सोमवार, 24 सितंबर 2012

अब होगा एफडीआई का विस्तार!


अब होगा एफडीआई का विस्तार!

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेसनीत केद्र सरकार ने देश को गिरवी रखने का पूरा पूरा इंतजाम कर लिया है। विदेशों में जमा काला धन भारत लाने के बजाए विदेश के निवेश को प्रोत्साहन दे रही है संप्रग सरकार। गरीब गुरबों को गड्ढे में ढकेलकर अपनी वैश्विक छवि की चिंता कर कांग्रेसनीत संप्रग सरकार ने अमरीका के दबाव में एफडीआई को मंजूरी दे दी है। अब एफडीआई का विस्तार और डेमेज कंट्रोल की चिंता सरकार ने आरंभ कर दी है।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के करीबी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सरकार एफडीआई को कड़ा और जरूरी कदम बता रही है, पर आर्थिक विश्लेषकों की राय एफडीआई के मामले में जुदा है। आर्थिक विश्लेषक इस फैसले को सरकार का आत्मघाती निर्णय ही बता रहा है। सूत्रों की मानें तो यह सब कुछ अमरीका के दबाव में और अपनी वैश्विक छवि को बनाने के चक्कर में ही किया जा रहा है।
योजना आयोग के सूत्रों का कहना है कि सरकार इन संभावनाओं को भी टटोल रही है कि अगर एफडीआई का विस्तार बीमा और फैशन के क्षेत्र में कर दिया जाए तो उसके क्या परिणाम होंगे। अगर सरकार को जंच गया तो फिर सरकार किसी के विरोध की परवाह के बिना ही जल्द फैशन और बीमा के क्षेत्र में भी एफडीआई को अनुमति दे सकती है।
एफडीआई और रसोई गैस तथा डीजल के दामों में बेतहाशा बढोत्तरी को मीडिया ने जमकर कोसा है। अब मीडिया को प्रसन्न करने के लिए सौ करोड़ रूपयों का दांव खेला जाने वाला है। लोधी रोड़ स्थित सूचना प्रसारण मंत्रालय के डीएव्हीपी के मुख्यालय सूचना भवनके सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि रूटीन विज्ञापनों के अलावा अब सरकार ने सौ करोड़ रूपयां का अतिरिक्त आवंटन विज्ञापनों के लिए जारी किया है, ताकि मीडिया को सरकार के पक्ष में मैनेज किया जा सके।
सूत्रों के अनुसार इस सौ करोड़ से सूचना प्रसारण मंत्रालय अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर एफडीआई के फायदों को विज्ञापन की शक्ल में जनता के सामने रखेगा जिससे भोली भाली जनता को एफडीआई की हकीकत पता चल सके। सरकार का मानना है कि विपक्ष द्वारा एफडीआई के बारे में गलत बयानी कर जनता को भरमाया जा रहा है। सरकार को इस बात की चिंता भी सता रही है कि मीडिया तो जैसे तैसे मैनेज हो ही जाएगा पर सोशल नेटवर्किंग वेब साईट्स जो इन दिनों मीडिया और सरकार की ही पोल खोलने में लगा है उससे कैसे निपटा जाए। सरकार द्वारा कुछ लोगों को पाबंद कर उनके एकाउंट्स बनवाकर सोशल मीडिया में भी सरकार का पक्ष रखने का प्रयास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अब सरकार का डैमेज कंट्रोल करने के लिए नई टीम का गठन भी कर दिया है। पीएमओ के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पीएम ने इस टीम को लाख विरोध के बाद भी अहमद पटेल की अगुआई में पुर्नगठित किया है। इस टीम में प्रणव मुखर्जी का स्थान अब पलनिअप्पम चिदम्बरम ने ले लिया है। इसके अलावा सुशील कुमार शिंदे, राजीव शुक्ला, व्ही.नारायण सामी और पवन बंसल इसके सदस्य हैं। अब देखना यह है कि आने वाले समय में विज्ञापनों और अपनी इस नई टीम के साथ पीएम अपनी और सरकार की छवि को किस तरह निखारते हुए एफडीआई का विस्तार करते हैं।

पूर्वोत्तर में बाढ़ का कहर


पूर्वोत्तर में बाढ़ का कहर

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ के तेवर गंभीर होते जा रहे हैं। अरूणाचल प्रदेश से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो ने बताया कि राज्य में बाढ़ और वर्षा से राज्य के अधिकतर हिस्सों में जनजीवन बाधित है। राज्य के जल संसाधन विकास मंत्री नेवलई टिंगखतरा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का विमान से सर्वेक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। राज्य में करीब डेढ़ लाख लोग बाढ़ से पीड़ित हैं। तीन हजार लोगों ने १९ राहत शिविरों में शरण ली हुई है। राज्य में सड़क यातायात और बिजली तथा पानी की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हैं।  सभी बड़ी नदियां उफान  पर है। सभी स्कूल और कॉलेज बंद करा दिये गये हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिक्किम ब्यूरो ने बताया कि राज्य में बाढ़ और चट्टाने खिसकने से प्रभावित  इलाकों में लगातार बारिश के कारण राहत और बचाव कार्यों  में दिक्कत आ रही है। मंगन -चुंगचांग राजमार्ग पर फिर से चट्टाने खिसकने की खबर है। सिक्किम के उत्तरी इलाके राज्य के बाकी हिस्सों से कटे हुए हैं। बाढ़ और चट्टाने खिसकने की घटनाओं में अब तक १६ लोगों की मौत हो गई है, जिनमें सीमा सड़क संगठन और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी शामिल हैं। पांच लोग अब भी लापता हैं।
उधर, यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नाबाम तुकी को आश्वासन दिया है कि राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र जल्द ही एक टीम वहां भेजेगा। नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान श्रीमती गांधी ने कहा कि अरूणाचल में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति के बारे में केंद्र को जानकारी है और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सभी संभव सहायता दी जायेगी।
इसके साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश में घास और झाड़ियों में मौजूद कीटों के काटने से होने वाली बीमारी स्क्रब टाइफस से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं। ११७ लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इस बीमारी के ज्यादातर मामले शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में सामने आए हैं।

प्रंदह हजार डालर का व्यापार लक्ष्य पा लेगा भारत

प्रंदह हजार डालर का व्यापार लक्ष्य पा लेगा भारत

(साई इंटरनेशनल डेस्क)

जोहंसबर्ग (साई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने विश्वास व्यक्त किया है कि पन्द्रह अरब डॉलर लागत का द्विपक्षीय व्यापार का २०१४ का लक्ष्य इसी साल प्राप्त कर लिया जाएगा।  वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा की दो दिन की दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान वहां के वाणिज्य और उद्योग मंत्री रॉब डेविस के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की गई।
दोनों मंत्रियों ने तरजीह व्यापार समझौते के बारे में भारत दक्षिण अफ्रीका सीमा शुल्क यूनियन वार्ताओं की भी समीक्षा की। भारतीय कंपनियां दक्षिण अफ्रीका में आठ अरब अमरीकी डॉलर से अधिक का पूंजी निवेश कर चुकी हैं। श्री आनन्द शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से भी भेंट कर अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय घटनाक्रम तथा द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की।

वीजा दुरूपयोग करने वाले लोटेंगे स्वदेश


वीजा दुरूपयोग करने वाले लोटेंगे स्वदेश

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। कुवैत में भारतीय दूतावास ने वीजा का दुरूपयोग करने के कथित मामले में हिरासत में लिये गये  एक हजार से अधिक भारतीय नागरिकों से सम्पर्क करने की अनुमति मांगी है। भारतीय दूतावास के कार्यवाहक राजदूत विधू पी नायर ने बताया कि लगभग साढ़े छह सौ भारतीय नागरिकों के दस्तावेजों का पता लगाकर उनकी पुष्टि कर ली गई है।
जिन भारतीय नागरिकों के पास वैध दस्तावेज हैं और जिनके प्रायोजक सामने आ रहे हैं, उन्हें रिहा कर दिया जायेगा, जबकि अन्य लोगों को भारत वापिस भेजा जा सकता है। कुवैत के गृह मंत्रालय ने अचानक छापों के दौरान पिछले बुधवार को दो हजार से अधिक लोगों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया था।
इस बीच, राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय नागरिकों की हिरासत के मुद्दे पर  विदेश मंत्री श्री एस एम कृष्णा को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का अनुरोध किया है । सरकारी सूत्रों ने बताया कि कुवैत में गिरफ्तार लोगों में बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, और मारवाड़ के निवासी शामिल हैं।

भारत ने इंग्लेण्ड को हराया


भारत ने इंग्लेण्ड को हराया

(टी.विश्वनाथन)

कोलंबो (साई)। कोलंबो में चल रहे आई सी सी ट्वेन्टी-२० विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में भारत ने मौजूदा चौंपियन इंग्लैंड को ९० रन से हरा दिया है। भारत ने चार विकेट पर १७० रन बनाये। उसके जवाब में इंग्लैंड की टीम १५ वें ओवर में सिर्फ ८० रन बनाकर आउट हो गई।
कल के मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने को कहा। शायद वे भारत की कमजोर समझी जाने वाली बॉलिंग का दूसरी पारी में फायदा उठाना चाहते थे। शुरू से ही भारतीय बल्लेबाज सधी हुई पारी खेलते हुए आठ रनों की औसत से रन बटोर रहे थे। गंभीर ४५, कोहली ४० और रोहित शर्मा ने ५५ रनों की शानदार पारियां खेली, जवाब में इंग्लैंड की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई और पठान ने दो विकेट सस्ते में ही झटक लिए।
हरभजन के १२ रनों पर चार विकेट और चावला के १३ रनों पर २ विकेट ने पूरी इंग्लैंड की पारी को धाराशाही कर दिया।   इंग्लैंड ट्वेंटी-२० अंतरराष्ट्रीय मैचों के अपने सबसे कम स्कोर पर सिमट गई। हरभजन सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में १३ रन से हराया। पाकिस्तान के ६ विकेट पर १७७ रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर १६४ रन बनाए। आज कोलंबो में गु्रप बी के मैच में आयरलैंड का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा।

अब रोड पर नाली ढूंढने में लगी है एनएचएआई

अब रोड पर नाली ढूंढने में लगी है एनएचएआई


(हिमांशु कौशल)

सिवनी (साई)। मोहगाँव से कुरई खवासा तक की रोड में एनएचएआई नाली ढूंढने में लगी हुई है क्योंकि ठेकेदार में कह दिया कि रोड की तीन साल की गेरेंटी तो हम देंगे किन्तु ड्रेनेज की पुख्ता व्यवस्था आपको करनी है, ड्रेनेज न होने की वजह से अगर रोड खराब होती है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।
ज्ञातव्य है कि पुराने जर्जर मार्ग की मरम्मत हेतु एनएचएआई ने जो निविदा निकाली थी उसका ठेका राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा लिया गया है और कंपनी द्वारा ठेका धोखे से बहुत कम दर पर ले लिया गया है क्योंकि मीनाक्षी कंस्ट्रक्शन जिसके पूरे रिसर्व पावर और मशीनरी यहाँ है ने भी इस कार्य हेतु निविदा भरी थी और राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन व मीनाक्षी कंस्ट्रक्शन की दर में कम से कम 25-30 प्रतिशत का अंतर था।
इतनी कम दर पर ठेका लेने के बाद राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन रोड बनाने के काम से बचना चाहती है क्योंकि  इस दौरान डीजल और डामर के रेट में भी भारी वृद्धि हो चुकी है। इन सब बातों को देखते हुए कंपनी द्वारा मौखिक रूप से एनएचएआई को यह कह दिया गया है कि जिस क्षेत्र में आप सड़क बनवाना चाहते हैं उसमें हर जगह नाली नहीं है और जब तक प्रापर ड्रेनेज नहीं होगा तब तक डामर की सड़क चाहे वो कितनी ही अच्छी क्यों न बनी हो टिक नहीं सकती।
कंपनी द्वारा यह भी कहा गया कि  जिस एरिये में उसे काम करना है उसमें बहुत बड़ा घाटि क्षेत्र है जिसमें चट्टान के ऊपर से पानी उतरेगा और नीचे नाली न होने से सड़क पर से बहता हुआ पुनः खाई तरफ गिरेगा इससे सड़क और भी जल्दी खराब होगी अतः कंपनी द्वारा एनएचएआई से नाली की मांग की गयी है कि वो एनएच में जहाँ नाली हो वहाँ नाली की सफाई कराये एवं जहाँ नाली नहीं है वहाँ नाली बनवाये।
अब एनएचएआई की स्थिति यह है कि सड़क पर नाली ढूंढ रही है। कहीं कहीं तो नाली है जो कि दब चुकी है किन्तु कुछ जगहें ऐसी भी है जहाँ नाली नहीं है और न ही एनएच के स्तर से नाली बनाने हेतु फंड है फिर बहुत सी जगह ऐसी भी  है जहाँ नाली बनाने के लिये के लिये भूमि भी नहीं है अगर एनएचएआई को नाली बनाना है तो उसे या तो रोड की चौड़ाई कम करनी होगी अन्यथा वन विभाग से थोड़ी और भूमि मांगनी होगी क्योंकि रोड से एकदम सटा कर तो  नाली बनायी नहीं जा सकती है, नाली बनेगी तो कम से कम रोड से आधा फुट दूरी पर ही बनेगी।
वहीं दूसरी ओर वन विभाग इस मामले में आसानी से कोई मदद देने को तैयार नहीं है। अब स्थिति यह है कि ठेकेदार काम तो करने के लिये तैयार है किन्तु तीन वर्ष तक रोड की गेरेंटी वह तभी लेगा जब ड्रेनेज प्रापर हो अन्यथा रोड वैसे ही बनेगी जैसे सिवनी की अंदरूनी सड़क बनी है और जब ठेकेदार से मरम्मत की बात कही जायेगी तो वो मरम्मत आज करता हूँ, कल करता हूँ। कह करटालते जायेगा।

बुंदेलखंड में गेहूं उगाकर फंसा किसान


बुंदेलखंड में गेहूं उगाकर फंसा किसान

(हर्ष वर्मा)

टीकमगढ़ (साई)। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिलों में गेंहूं ही किसानों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। ललितपुर जिले में बिजरौठा गांव के किसान राम खिलावन सिंह के खेत में इस बार जब गेहूं की बंपर फसल लहलहाई तो उनके सपने भी साकार होने लगे। राम खिलावन के उन तमाम अरमानों को भी पंख लग गए, जो उन्होंने अपनी 20 वर्षीया बेटी रश्मि के हाथ पीले करने के लिए संजोए थे। उधर गेहूं की शानदार फसल खेतों में खड़ी थी और इधर शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। लेकिन उनके ये अरमान पूरे नहीं हुए, क्योंकि इसी बीच सरकारी कुप्रबंधन सामने आ गया।
सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने का सिला यह मिला कि राम खिलावन बीते दो माह से ज्यादा समय से भुगतान के लिए भटक रहे हैं। वे बताते हैं, मैंने 12 जून को बिजरौठा साधन सहकारी समिति पर 42 क्विंटल गेहूं बेचा था और इसकी एवज में मुझे 39,000 रु. का चेक थमाया गया। जब मैंने इस चेक को भुनाने के लिए बैंक में डाला तो यह बाउंस हो गया।इसके बाद से तो राम खिलावन भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और इसकी वजह से उनकी बिटिया की शादी टल गई है।
बिजरौठा गांव के ही किसान रमेश कुशवाहा के तीन बीघा खेत में इस बार 18 क्विंटल गेहूं की फसल पैदा हुई। इस फसल को बेचने के लिए जब वे खरीद केंद्र पहुंचे तो 50 किलो गेहूं अवैध कमीशन में काट लिया गया। गेहूं बेचने के बाद समिति से जो 22,000 रु। का चेक मिला, उसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। रमेश कहते हैं, श्श्मैंने तालबेहट के एक बनिए के पास 600 ग्राम चांदी की करदौनी गिरवी रखकर 5 रु। सैकड़ा पर खरीफ की फसल बोने के लिए पैसे उधार लिए हैं। अगर गेहूं का पैसा नहीं मिला तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा।

भज्जी बने धोनी का सरदर्द


भज्जी बने धोनी का सरदर्द

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। एक साल से अधिक समय बाद टीम इंडिया में शानदार वापसी कर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की परेशानियां बढ़ा दी हैं। दरअसल हरभजन सिंह का भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जिससे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम प्रबंधन का आगे के मैचों के लिये सिरदर्द भी बढ़ गया है।
हरभजन सिंह हरभजन ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिये जो इस प्रारूप में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हरभजन ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल इंग्लैंड दौरे में खेला था और तब से टीम से बाहर थे। उन्हें आज इतने लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिला और उसी में उन्होंने जादुई प्रदर्शन किया।
धोनी ने पांचवें ओवर में हरभजन को गेंद सौंपी और उन्होंने दूसरी गेंद पर ही विकेट लेकर वापसी का शानदार जश्न मनाया। हरभजन ने बाद में स्वीकार किया कि इससे उनका मनोबल बढ़ा। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये यह महत्वपूर्ण मैच था। मैं पूरे एक साल तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। दूसरी गेंद पर ही विकेट लेने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।
भारत ने इस मैच में कुछ बदलाव किये थे जिसके कारण हरभजन और पीयूष चावला (13 रन देकर दो विकेट) को मौका मिला। इससे पहले धोनी ने आर अश्विन पर अधिक भरोसा दिखाते रहे हैं लेकिन अब आगामी मैचों में स्पिनरों को लेकर उनकी परेशानी बढ़ गयी है। धोनी ने भी बाद में इसे स्वीकार किया।
उन्होंने कहा, ‘हमारे दोनों स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और स्पिनरों के मामले में हमारे लिये दुविधा भी पैदा हो गयी है। हमें आगे कुछ कड़े फैसले करने होंगे। यह नहीं भूलना चाहिए कि जो खिलाड़ी आज के मैच में नहीं खेले उन्होंने इससे पहले भारत के लिये कई मैच जिताये।

चलती कार में युवती का शील भंग


चलती कार में युवती का शील भंग

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। आउटर दिल्ली के बवाना इलाके से दिल्ली यूनिवर्सिटी की दो स्टूडेंट्स को अगवा करने के बाद दो लड़कों ने उनसे चलती कार में रेप किया। बाद में दोनों लड़कियों को कंझावला स्थित एक गैराज में ले जाकर भी रेप किया गया। वहां मौजूद एक गार्ड ने इस वारदात में लड़कों की मदद की। मेडिकल में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मामला 18 सितंबर का है। डीयू में ग्रैजुएशन कर रही इन दोनों लड़कियों को उनके ही जानने वाले एक लड़के ने बवाना में एक जगह मिलने के लिए बुलाया था। वहां एक और लड़का पहले से ही मौजूद था। यहीं से लड़कियों को कार में बिठाया गया। दोनों लड़कों ने जान से मारने की धमकी देकर कार में ही उनसे बारी-बारी से रेप किया।
कंझावला के एक गैराज में लड़कियों से रेप होने के दौरान वहां मौजूद एक गार्ड बाहर खड़ा होकर आने-जाने वालों पर नजर रखता रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद लड़कियों को जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों लड़कों ने उन्हें बीच रास्ते में ही उतार दिया। इसके बाद पीड़ित लड़कियों ने अपने घरवालों को जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस में दर्ज हो सका।

नई आल्टो सीएनजी से चलेगी 30 किलोमीटर एक लिटर में


नई आल्टो सीएनजी से चलेगी 30 किलोमीटर एक लिटर में

(दीपक अग्रवाल)

मुंबई (साई)। मारुति अब ऑल्टो को नए स्टाइल और बेहतर माइलेज के साथ 16 अक्टूबर को उतारने जा रही है। ऑल्टो फिलहाल मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। नई कार की सबसे खास बात माइलेज बताई गई है। नई ऑल्टो 800 के 4 सीएनजी और 4 पेट्रोल मॉडल मिलेंगे। पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज पहले से करीब 15 पर्सेंट ज्यादा 22.74 किमी/लीटर बताया गया है।
गाड़ियों की तकनीकी जांच करने वाली संस्था एआरएआई के टेस्ट में नई कार के सीएनजी मॉडल का माइलेज 30.46 किमी/किलो आया है, जो किसी भी कार के सीएनजी वर्जन में बेस्ट माइलेज होने का दावा है। पुरानी ऑल्टो 800 भी सीएनजी मॉडल के साथ मौजूद थी।
नई कार पुरानी ऑल्टो को रिप्लेस करेगी, लेकिन दो साल पहले लॉन्च हुई 1 लीटर की इंजन वाली ऑल्टो के10 बाजार में बनी रहेगी। नई ऑल्टो का डिजाइन यूथ को टारगेट रखते हुए बनाया गया है, लेकिन इंटीरियर में बड़े बदलाव नहीं है और प्लास्टिक क्वॉलिटी भी पहले जैसी साधारण है।
नई ऑल्टो पुरानी के मुकाबले करीब 15 मिमी ऊंची है और लेग रूम भी थोड़ा बढ़ाया गया है। सभी वैरियंट्स में ट्यूबलेस टायर और टॉप वैरिएंट में फ्रंट पावर विंडो भी मिलेगी। एंट्री लेवल कारों में यह दूसरी ऐसी कार होगी, जिसमें एयरबैग का ऑप्शन भी दिया गया है।

काश्मीर की वादियों में जाएंगे महामहिम


काश्मीर की वादियों में जाएंगे महामहिम

(विनोद नेगी)

जम्मू (साई)। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कश्मीर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद इस साल यह उनकी राज्य की पहली यात्रा होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी 27 सितंबर को 18वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में यनिवर्सिटी के छात्रों को डिग्रियां और मेडल देंगे। देश का 13 वां राष्ट्रपति बनने के बाद से इस राज्य की यह उनकी पहली यात्रा होगी।
मीडिया में ऐसी अटकलें हैं कि हुरिर्यत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति से पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं लेकिन इस अलगाववादी नेता के एक करीबी ने इस संभावना से इनकार किया। अलगाववादी नेता के एक करीबी ने कहा, मीरवाइज अगले महीने की शुरुआत तक कश्मीर में वापस नहीं लौट रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् के 21 वें सत्र में शामिल होने के लिए फिलहाल जिनिवा गए मीरवाइज ने डिग्री पाने के लिए ही जरूरी फीस दिया है, न कि दीक्षांत में शामिल होने के लिए।
अक्तूबर, 2010 में मीरवाइज को इस्लाम में राजनीतिक चिंतन पर प्रसिद्ध संत मीर सैयद अली हमदानी की किताब पर शोध के लिए पीएचडी डिग्री मिली थी। हमदानी कश्मीर में अमीर-ए-कबीर से लोकप्रिय रहे।

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 7 की मौत


असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 7 की मौत

(पुरबालिका हजारिका)

गोवहाटी (साई)। असम में लगातार बारिश के कारण १६ जिलों के एक हजार ६०० गांवों में पानी भर गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब दस लाख लोग बाढ़ में घिरे हैं। ब्रह्घ्मपुत्र और उसकी कुछ सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और उनमें पानी बढ़ता जा रहा है। माजुली द्वीप में रेड एलर्ट घोषित कर दिया गया है। जल स्तर बढ़ने के कारण सभी शिक्षण संस्थानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को सरकारी सूत्रों ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय और राज्य आपदा कार्रवाई बल राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। तिनसुकिया, सोनितपुर और धेमाजी जिले में आज लगभग आठ हजार लोगों को बचाया गया। सोतिया और सादिया में वायुसेना ने कल पानी में फंसे लोगों को खाद्य साम्रगी पहुंचाई। बाढ़ से खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
एक लाख ४७ हजार लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। दूसरी तरह डिबू्र सेइखोवा राष्ट्रीय उद्यान और पवित्र वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। वन विभाग के दल और वन्य जीव पुर्नवास और संरक्षण केंद्र के सदस्य भी काजीरंगा में राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।
असम की स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य के 27 में से 15 जिलों में अब तक इससे आठ लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि पिछले एक सप्ताह में सात लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 700 से अधिक गांव डूब गए हैं।
असम के ऊपरी जिलों तथा अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने सतर्क रहने की चेतावानी जारी की है। अधिकारी के अनुसार, कामरूप, जोरहट, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, धेमाजी, लखीमपुर तथा सोनीपत जिलों में बाढ़ की स्थिति गम्भीर है। प्रभावित जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के 16, सेना के 60 और राज्य आपदा प्रबंधन बल के 18 दल राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
तिनसुकिया जिले के सादिया सबडिविजन में प्रभावित लोगों के बीच आसमान से खाद्य सामग्री गिराने के लिए भारतीय वायु सेना के चार विमान लगाए गए हैं। निचले असम में बाढ़ के पानी के कारण कामरूप जिले के रांगिया में रविवार को रांगिया-गोरेश्वर लोक निर्माण विभाग की सड़क टूट गई। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य तथा डिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान के कुछ हिस्से भी बाढ़ के पानी में डूब गए।

प्रणव पुत्र पर दिखाई त्रणमूल ने ममता


प्रणव पुत्र पर दिखाई त्रणमूल ने ममता

(प्रतुल बनर्जी)

कोलकता (साई)। भले ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से ममता बनर्जी के रिश्ते लगभग टूट चुके हों पर बावजूद इसके तृणमूल कांग्रेस ने जांगीपुर उपचुनाव में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे व कांग्रेस के उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी के खिलाफ अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली ने बताया, ‘यह प्रणब बाबू की सीट थी। अब यहां से उनके पुत्र उम्मीदवार हैं, इसलिए राष्ट्रपति को सम्मान प्रकट करने के लिए हम कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।बीजेपी के सुधांशु विश्वास भी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला माकपा के मुजफ्फर हुसैन और अभिजीत मुखर्जी के बीच प्रतीत हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुल 11 उम्मीदवारों ने इस लोकसभा सीट के लिए पर्चा भरा है।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख शनिवार को खत्म हो गई हालांकि, नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 26 सितंबर तक है। यह उपचुनाव 10 अक्तूबर को होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए प्रणब मुखर्जी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। प्रणब ने जांगीपुर लोकसभा सीट पर 2004 में पहली बार जीत हासिल की थी और 2009 में दोबारा निर्वाचित हुए थे।

वालमार्ट पर बरसे आड़वाणी


वालमार्ट पर बरसे आड़वाणी

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि एक ओर जहां वालमार्ट का स्घ्वागत किया जा रहा, उसी वालमार्ट के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन हो रहा है। आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जिस शुक्रवार (14 सितंबर) को वालमार्ट के लिए लाल गलीचे बिछाए, उसी दिन अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयार्क ने वालमार्ट के बोरिया-बिस्तर बांध दिए।
आडवाणी ने आगे लिखा है कि जिस दिन यूपीए सरकार ने वालमार्ट को एफडीआई का तोहफा सौंपा और लॉबिस्टों ने भरोसा दिलाया कि छोटे खुदरा व्यापारी सुरक्षित हैं, उसी दिन वेब समाचार पत्र, अटलांटिकसिटीज ने विदेशी मामलों की प्रसिद्ध पत्रिका से एक विनाशकारी हेडलाइन दी थी- श्रेडिएटिंग डेथरू हाउ वालमार्ट डिस्प्लेसेस नियरबाइ स्माल बिजनेसेसश्।
आडवाणी ने लिखा है कि पहली जून को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने वालमार्ट के खिलाफ वाशिंगटन डीसी में प्रदर्शन किया। पूरे अमेरिका में श्से-नो-टू-वालमार्टश् आंदोलन लगातार जारी है। यही नहीं आडवाणी ने एनडीए सरकार के दौरान घटी एक घटना का भी जिक्र किया है। कांग्रेस सदस्य प्रियरंजन दासमुंशी ने तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री अरुण शौरी से खुदरा में एफडीआई को अनुमति देने की योजना पर स्पष्टीकरण मांगा था।

इस कारण अंधेरे का राजा है उल्लू


इस कारण अंधेरे का राजा है उल्लू

(जलपन पटेल)

अहमदाबाद (साई)। उल्लू रात्रिचारी पक्षी है, जो अपनी आंख और गोल चेहरे के कारण बहुत प्रसिद्ध है। इनकी सबसे बड़ी विशेषता है कि यह बहुत कम रोशनी में भी देख लेता है। इसके अलावा, उल्लुओं के बारे में कहा जाता है कि बड़ी आंखें बुद्धिमान व्यक्ति की निशानी होती है और इसलिए उल्लू को बुद्धिमान माना जाता है। हालांकि, यह एक विश्वास मात्र ही है। अब सवाल उठता है कि उल्लू सिर्फ रात में ही क्यों देख सकते हैं?
दरअसल, उल्लुओं की अधिकतर प्रजाति रात्रिकालीन यानी रात में देखने वाली हैं। इन प्रजातियों ने अपने विकास के समय से ही रात में देखने की क्षमता विकसित कर ली। नाइट विजन होने के कारण अंधेरे में भी शिकार करना उनके लिए आसान है, क्योंकि जीवों की कुछ प्रजातियां रात में बाहर निकलती हैं। रात में देखने के लिए उल्लुओं की आखें कई प्रकार की अनुकूलन क्षमता से लैस होती हैं। उदाहरण के तौर पर, उनकी आंखों का आकार बड़ा होता है।
उनकी आखों के रेटिना में प्रकाश संवेदनशील कोशिकाओं का होना। इसके अलावा कॉर्निया भी बड़ी होती हैं। इन सभी कारणों से उल्लू रात में अच्छी तरह से देख पाता है। हालांकि, यह भी सच है कि सभी उल्लुओं की रात्रिकालीन दृश्य क्षमता अच्छी नहीं होती, यानी अधिक अंधेरे में उन्हें साफ नजर नहीं आता है।

‘बर्फी’ चला आस्कर पाने

बर्फीचला आस्कर पाने

(दिव्या शर्मा)

नई दिल्ली (साई)। प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज अभिनीत हिंदी की फिल्म बर्फीविदेशी फिल्म श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामित की गयी है। 30 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हुई थी। एक गूंगे और बहरे लड़के और ऑटिज्म की शिकार लड़की की रोमांटिक-कॉमी फिल्म भारत के 700 सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज हुई थी। सप्ताहांत में फिल्म ने 3.6 करोड़ की कमाई की। एक सप्ताह में इसने 58.6 करोड़ रुपये कमाये।
अभिनेता रणबीर कपूर और बर्फीके निर्देशक अनुराग बसु को खुशी है कि ऑस्कर 2013 के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस फिल्म को लिया गया है। लेकिन उनका कहना है कि नामांकन पाने के लिए उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है। अगले वर्ष फरवरी में होने वाले ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्मके वर्ग में भारत की तरफ से इस फिल्म का चुनाव हुआ है। कुल 19 फिल्मों में से ऑस्कर के लिए इस फिल्म का चुना गया है।
फिल्म में गूंगे बहरे लडके की भूमिका निभाने वाले रणबीर ने कहा, ‘‘हम सभी बहुत खुश हैं। यह एक टीम प्रयास है। ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से इस फिल्म के चुने जाने से ही हमें खुश नहीं होना चाहिए, अभी तो मुख्य प्रवेश मिलना बाकी है।’’ इन सबसे अलग अनुराग ने शुभकामना संदेश के साथ ट्विट किया, ‘‘बहुत बहुत धन्यवाद। लेकिन अभी दिल्ली दूर है।
भारत की तरफ से केवल तीन फिल्में- महबूब खान की मदर इंडिया’, मीरा नायर की सलाम बॉम्बे।और आमिर खान की लगानही ऑस्कर नामांकन में अंतिम दौर तक पहुंच पाईं। 29 वर्षीय रणबीर ने कहा कि फिल्म को अंतिम दौर तक पहुंचाने के लिए वे आमिर से सलाह लेंगे। फिल्म में प्रियंका चोपडा भी हैं जिन्होंने एक ऑटिस्टिक लडकी की भूमिका निभाई है। इसी फिल्म से अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज का बॉलीवुड में प्रवेश हुआ है।
प्रियंका ने फिल्म को ‘‘प्यार का परिणाम’’ बताते हुए कहा, ‘‘बधाई हो टीम बर्फी। यह सच में अद्भुत समाचार है। यह फिल्म हम सभी को मिले प्यार का फल है और इस तरह की अद्भुत सफलता मिलना बहुत सुखदायक है।’’ प्रियंका फिलहाल देश से बाहर हैं।

करीना पढ़ेंगी नमाज!


करीना पढ़ेंगी नमाज!

(नेहा घई)

नई दिल्ली (साई)। जल्दी ही करीना कपूर मिसेज करीना सैफ खान बनने वाली हैं। लेकिन इसके लिए वह इस्लाम कबूल करने के इनकार कर चुकी हैं। सैफ ने भी यह कहा था कि करीना का इस्लाम कबूल करना जरूरी नहीं है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि करीना इस्लाम कबूल करने के लिए तैयार हो गयी हैं।
पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने दावा किया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्म स्टार सैफ अली खान से शादी के लिए इस्लाम कबूलने को तैयार हो गई है। समाचार पत्र के मुताबिक सैफ के कहने पर करीना इस्लाम कबूलने को तैयार हुई है। हालांकि न तो करीना और न ही सैफ के परिवार ने इसकी पुष्टि की है।
समाचार पत्र के मुताबिक सैफ ने करीना के सामने शर्त रखी थी कि वह उससे तभी शादी करेंगे जब वह इस्लाम कबूल करेगी। सैफ ने कहा था कि वह उनकी मां शर्मिला टैगोर के नक्शे कदम पर चलते हुए इस्लाम कबूल करें। गौरतलब है कि शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पदौदी से निकाह करते वक्त इस्लाम कबूल कर लिया था। शर्मिला ने अपना नाम आयशा सुल्ताना रख दिया था।
सैफ ने 12 सितंबर को बांद्रा के मैरिज रजिस्ट्रार दफ्तर में शादी के लिए अर्जी दी। अगले तीस दिन में वह कभी भी करीना से शादी कर सकते हैं। पिछले एक महीने से करीना और सैफ की शादी को लेकर खबरें आ रही है लेकिन दोनों ने खुलासा नहीं किया था कि शादी कब होगी। दोनों यह विश्वास दिलाने में लगे हैं कि उनके लिए शादी सिर्फ औपचारिकता है। सूत्रों के मुताबिक 12 सितंबर को सैफ ने मैरिज रजिस्ट्रार दफ्तर में सारे जरूरी दस्तावेज जमा कराए।
कानून के मुताबिक 12 सितंबर के बाद दोनों 30 दिन के भीतर कभी भी शादी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि दोनों 11 से 17 अक्टूबर के बीच कभी भी शादी कर सकते हैं क्योंकि शर्मिला टैगोर ने 18 अक्टूबर को पदौदी परिवार के मित्रों को दावत ए वलीमा के लिए बुलाया है। परंपरा के मुताबिक शादी के बाद दो दिन बाद दावत ए वलीमा दिया जाता है।

मेरी हत्या करवाना चाहते थे नरेंद्र मोदी: रामगोपाल यादव


मेरी हत्या करवाना चाहते थे नरेंद्र मोदी: रामगोपाल यादव

(दिनेश शाक्य / विस्फोट डॉट काम)

नई दिल्ली (साई)। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दंगो के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता डा.रामगोपाल यादव की हत्या कराना चाहते थे। इस बात का आज खुद डा।रामगोपाल यादव ने ही खुलासा किया है। डा।यादव केंद्र को दिये जाने वाले सर्मथन के संदर्भ का ज्रिक करते हुये बोले रहे थे कि पत्रकार आये दिन उनसे सवाल करते रहते है कि केंद्र को सर्मथन क्यो दिया उनका इससिले मे कहना रहा कि सामंप्रदायिक ताकतो की तरफ से जब इस तरह की धमकिया मिलेगी तो लाजिम है कोई सांप्रदायिक ताकतो को बढावा क्यो देगा।
डॉ.यादव आज इटावा के कंपनी बाग मे दो दिनी किसान सम्मेलन का शुभांरभ करने के दौरान गुजरात दंगो की वेदना बयान कर रहे थे उनका कहना था कि आज देश के हालात ऐसे बन गये कि आने वाले चुनाव मे कांग्रेस और भाजपा का सत्ता से पूरी तरह से पत्ता ही नही साफ होगा बल्कि यह लोग सरकार में आने के लिये तरसेगे।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने शनिवार को यह कहकर चौंका दिया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी हत्या कराना चाहते थे। राम गोपाल यादव ने कहा कि वह गुजरात दंगे के समय वहां जाना चाहते थे लेकिन नरेन्द्र मोदी ने यह कहकर रोका कि दंगाई आपको पहचानते हैं। मोदी ने कहा कि यदि आप खुद को खतरे में डाल कर आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह अप्रत्यक्ष रूप से मोदी की धमकी थी।
गुजरात दंगे में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों की मिलीभगत से हजारों मुसलमान मारे गए। मोदी हजारों लोगों के मारे जाने के गुनाह से बच नहीं सकते। वह तो उनकी भी हत्या कराना चाहते थे। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारेगी। गुजरात के मुख्घ्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तल्घ्ख बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है ।  मोदी पर ताजा हमला एसपी नेता रामगोपाल यादव ने बोला है। यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रो। रामगोपाल यादव ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक सनसनीखेज बयान देकर राजनीतिक पारे को और गरम कर दिया है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि वे गुजरात की यात्रा करना चाहते थे, लेकिन मोदी ने उन्हें सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।डॉ। यादव ने कहा, मैंने गुजरात के दंगा प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए नरेंद्र मोदी से बात की थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह की सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया। रामगोपाल ने कहा कि मोदी ने कहा था कि आप अपने खतरे पर जाना चाहें, तो वहां जा सकते हैं। मोदी ने यहां तक कहा था कि खुद उनकी जान को खतरा बना रहता है।
सपा के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर दंगा कराने वाले मोदी का व्यवहार हिटलर जैसा है। इस बात की आशंका है कि गुजरात जाने पर मेरी हत्या भी कराई जा सकती है। रामगोपाल ने कहा कि मोदी जैसे सांप्रदायिक लोगों से देश को बचाने के लिए सपा कांग्रेस को समर्थन दे रही है, क्योंकि सपा देश को सबसे बड़ा मानती है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर  समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डा।रामगोपाल यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि गुजरात दंगो के दौरान जब वे वहा जाना चाहता था तो मोदी ने कहा था कि आपको सब पहचानते है और दंगाई आपको मार सकते है, यह घमकी न ही तो और क्या थी। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव डा।रामगोपाल यादव ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुला आरोप लगाया है कि गुजरात दंगो के दौरान जब मै गुजरात मे जाना जा रहा था तब उन्होन मुझे यह कह करके घमकाया था कि आपकी गुजरात मे हत्या हो सकती है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो। रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने देशहित में कांग्रेस को समर्थन दिया है। सरकार के गलत कार्याे  का सपा विरोध करेगी। श्री यादव ने कहा कि देश में साम्प्रदायिक शक्तियां सिर न उठाएं इसके लिए कांग्रेस को समर्थन दिया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ऐसा आचरण करें जिससे जनता में सरकार की छवि अच्छी बने। कोई भी कार्यकर्ता गलत काम लेकर अधिकारियों के पास न जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष व निर्भीक होकर कार्य करें। जो भी गलत कार्य करे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य करें।