मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012

बाबा की शरण में जाएंगे महामहिम


बाबा की शरण में जाएंगे महामहिम

(विनीता विश्वकर्मा)

पूना/शिरडी (साई)। भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अब शिरडी के फकीर के दरबार में हाजिरी लगाने जाएंगे। अगले महीने के दूसरे पखवाड़े में प्रणव मुखर्जी शिरडी आएंगे और यहां अत्याधुनिक साई आश्रम का उद्यघाटन करेंगे। लगभग दो सौ करोड़ रूपयों की लागत से तैयार इस साई आश्रम में हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया गया है।
साई बाबा संस्थान के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि यह नया भक्त निवास मुख्य मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों ने यह भी बताया कि दो चरणों में तैयार इस योजना का महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा 16 नवंबर को उद्घाटन किया जाएगा।
साईबाबा संस्थान के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि आश्रम साई मंदिर से तीन किमी दूर स्थित है। इसमें 1536 कमरे हैं, जिसमें 350 से अधिक वातानुकूलित हैं। आश्रम के अंदर 12 भवन हैं और इसमें दस हजार श्रद्धालु रुक सकते हैं। योजना के दूसरे चरण में हालों बड़े कमरों, के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। इसमें करीब पांच हजार श्रद्धालु ठहर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि सत्तर के दशक की समाप्ति के दौरान शिरडी में भक्त निवास मंदिर परिसर में ही हुआ करता था। बाद में यहां श्रृद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर भक्त निवास मंदिर से कुछ दूरी पर बनाया गया था। इसका उद्यघाटन तत्कालीन वजीरे आज़म नरसिंहराव के द्वारा किया गया था। हाल ही में प्रसादालय का उद्यघाटन तत्कालीन महामहिम प्रतिभा सिंह पाटिल द्वारा किया गया था।

प्रभात के सुर से तल्खी गायब!


प्रभात के सुर से तल्खी गायब!

(राजेश शर्मा)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश में तख्तापलट की तैयारी में जुटी टीम झा के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं। संगठन के जरिए सत्ता पाने की चाहत में प्रभात झा ने प्रशासनिक जमावट में तो अपने प्यादे हर जगह फिर कर दिए थे, किन्तु बाद में जब प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी ही खतरे में दिखी तो प्रभात झा ने अपना रवैया बदल लिया है।
माना जाता है कि दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश सरकार के सूचना केंद्र में प्रभारी के बतौर जिस अफसर की तैनाती होती है उससे संकेत मिलने लगते हैं कि अब प्रदेश में किसका पडला भारी रहेगा। पूर्व में इंदौर से सुरेश तिवारी की पदस्थापना के वक्त लग रहा था कि मानो कैलाश विजयवर्गीय ही प्रदेश के मुखिया होंगे।
इसके उपरांत जब सुरेंद्र द्विवेदी की पदस्थापना की गई तब प्रभात झा की तूती बोल रही थी। द्विवेदी के सेवानिवृत होने के बाद अब नए प्रभारी प्रदीप भाटिया किसी भी गुट के नहीं बताए जाते हैं। उनकी पदस्थापना के बाद लग रहा है कि अब सरकार द्वारा की गई पदस्थापना प्रशासनिक ही है ना कि राजनैतिक।
भाजपा के नेशनल महासचिव नरेंद्र तोमर मध्य प्रदेश का मोह तज नहीं पा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी के चारों पाए पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रभात झा को दूसरी पारी मिलेगी या नहीं यह निर्भर करता है तोमर और शिवराज की सिफारिश पर। इन परिस्थितियों में अब अगर प्रभात झा ने शिवराज के वटवृक्ष में मही डालने का प्रयास किया तो उनकी प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी का जाना तय ही है।
शिवराज सरकार के लिए प्रभात झा का नरम रवैया चौंकाने वाला ही माना जा रहा है। कभी मंत्रियों और अपनी ही सरकार पर निशाना साधने से नहीं चुकने वाले झा पिछले दिनों खंडवा में हुई कार्यसमिति में अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को ही नसीहत देते नजर आए। वे जहां मंत्रियों को हारी हुई सीटों का दौरा नहीं करने और कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देने पर अक्सर आड़े हाथ लेते हैं। वहीं कभी कार्यकर्ताओं को सरकार में हस्तक्षेप नहीं करने की सलाह देते हैं।
जानकार उस वक्त हैरत में पड़ गए जब शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उनकी तारीफ में भी कसीदे पढऩे में कोई कसर नहीं छोडी। पार्टी के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यह उनकी दूसरी पारी खेलने की कसरत है, जिसके तहत झा में यह बदलाव देखा जा रहा है। झा जानते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मर्जी के विरुद्ध वे दूसरी पारी हासिल नहीं कर पाएंगे।
झा के बदलते रुख को देखते हुए और नरेंद्र सिंह तोमर की अति सक्रियता के कारण शिवराज उन्हें दूसरा मौका दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। शिवराज जानते हैं कि झा की महत्वाकांक्षा भले ही हो लेकिन अभी उनके लिए दीनदयाल परिसर से निकलने और वल्लभ भवन तथा मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचने में अभी देर है। तीसरी बार सरकार बन भी गई तो भी उनके बाद सबसे मजबूत दावेदार तोमर हो सकते हैं।
इस कारण उनके लिए झा से ज्यादा संकट तोमर से होना चाहिए। भाजपा के एक आला नेता ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर समाचार एजंेसी ऑफ इंडिया को बताया कि झा से ज्यादा शिवराज को तोमर से सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि, उन दोनों के बीच के तालमेल और विश्वास के कारण पार्टी तोमर को अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का पहले ही संकेत दे चुकी हैं। यदि तोमर की चली तो वही पुरानी टीम मिशन-2013 के लिए उतरेगी जिसने पिछले चुनाव में भी अहम भूमिका निभाई थी।

साफ सुथरी कंपनियों का होगा लाईसेंस शुल्क वापस

साफ सुथरी कंपनियों का होगा लाईसेंस शुल्क वापस

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। सरकार ने उन दूरसंचार कंपनियों का लाइसेंस शुल्क वापस करने का फैसला किया है, जिनके लाइसेंस रद्द कर दिये गए हैं और उन पर किसी प्रकार का आपराधिक आरोप नहीं है। वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह ने यह भी फैसला किया कि चार दशमलव चार मेगाहर्ट्स से अधिक के स्पेक्ट्रम के लिए मौजूदा कंपनियों को एकमुश्त शुल्क देने की मंत्रिमंडल से सिफारिश की जाएगी।
जो कंपनियां अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना चाहती, उन्हें चार दशमलव चार मेगाहट्घर््स से अधिक के अतिरिक्त स्पेक्ट्रम छोड़ने की अनुमति दे दी जायेगी। जो कंपनियां अधिक स्पेक्ट्रम रखना चाहती हैं, उन्हें सालाना किस्तों में भुगतान का विकल्प दिया जायेगा। सरकार को एकमुश्त शुल्क वसूली से लगभग २७ हजार करोड़ रूपये मिलने की आशा है। उच्चतम न्यायालय ने इस वर्ष फरवरी में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल में आवंटित एक सौ बाईस लाईसेंस रद्द कर दिये थे।

रोजगार के लिए केंद्र संजीदा: सिब्बल


रोजगार के लिए केंद्र संजीदा: सिब्बल

(प्रियंका)

नई दिल्ली (साई)। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यू पी ए की सरकार देश के तेजी से और व्यापक आर्थिक विकास के लिए आम आदमी के वास्ते बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने को वचनबद्ध है। कल नई दिल्ली में आर्थिक संपादकों के सम्मेलन में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि यू पी ए सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सूचना टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के महत्व पर भी जोर दे रही है, जिससे सार्वजनिक सेवाएं ज्यादा तेजी से और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि सार्वजनिक सेवा पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से उपलब्ध होगी। वास्तव में फाइबर ऑप्टिकल नेटवर्क के जरिए ये भ्रष्टाचार से निपटने का एक तरीका है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सार्वजनिक सेवा दी गई है। श्री सिब्बल ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण की राष्ट्रीय नीति का उद्देश्य भारत को इलेक्ट्रोनिक प्रणाली का डिजाइन तैयार करने और उसके निर्माण का वैश्विक केन्द्र बनाना है। उन्होंने कहा कि अकेले इस क्षेत्र से २०२० तक दो करोड़ ८० लाख नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी और चार सौ अरब डॉलर का कारोबार होगा।

सोनिया आज जींद जाएंगी


सोनिया आज जींद जाएंगी

(अमित कौशल)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज हरियाणा में जींद जिले का दौरा करेंगी, जहां एक अनुसूचित जाति की लड़की ने बलात्कार के बाद आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। श्रीमती गांधी संभवतः लड़की के परिजनो से भी मुलाकात करेंगी। हमारे संवाददाता के अनुसार हरियाणा सरकार ने इस तरह के अपराधों की जांच, निगरानी और दोषियों को तुरंत सजा दिलाने के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यों की एक समिति का गठन किया था।
ज्ञातव्य है कि हरियाणा में सितम्बर से लेकर अब तक बारह सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं होने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है, क्योंकि इनमें से दस महिलाएं नाबालिग हैं। आयोग की चेयरपर्शन शांता सिन्हा ने कहा है कि राज्य सरकार से प्रत्येक मामले पर रिपोर्ट तलब की जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने स्पष्ट किया है कि इन  घटनाओं के लिए दोषी व्यक्तियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्सा जाएगा।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि पुलिस महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों और थाना और चौकी प्रभारियों को आवारागर्दी करने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा करने के निर्देश दिये हैं।

नवल किशोर शर्मा का निधन


नवल किशोर शर्मा का निधन

(राहुल अग्रवाल)

जयपुर (साई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नवलकिशोर शर्मा का कल रात जयपुर में निधन हो गया। ८७ वर्षीय श्री शर्मा काफी समय से बीमार थे और उन्हें आठ दिन पहले एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। श्री शर्मा गुजरात के राज्यपाल भी रहे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अस्पताल जाकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्री शर्मा का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।

मोदी ने ललकारा मनमोहन को

मोदी ने ललकारा मनमोहन को

(जलपन पटेल)

अहमदाबाद (साई)। गुजरात के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुनौती दी कि वह आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में उनके साथ मुकाबला करें. भाजपा के कद्दावर नेता ने मनमोहन को चुनौती दी कि वह विकास परियोजनाओं को पूरा करने के मामले में उनके साथ मुकाबला करें.
मोदी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुनौती देता हूं कि वह आएं और मेरे साथ प्रतिस्पर्धा करें. आप सड़क बनाते हैं, मैं भी सड़क बनाता हूं. आप नहर बनाते हैं और मैं भी यही करता हूं. आप अस्पताल बनाते हैं और मैं भी अस्पताल बनाता हूं.गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का 11 साल पूरा कर चुके मोदी ने जिले में अनेक चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोगों को इसे देखने दें. जिसने भी बेहतर काम किया होगा, लोग उसे स्वीकार करेंगे.
भाजपा नेता ने कहा, ‘लेकिन विकास की खातिर वे मेरे साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते. वे सिर्फ नारेबाजी करना चाहते हैं.मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में यह भी कहा कि गुजरात के साथ अब कोई और छल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस को आगाह करता हूं, मैं दिल्ली सल्तनत को आगाह करता हूं कि वे दिन गए जब आप गुजरात के साथ छल कर सकें.
मोदी ने यह भी कहा कि मनमोहन सरकार मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करने में नाकाम रही है और उसके लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी माफी मांगे. जिले में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने बढ़ती मुद्रास्फीति के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. मोदी ने सवाल किया, ‘क्या 2009 में आम चुनावों से पहले कांग्रेस ने यह वादा नहीं किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो 100 दिन में मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करेगी? जब वे सत्ता में आए तो क्या कीमतें गिरीं?’
भाजपा नेता ने सोनिया की हाल के गुजरात दौरे की चर्चा करते हुए कहा, ‘जब सोनिया जी राजकोट आईं तो उन्होंने मुद्रास्फीति पर कुछ नहीं कहा. क्या यह छल नहीं है?.’ मोदी ने कहा, ‘सोनिया जी को मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर देशवासियों को छलने पर माफी मांगनी चाहिए.उन्होंने सोनिया के इस बयान का मजाक उड़ाया कि गुजरात में कोई विकास नहीं हुआ और राज्य में जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस के चलते हुआ.
उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए वह यह भी कह सकती हैं कि यह शहर अहमद पटेल का स्थापित किया हुआ है. उनके पास इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है और यही वजह है कि वह गुजरात के विकास पर इस तरह के बयान दे रही हैं.
भाजपा नेता ने सोनिया की इस टिप्पणी का जिक्र किया कि कांग्रेस शासित राज्यों ने सब्सिडीकृत दरों पर तीन अतिरिक्त एलपीजी सिलिंडर देने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा देना चाहता हूं. हमने घरों में एलपीजी की आपूर्ति करने के लिए पाइपलाइन बिछाए हैं लेकिन केन्द्र सरकार ने हमें कनेक्शन देने की इजाजत नहीं दी. मैं पिछले दो साल से उच्चतम न्यायालय में संघर्ष कर रहा हूं.

सरकारी चिकित्सकों पर कसेंगे अखिलेश शिकंजा


सरकारी चिकित्सकों पर कसेंगे अखिलेश शिकंजा

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में अब भ्रष्ट और लापरवाह डॉक्टरों की खैर नहीं होगी. स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों का स्टिंग ऑपरेशन करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कारवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने संवाददाताओं से कहा कि विभिन्न सरकारी अस्पतालों से शिकायतें मिली हैं कि डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं जाते. ठीक ढंग से इलाज नहीं करते और अपना निजी नर्सिंग होम चलाते हैं. इसी के मद्देनजर हमने स्टिंग ऑपरेशन करने का फैसला किया है.
हसन ने कहा कि डॉक्टरों का स्टिंग ऑपरेशन कर सरकारी अस्पतालों की हकीकत जानी जाएगी और जो डॉक्टर लापरवाही और भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए उनके खिलाफ न सिर्फ निलंबन की बल्कि विभागीय कारवाई भी की जाएगी. हसन ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गरीबों और आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा देना चाहती है. इलाज में लापरवाही और गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

महिला को जलाकर मारा


महिला को जलाकर मारा

(प्रतिभा सिंह)

पटना (साई)। बिहार के गया जिला के मोहनपुर थाना अंतर्गत बुमबार गांव में एक महादलित महिला की बुरी तरह पिटाई के बाद उसे कुछ लोगों ने जलाकर मार डाला. मोहनपुर थाना अध्यक्ष पितांबर राय ने बताया कि सूबेदार यादव और उसका भतीजा मुकेश और योगेश ने रविवार शाम दैनिक मजदूरी करने वाले बरहो मांझी की पत्नी उत्तुक मांझी (35) से इंदिरा आवास योजना के तहत मिली राशि में से कुछ उन्हें भी देने को कहा जिसको उसने इंकार कर दिया.
उत्तुक मांझी के इंकार पर सूबेदार यादव और उसका भतीजा मुकेश तथा योगेश ने पहले उत्तुक मांझी की बुरी तरह पिटाई की और उसके बाद उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जलाने का प्रयास किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में उत्तुक मांझी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
इस मामले में उत्तुक मांझी के पिता सहदेव मांझी ने सूबेदार यादव तथा उसके भतीजा मुकेश और योगेश के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद से सूबेदार यादव, उसका भतीजा मुकेश और योगेश फरार है.

प्रियंका बाहरी, फिर कैसे खरीदी शिमला में जमीन!

प्रियंका बाहरी, फिर कैसे खरीदी शिमला में जमीन!

(स्वाति नाडकर्णी)

शिमला (साई)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने राज्य में गांधी परिवार की संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है. शांता कुमार फिलहाल राज्यसभा के सदस्य हैं. शांता कुमार के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएएसी) के नेता अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि शिमला में प्रियंका गांधी वाड्रा की सम्पत्ति की भी जांच की मांग वह उठाएं.
कुमार ने लिखा है कि प्रियंका वाड्रा के परिवार की शिमला में संपत्ति है. मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन यह करोड़ों की है. इसे भी आप अपनी सूची में डाल लो. इस महत्वपूर्ण आंदोलन में देश आपके साथ है. आईएसी ने हालांकि सवाल उठाया कि हिमाचल की भाजपा सरकार क्यों इस मामले की जांच नहीं कर रही है.
उधर, आईएसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, हिमाचल में भाजपा की सरकार है. शिमला में यदि प्रियंका वाड्रा की कोई संपत्ति है तो इसकी जांच कराना उनके लिए आसान है. शांता कुमार ने कहा है कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हमें यह बात समझ में नहीं आ रही.
बयान में कहा गया, हमें जानकारी मिली है कि बगैर सरकार की अनुमति में कोई भी बहरी हिमाचल में सम्पत्ति नहीं खरीद सकता. कैसे और किस सरकार ने उन्हें जमीन खरीदने की इजाजत दे दी.

56 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, आधी रात से कीमतें लागू

56 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, आधी रात से कीमतें लागू

(आकाश कुमार)

नई दिल्ली (साई)। पेट्रोल खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 56  पैसे लीटर घटा दिए हैं. पेट्रोल की घटी हुई कीमतें आज रात बारह बजे से लागू हो जाएंगी. नई दरें लागू होने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 68 रुपये 46 पैसे की बजाए  67 रुपये 90 पैसे में मिलेगा.
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको अब 74 रुपये 43 पैसे चुकाने होगें. इसी तरह कोलकाता में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 75 रुपये 44 पैसे देने होंगे. चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत अब 71 रूपये 48 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी. तेल कंपनियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी की वजह से पेट्रोल सस्ता हुआ है.
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के एक बयान में कहा गया, कि पेट्रोल मूल्य में 56 पैसे नकारात्मक संशोधन (इसमें दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला शुल्क शामिल नहीं है) करने का फैसला किया गया है, जो नौ अक्टूबर से लागू होगा. बयान के मुताबिक तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत जस की तस है, लेकिन रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती आई है. इसलिए पेट्रोल मूल्य में संशोधन का फैसला लिया गया.
आईओसी ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार और मुद्रा विनिमय दर पर लगातार नजर रखी जाएगी और इसमें होने वाला कोई बदलाव भविष्य में पेट्रोल की कीमत में दिखाई पड़ेगा.
उधर, वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि रसोई गैस की कीमतों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है और इसकी कीमतें गैस कंपनियां ही तय करती हैं। हालांकि कुछ वस्तुओं पर सब्सिडी पूरी तरह समाप्त नहीं की जा सकती है। पी चिदंबरम ने पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक आर्थिक संपादक सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान ये बातें कहीं।
वित्त मंत्री ने कहा कि सब्सिडी जितनी अधिक बढ़ेगी, महंगाई और वित्तीय घाटा भी उतना अधिक बढे़गा। लेकिन कुछ क्षेत्रों जैसे खाद्य, उर्वरक और कुछ पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी पूरी तरह से समाप्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 800 रूपए की कीमत वाला रसोई गैस सिलेंडर लोगों को 400 रूपए में दिया जाता है और इसकी शेष राशि का भुगतान सरकार करती है।
उन्होंने कहा कि इन कीमतों से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। ये कीमतें कई कारको पर निर्भर करती हैं, जिसमें परिवहन, पैकिंग, सिलेंडर की कीमत, डीलर कमीशन और गैस के मूल्य शामिल हैं। मालूम हो कि सरकार ने एक साल में रियायती रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या छह तक सीमित कर दी है। इससे अधिक सिलेंडर बाजार मूल्य पर दिये जाएंगे।

तेजी से दौड़ेंगी राजधानी शताब्दी


तेजी से दौड़ेंगी राजधानी शताब्दी

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें को जल्द ही और ज्यादा रफ्तार देने की तैयारी है। रेलवे इन ट्रेनों के लिए इलेक्ट्रिकल मल्टी यूनिट (ईएमयू) ट्रेन सेट खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद इन ट्रेनों को 150 किमी प्रति घंटा तक की तेज रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा।
रेल्वे बोर्ड के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के लिए आधुनिक ईएमयू ट्रेन सेट इस्तेमाल किए जाने की दिशा में काम चल रहा है। इससे इन ट्रेनों को 130-150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकेगा, जबकि इसके लिए मौजूदा रेलवे ट्रैक या सिग्नल सिस्टम में भी कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी।
सूत्रों के मुताबिक राजधानी ट्रेनों के मौजूदा रूट भी 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के लिए पूरी तरह फिट हैं, लेकिन अभी राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की औसत रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा ही रहती है। इसकी बड़ी वजह कई जगह गति सीमा तय रहती है, जबकि मौजूदा रेल इंजन रफ्तार भी धीमी गति से पकड़ते हैं। ईएमयू ट्रेन सेटों में 21 कोच होंगे। एक ट्रेन के लिए इन कोचों की लागत 200 करोड़ रुपये होगी। रेलवे का दावा है कि नए ट्रेन सेट ईको फ्रेंडली होंगे और इनमें ऊर्जा की खपत 30 फीसदी कम होगी।

शौचालयों की तुलना मसजिद या चर्च से क्यों नहीं: बाल ठाकरे

शौचालयों की तुलना मसजिद या चर्च से क्यों नहीं: बाल ठाकरे

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा शौचालयों की तुलना मंदिर से किए जाने पर शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे का पारा सातवें आसमान पर है। ठाकरे ने रमेश को जमकर खरी खोटी सुनाई है।  शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शौचालयों की तुलना मंदिर से किए जाने पर केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने पूछा कि रमेश ने शौचालयों की तुलना मसजिद या चर्च से क्यों नहीं की। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामनाके संपादकीय में लिखा कि यह वास्तव में हैरानी वाली बात है कि आज भी देश की दो तिहाई आबादी खुले में शौच जाती है लेकिन इसे बताने के लिए मंदिर से तुलना करने का क्या औचित्य है।
रमेश को आडे़ हाथों लेते हुए पूछा कि उन्होंने मंदिरों की बजाय मसजिदों, मदरसों या गिरजाघरों का नाम क्यों नहीं लिया। शौचालय की जरूरत बताने वाली टिप्पणी में सिर्फ मंदिरों को ही निशाना बनाने की क्या आवश्यकता थी। ठाकरे ने यह भी कहा कि यदि उन्होंने शौचालय की तुलना चर्च से की होती तो रोम से सीधे पोप आपत्ति उठाते और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर कर देती।
संपादकीय में यह भी कहा गया कि ऐसे समय जब भाजपा एवं अन्य विपक्षी दल उनकी निंदा कर रहे हैं, कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के सेवाग्राम में एक कार्यक्रम में रमेश ने कहा था कि देश में तमाम देवी देवता हैं लेकिन मंदिरों से ज्यादा शौचालय महत्वपूर्ण है।
उधर, दूसरी ओर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के दिल्ली ब्यूरो से रश्मि सिन्हा ने बताया कि जयराम रमेश अपने बयान पर कायम हैं। स्वच्छता को लेकर मंदिरों की तुलना शौचालय से किए जाने संबंधी विवादास्पद बयान पर उठे सियासी बवंडर के बावजूद ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश अभी भी अपनी बात पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि जैसी सोच होगी वैसा ही भावार्थ समझ में आएगा। जरूरत सोच बदलने की है और इसी बदलाव के लिए निर्मल भारत अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने दोहराया कि देश में मंदिरों की संख्या शौचालय से ज्यादा है, जबकि जरूरत मंदिरों की नहीं शौचालयों की है। शौचालय की कमी के चलते ही साठ फीसदी से ज्यादा आबादी खुले में शौच करने को मजबूर है। यह न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि बढ़ते कुपोषण के लिए जिम्मेदार भी।
रमेश ने कहा कि ऐसा नहीं कि खुले में शौच प्रथा को समाप्त करने और गांवों में शौचालय निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। केंद्र ने योजना बनाकर राज्यों को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई लेकिन ज्यादातर राज्यों में यह योजना कागजों पर ही सिमटी रही। जिसके चलते स्थिति में खास बदलाव नहीं आया। देश में 28000 ग्राम पंचायतों को ही निर्मल ग्राम पंचायत का दर्जा मिला हुआ है।
हालांकि राज्यों के आंकड़ों की माने तो देश के 65 फीसदी गांव खुले में शौच से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं जबकि पिछले वर्ष हुई जनगणना के मुताबिक देश के 35 फीसदी राज्य ऐसे हैं जहां खुले में शौच प्रथा समाप्त हुई है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश को कुपोषण जैसी भयानक बीमारी से बचाने के लिए गांवों में शौचालय निर्माण पर केंद्र सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में 45000 करोड़ रुपये खर्च किए है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना में इसके लिए सरकार ने 1.08 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है।
उधर, दूसरी ओर तमिलनाडू से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो से प्रीति सक्सेना ने खबर दी है कि हिंदू मुन्नानी ने सोमवार को स्थानीय पुलिस स्टेशन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत रमेश के हाल ही में दिए गए उस बयान के चलते दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में शौचालयों से ज्यादा मंदिर हैं। ऊंटी टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में हिंदू मुन्नानी संगठन के नीलगिरी जिले के सचिव सेल्वाकुमार ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता और ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने बयान से हिंदू समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाई है और उनके खिलाफ एक मामला दर्ज होना चाहिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

सेक्स रैकट से तीन बालाएं छुडाई गईं


सेक्स रैकट से तीन बालाएं छुडाई गईं

(पुष्पेंद्र)

छतरपुर (साई)। कामोत्तेजक मूर्तियों के लिए सुप्रसिद्ध मध्य प्रदेश के खजुराहो को अपने दामन में समेटने वाले छतरपुर जिले में सेक्स रैकट का भांडाफोड हुआ है। छतरपुर पुलिस ने नगर की विश्वनाथ कालोनी में एक निवास पर छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड कर तीन लडकियों को मुक्त कराया है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि देह व्यापार में लिप्त एक लडकी ने ही पुलिस में शिकायत की थी, कि मकान मालकिन संतोष तिवारी कुछ साल पहले उसको घर में खाना बनवाने के नाम पर पन्ना से लाई थी और उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया था।
पुलिस ने कल जब उक्त मकान पर छापा मारा तो संतोष तिवारी के अलावा वहां मौजूद तीन अन्य लडकियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों लडकियों को महिला आश्रम में तथा संतोष तिवारी को जेल भेज दिया गया।

छात्रों ने सहपाठी के साथ किया गैंग रेप


छात्रों ने सहपाठी के साथ किया गैंग रेप

(शोर्य देशमुख)

बालाघाट (साई)। नक्सलवाद प्रभावित मध्य प्रदेश के बालाघाट के पालीटेक्निक कालेज में पढने वाली एक छात्रा से उसी कालेज में पढने वाले दो छात्रों द्वारा किताब मांगने के बहाने घर में घुसकर बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कंटगी तहसील के तिरोडी गांव की एक छात्रा बालाघाट में किराये के मकान में रहकर पालीटेक्निक का कोर्स कर रही थी। उन्होने बताया कि 29 सितंबर को उसी के साथ पढने वाले अखिलेश श्रीवास्तव और दुर्गेश किताब मांगने के बहाने उसके घर में घुस गये और उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
सूत्रों के अनुसार लडकी इतनी डर गयी थी कि उसने उस समय किसी को यह बात नहीं बतायी लेकिन घटना के कुछ समय बाद उसने न केवल माता पिता को यह बात बतायी बल्कि कालेज के प्रभारी प्राचार्य को चिट्ठी लिखकर अपने साथ हुए हादसे की जानकारी दी। लडकी के माता पिता और प्रभारी प्राचार्य की शिकायत पर कल पुलिस ने दोनो लडकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

देह व्यापार मे लिप्त बंग्लादेशी बालाएं धरी गईं

देह व्यापार मे लिप्त बंग्लादेशी बालाएं धरी गईं

(राजीव सक्सेना)

ग्वलियर (साई)। ग्वालियर पुलिस ने यहां मुरार इलाके की एक आलीशान कालोनी के एक मकान पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये दो बांगलादेशी लड़कियां एवं तीन स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायत पर की गई है। बांगलादेशी लड़कियां मुरार के रेवर व्यू कालोनी में एक मकान किराए पर लेकर रह रही थीं और देह व्यापार का धंधा चला रही थीं।
सूत्रांे ने बताया कि यह मकान प्रापर्टी डीलर अशोक शर्मा नामक व्यक्ति का है, जिस उसने इन लड़कियों को किराए पर दिया था। अशोक भी निकट ही एक दूसरे मकान में रहता है। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक उनके ग्राहक थे और उनमें से एक युवक सेना का जवान है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है

रेल्वे रिजर्वेशन लेना अब हुआ टेड़ी खीर

रेल्वे रिजर्वेशन लेना अब हुआ टेड़ी खीर

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। जैसे ही त्योहार करीब आते हैं भारतीय रेल की व्यवस्थाएं नाकाफी ही साबित होने लगती है। दिनोंदिन बढ़ती आबादी और रेल्वे द्वारा हर साल नई रेल चलाए जाने के बावजूद भी त्योहारी सीजन के आते ही रेल्वे का रिजर्वेशन लेना बेहद ही टेडी खीर हो जाता है। लंबी कतारों, इंटरनेट पर माउस क्लिक के बाद भी लोगों को 200 से उपर की वेटिंग और नो रूम का मैसेज ही मिल रहा है।
 पिछले साल की तरह इस साल भी त्योहारों पर घर का सफर कठिन होगा। पूर्वांचल की तरफ जाने वाली प्रमुख ट्रेन अभी से ही फुल हैं। दशहरा, दीपावली और छठ महोत्सव के चलते एसी कोच में भी जगह नहीं है। इस बीच भीड़ को देखते हुए रेलवे ने करीब एक दर्जन अतिरिक्त ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
त्योहारों के समय बंगाल और वैष्णव देवी जाने वाली ट्रेनों में जहां दशहरा से नो रूम का संकेत है, तो वहीं पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में 200 से 400 वेटिंग के टिकट जारी किए जा रहे हैं। दिल्ली से कोलकाता जाने वाली संपर्क क्रांति, पूर्वा हावड़ा एक्सप्रेस और कालका एक्सप्रेस में 275 से 507 वेटिंग चल रही है। दिल्ली से पटना के लिए ब्रहमपुत्र, सीमांचल, मगध, विक्रमशिला और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में भी बर्थ खाली नहीं हैं। इन ट्रेनों में 243 से 468 वेटिंग है। इसी तरह दिल्ली से गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, इलाहाबाद और कानपुर जाने वाली ट्रेनों में 507 तक वेटिंग चली गई है।
दुर्गा पूजा के दौरान जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेन खचाखच भरी हुई हैं। ऐसे में वैष्णव देवी जाने वाले भक्तों के लिए यात्रा कठिन होगी। 19-20 अक्तूबर से ही मुख्य ट्रेनों में बर्थ खाली नहीं है। झेलम एक्सप्रेस मे जहां नो रूम है, वहीं जम्मू मेल में 147, शालीमार एक्सप्रेस में 214, उत्तर संपर्क क्रांति में 446 और मालवा एक्सप्रेस में 147 वेटिंग है।
तमाम कोशिशों के बावजूद अब भी इंटरनेट से तत्काल टिकट बुक करना लोगों के लिए परेशानी भरा है। यात्रियों का आरोप है कि 10 बजे रेलवे की वेबसाइट या तो हैंग हो जाती है या धीमी हो जाती है। तब तक सभी तत्काल टिकट बुक हो जाते हैं। सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर सौरभ का कहना है कि सुबह दस बजे से टिकट बुक करने का दौर शुरू होता है, लेकिन वेबसाइट इस दौरान खुलती ही नहीं है। अगर टिकट बुक करने की प्रक्रिया शुरू भी होती है तो पेमेंट करते वक्त मैसेज आता है कि समय सीमा समाप्त हो गई है, लिहाजा फिर से लॉग इन करना होगा।

मंहगी गैस ने बिगाड़ा मिड डे मील का स्वाद!


मंहगी गैस ने बिगाड़ा मिड डे मील का स्वाद!

(नीलिमा सिंह)

पटना (साई)। गैस सिलेंडर के बढे दाम से स्कूलों में बच्चों की मिड डे मील योजना पर भी संकट का बादल मंडरा रहा है. इस योजना को चलाने वाले गांव के ग्राम प्रधानों का कहना है कि जो बजट हम लोगों को मिड डे मील के लिये मिलता है उसमें हम इतने मंहगे गैस सिलेंडर खरीदकर बच्चों को खाना खिला पाने में असमर्थ है.
ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी (डीएम) को दिये गये पत्र में कहा है कि प्रशासन स्कूलों में बनने वाले मध्याह्न भोजन के लिये सब्सिडी वाले सिलेंडर उपलब्ध कराय वरना 15 अक्तूबर के बाद जिले के सभी ग्राम प्रधान अपने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील बनवाना बंद कर देंगे क्योंकि इतने कम बजट में हम 1100 से अधिक रुपये का गैस सिलेंडर नही खरीद सकते है.

दिन में गर्मी रातें होने लगी ठण्डी


दिन में गर्मी रातें होने लगी ठण्डी

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश में आजकल दिन में उमस सता रही है, लेकिन रात में ठंडक का अहसास होने लगा है। राज्य में बारिश का दौर लगभग पूरी तरह थम चुका है और चटख धूप निकल रही है। इस वजह से दिन में गर्मी के साथ उमस अपना असर दिखा रही है। राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आगामी दिनों में इसी तरह का क्रम बने रहने के आसार हैं और लोगों को दिन में उमस से जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं रात के तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है, इससे रात में ठंडक का अहसास बना रहेगा।
राजधानी का अधिकतम तापमान 357 डिग्री सेल्सियस हो गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 218 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में राज्य के मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।