी। कसाब इस समय मुम्बई की अत्यधिक सुरक्षा वाली ऑर्थर रोड़ जेल में बन्द है। मुम्बई आतंकी हमले के मुकदमे में विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने केन्द्रीय गृहमंत्रालय की सिफारिश का स्वागत किया है।

हर्षोल्लास है दशहरा पर


हर्षोल्लास है दशहरा पर

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। दशहरा आज देश भर में हर्ष और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मैसूर में दस दिन से चल रहा दशहरा उत्सव आज समाप्त हो जाएगा। कुछ स्थानों पर दशहरा चल समारोह गुरूावार 25 अक्टूबर को भी मनाया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने दशहरे के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह त्यौहार लोगों को भाईचारे और सौहार्द की भावना से जोड़ता है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व पूरे देश में भगवान राम द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी में मनाया जाता है।
बंग्लुरू से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो से श्वेता यादव ने बताया कि आज मैसूर में मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर नंदीध्वज की पूजा करने के पश्चात जम्बो सवारी.जलूस आरंभ होगा। पुलिस द्वारा २१ गन सैलूट के बाद जलूस मैसूर पैलेस से आरंभ होकर बनीमंडल तट नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगा। इस बार मैसूर महाराजाओं के इतिहास को झलकाते हुए ३७ झांकियां जलूस में भाग लेंगी। इसके अलावा पुलिस और सांस्कृतिक टोलियां भी भाग लेंगी। पुलिस बैंड के मधुर संगीत के साथ कदम बढ़ाते हुए पुलिस टुकड़िया भी भाग लेंगी। आज शाम को बनी मंडप में आयोजित डॉट साइट परेड में राज्यपाल हंसराज भारद्वाज गौरव वंदना स्वीकार करेंगे।

यूका के जहरीले कचरे के लिए उपसमीति की मांग


यूका के जहरीले कचरे के लिए उपसमीति की मांग

(प्रियंका)

नई दिल्ली (साई)। मध्यप्रदेश के भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज यहां आयोजित भोपाल गैस त्रासदी पर गठित मंत्री समूह की बैठक में भाग लिया।  श्री गौर ने यूनियन कार्बाइड परिसर में संग्रहित जहरीले अपशिष्ट पदार्थों के निपटारे के लिए मंत्री समूह द्वारा एक उप समिति गठित करने की मॉंग की। यह उप समिति देशभर के 22 भस्मीकरण केन्द्रों में से अपशिष्ट पदार्थों के निपटारे के लिए सबसे उपयुक्त केन्द्र को ही कचरे के निपटारे का कार्य दिया जाय। अभी एस.जीए.एस. प्रयोगशाला गुड़गॉंव में कचरे के सैम्पल की जांच की जा रही है। श्री गौर ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय मंे मध्यप्रदेश सरकार इस बावत अपना पक्ष रखेगी। श्री गौर ने बताया कि पीथमपुर प्रयोगशाला में कचरे के निपटारे के लिए तय मापदंड पर फिलहाल खरी नहीं उतर रही है। श्री गौर ने आगे बताया कि भोपाल गैस त्रासदी के कचरे के निपटारे पर निर्णय लेते समय हमें मध्यप्रदेश सरकार और प्रदेश के लोगों की भावनाओं को भी ध्यान में रखना होगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम् की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद, मानव संसाधन विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्रीमती जयंती नटराजन, केन्द्रीय आवास एवं गरीबी उन्नमूलन कुमारी शैलजा और केन्द्रीय विधि मंत्री श्री सलमान खुर्शीद सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और मध्यप्रदेश शासन के भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कृष्ण मौजूद थे।

वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्र नहीं रहे

वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्र नहीं रहे

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। देशबन्धु समूह से लंबे समय तक जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्र अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार 23 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। आज प्रातः 11 बजे उनके गीतानगर, चौबे कॉलोनी निवास से मारवाड़ी शमशानघाट तक की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम बिदाई दी।
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश चौबे, महासचिव विनय शर्मा, उपाध्यक्ष के.के. शर्मा, संयुक्त सचिव कमलेश गोगिया, विकास शर्मा कोषाध्यक्ष सुकांत राजपूत सहित सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। पत्रकारों के बीच श्री मिश्र दाके नाम से मशहूर थे। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया राजनारायण मिश्र के निधन पर उन्हें श्रृद्धांजली अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करती है।
एक परिचय - राजनारायण मिश्र
नाम - राजनारायण मिश्र
पिता - स्व. रामसुख मिश्र
जन्म - 1932, उत्तरप्रदेश प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव नवाबाद जहां आज भी बिजली नहीं है
शिक्षा - इंटरमिडीएट एवं साहित्य रत्न
कर्म:-
- दामोदर हाईस्कूल नागपुर में शिक्षक
- नागपुर से दलित वर्ग संघ के मुख्य पत्र मुक्ति के संपादक
- 1959 में दैनिक पत्र नई दुनिया (अब देशबन्धु) में सहसंपादक
- 1988 में देशन्धु से त्याग पत्र
- दैनिक समाचार पत्र रौद्रमुखी रायपुर
- अमर किरण दुर्ग
- विगत 14 वर्षों से साप्ताहिक संघर्ष के स्वर का संपादन
पुरस्कार:-
- आंग्ल दैनिक स्टेटमैन कोलकाता का अखिल भारतीय ग्रामीण रिर्पाेटिंग का प्रथम पुरस्कार
- मध्यप्रदेश शासन का पत्रकारिता पुरस्कार
- प्रणवानंद पत्रकारिता पुरस्कार
उल्लेखनीय उपलब्धि:-
- ग्रामीण पत्रकारिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
- दल्लीराजहरा एवं बैलाडीला गोलीकांड का आंखों देखा वर्णन
- मोहल्ला पुराण के अंतर्गत समुचे रायपुर शहर का साक्षात्कार

भ्रष्ट अफसर को बचाने आगे आए मंत्री विधायक!


भ्रष्ट अफसर को बचाने आगे आए मंत्री विधायक!

(हिमांशु कौशल)

सिवनी (साई)। सिवनी में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी तारा चंद पटले की अनैतिक गतिविधियों के बारे में मीडिया की चीख पुकार मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री और सिवनी के प्रभारी मंत्री नाना भाउ माहोड ने तो नहीं सुनी पर लोकायुक्त पुलिस ने अवश्य ही रिश्वत के मामले में टीसी पटले को धर लिया। बावजूद इसके इन पंक्तियों के लिखे जाने तक श्री पटले के खिलाफ विभागीय स्तर पर कोई कार्यवाही ना होना अपने आप में अनोखा है। कांग्रेस जहां एक ओर अधिकारियों को भ्रष्ट निरूपित कर रही है वहीं दूसरी ओर सिवनी विधायक श्रीमति नीता पटेरिया का कहना है कि सिवनी के अफसर बहुत अच्छे हैं।
पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का लोकार्पण करने से पूर्व सर्किट हाउस पहुँचे जिले के प्रभारी व स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड़ को आज पत्रकारों ने घेर लिया. पत्रकारों ने लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद भी टी.सी. पटले, उनकी पत्नी वंदना पटले व बीएसी कमलेशिया को अब तक क्यों निलंबित नहीं किया गया है इसपर जमकर सवाल पूछे तो नाना भाऊ इतना ही कहकर रह गये कि नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. इस पर पत्रकारों ने पूछा कि  कब तक निलंबित हो जायेंगे ये आरोपी तो नाना भाऊ ने कहा कि 10-12 दिनों में वहीं श्री मोहोड़ से यह सवाल भी पूछा गया कि आप स्कूल शिक्षा मंत्री है यहाँ जिला प्रशासन है क्या आपको  और जिला प्रशासन को टी.सी. पटले की जानकारी नहीं थी कि वो कैसे भ्रष्ट अधिकारी है इस पर नाना भाऊ ने बेशर्मी से यह कह दिया कि  उनके पास टी.सी. पटले की एक भी शिकायत नहीं है और उन्हीं ने छिंदवाड़ा से उसका ट्रांसफर यहाँ कराया था और यहाँ से भी ट्रांसफर कराया किन्तु वो कोर्ट से स्थगन लाकर बैठ गया.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से हुई उक्त संक्षिप्त सी वार्तालाप के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री नाना भाऊ केन्द्रीय विद्यालय के सामने नव निर्मित पोस्ट पिछड़ा वर्ग मेट्रिक कन्या छात्रावास का लोकार्पण करने केन्द्रीय विद्यालय के  सामने पहुँच गये. उनके साथ सांसद के.डी. देशमुख, प्रधिकरण के अध्यक्ष श्री नरेश दिवाकर, आयोग के अध्यक्ष श्री ढालसिंह बिसेन, विधायक नीता पटैरिया, सुजीत जैन, प्रेम तिवारी जिला कलेक्टर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश जैन, नवागत जिला पंचायत सीईओ सुश्री प्रियंका दास, नायब तहसीलदार श्री राजेश बोरासी आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री, सिवनी विधायक एवं जनपद अध्यक्ष ने पूजा की प्रसाद खाया और मंच पर आकर बैठ गये. योजनाओं की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी ने बताया कि वर्ष 2006-07 के पूर्व एससी एसटी के लिये तो छात्रावास की सुविधा थी किन्तु ओबीसी इस सुविधा से वंचित थे. अतः हर जिले में 50 सीटर हास्टल स्वीकृत किया गया है एवं कलेक्टर साहब ने बीआरजीएफ योजना से इस छात्रावास की बाउंड्रीवाल, रोड, पेयजल की व्यवस्था के लिये 17 लाख रूपये पृथक से दिये हैं. छात्रावासों में कक्षा छटवी से दसवी तक लड़कियो के  लिये 750 रूपये व लड़को  को 725 रूपये मेस के लिये व 100 रूपये नाश्ते के लिये दिये जाने का प्रावधान है. कक्षा ग्यारवी एवं बारहवी के विद्यार्थियों के लिये छात्रावास में मेस की सुविधा नहीं है किन्तु प्रथम बार आगमन पर इन्हें 500 रूपये दिये जाते है. सहायक आयुक्त आदिवासी ने यह भी जानकारी दी कि इस छात्रावास को वो अगले माह की 1 तारीख से संचालित करने लगेंगे.
पटले जैसे अधिकारियों से मुक्ति दिलायी जाये: चंदेल

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन सिंह चंदेल ने कहा कि निश्चित?रूप?से ये पहल बहुत ही अच्छी है. पूर्व में पिछड़ा वर्ग के छात्रों या छात्राओं के लिये इस प्रकार की सुविधा नहीं थी. मै कहना चाहूंगा कि पूरे जिले की कन्याओं के लिये 50 की संख्या कम है मेरे ख्याल से शुरूआत अच्छी है पर संख्या बढ़ायी जानी चाहिये. श्री चंदेल ने यह भी कहा कि  मेरे ख्याल से कन्याओं के लिये तो व्यवस्था हो गई है पर छात्रों के लिये भी हास्टल की व्यवस्था की जानी चाहिये. इसके अलावा इनके लिये भोजन की व्यवस्था भी की जानी चाहिये ताकि भोजन के लिये बच्चों को भटकना न पड़े.
अपने उद्बोधन में श्री मोहन चंदेल ने यह भी कहा कि हमारा जिला पिछले कुछ दिनों से डीईओ टी.सी. पटले पर हुई कार्यवाही को  लेकर चर्चित है. मैने भी योजना आयोग की बैठक में इसका मामला उठाया, पूर्व में प्रभारी मंत्री के समक्ष इस अधिकारी की कारगुजारियों की शिकायत की उसके बाद अभी लोकायुक्त द्वारा भी पटले को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. श्री चंदेल ने कहा कि  मैं  चाहूंगा कि शासन ऐसे अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही कर उससे हमे मुक्ति कराये.
यहाँ के अधिकारी कर्मचारी अच्छे हैं: नीता

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन चंदेल ने कहा कि डीईओ पटले से जिले को मुक्ति दिलायी जाये तो उनके बाद उद्बोधन देने वाली सिवनी विधायक श्रीमती नीता पटैरिया ने कहा कि  यहाँ के  अधिकारी कर्मचारी अन्य जिलों की तुलना में अच्छे है. आपने कहा कि जहाँ तक पटले का सवाल है तो वो तो हाई कोर्ट से स्टे लेकर बैठे हैं और माननीय न्यायालय का आदेश मानना सबका काम है.
श्रीमती नीता पटैरिया ने ये भी कहा कि मोहन चंदेल जी कह रहे थे कि  50 सीटर छात्रावास कम है तो हमारे मुख्यमंत्री हर ब्लाक में एक एक छात्रावास बनवा रहे हैं और अब तो 2013 आने वाला है तो सबकुछ होगा. जनता शिवराज जी को जी भरकर आर्शीवाद भी तो देती है.
सिवनी विधायक ने यह भी कहा कि छात्रावास मे बालिकाओ केभोजन की व्यवस्था भी होना चाहिये बेचारी कहाँ जायेंगी. सिलेंडर लाकर भी नहीं बना सकती सिलेंडर हजार रूपये का हो गया है.
छात्रावासों के न रहने से बच्चियाँ पढ़ नहीं पाती थी: केडी

सांसद श्री केडी देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाँव की लड़कियाँ पहले काँलेज इसीलिये नहीं पढ़ पाती थी क्योकि गाँव से माता पिता बच्चियों को शहर नहीं भेज पाते थे रहने की व्यवस्था नहीं हो पाती थी. रिश्तेदार भी लड़कियों को रखने तैयार नहीं होते थे और हर गाँव में तो काँलेज खोला नहीं जा सकता. पर अब हर वर्ग के लिये छात्रावास खुल जाने से लड़कियों को पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी. श्री देशमुख ने छात्रावास के मंच के लिये 2 लाख रूपये देने की घोषणा भी की और यह?भी बताया कि प्रदेश शासन ने 100 सीटर बालक छात्रावास भी स्वीकृत कर दिया है. श्री केडी देशमुख से जब श्री पटले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि मुझे कोई लेना देना नहीं.
पटले पर कार्यवाही होगी: नानाभाऊ मोहोड़

सर्किट हाउस में पत्रकारों के प्रश्नों से परेशान और कार्यक्रम में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन सिंह चंदेल द्वारा ताराचंद पटले का मुद्दा उठा देने के बाद आखिर स्कूल शिक्षा मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ ने कहा कि पटले पर जरूर कार्यवाही होगी उसे निलंबित किया जायेगा. श्री मोहोड़ ने यह भी कहा कि  हमारे मुख्यमंत्री तो चाहते है कि सब पढ़े इसीलिये शिक्षा के लिये कई योजनाएं है. 5 विद्यार्थी एक जगह रूम कर रह सकते हैं मकान किराया 5 हजार रूपये महीना सरकार देगी यह भी योजिना है. अगर कोई बालक विदेश जाकर पढ़ता है तो उसे हमारी सरकार 15 लाख रूपये देती हैं. अंत में आपने सभी को  दशहरा की शुभकामनाएं दी और जिला कलेक्टर से कहा कि वे इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करवायें ताकि हर किसी को इसकी जानकारी हो सके.