गुरुवार, 13 सितंबर 2012

लैपटॉप डिजाइनर बिल का निधन


लैपटॉप डिजाइनर बिल का निधन

(अंकिता)

न्यूयार्क (साई)। लैपटॉप को दुनिया के सामने लाने वाले ब्रिटेन के औद्योगिक डिजाइनर और शिक्षक बिल मोगरिज का निधन हो गया। मोगरिज 69 वर्ष के थे। मोगरिज ने 1979 में दुनिया के पहले लैपटाप का डिजाइन तैयार किया था। नेशनल डिजाइन म्यूजियम के कापर हेविट्ट ने बताया कि संग्रहालय के 2010 से निदेशक रहे मोगरिज का शनिवार को निधन हो गया।
वह कैंसर से पीड़ित थे। मोगरिज ने कंप्यूटर ग्रिड कंपास का डिजाइन 1979 में तैयार किया, जिसका सर्वप्रथम उपयोग अमेरिकी सेना ने किया। उस समय इसका खुदरा मूल्य 8,150 डॉलर था। इसे अंतरिक्ष यान डिस्कवरी में 1985 में लगाया गया। मोगरिज ने 1969 में लंदन में एक डिजाइन कंपनी स्थापित की, जो आज प्रमुख वैश्विक परामर्श कंपनी आइडियो के नाम से जानी जाती है।
2010 में मोगरिज को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने डिजाइनिंग मीडिया और डिजाइनिंग इंटरैक्घ्शंस नामक दो पुस्तकें भी लिखी। मोगरिज लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट में इंटरैक्घ्शन डिजाइन में विजिटिंग प्रोफेसर भी थे। इसके अलावा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया में डिजाइन में एसोसिएट प्रोफेसर रहे। एक आर्टिस्ट और सिविल सेवक के बेटे मोगरिज का जन्म 25 जून, 1943 को लंदन में हुआ था। उन्होंने सेंट्रल स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन में औद्योगिक डिजाइन का अध्ययन किया था।

सैफ करीना बंधेंगे 16 को परिणय सूत्र में


सैफ करीना बंधेंगे 16 को परिणय सूत्र में

(अतुल खरे)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित शादी यानी सैफ और करीना की शादी होने जा रही है। खबर है कि 16 अक्टूबर को वे एक हो जायेंगे, उनकी शादी के कार्ड तैयार हो चुके हैं। सैफ अली खान एवं करीना कपूर की शादी पूर्व निर्धारित तिथि 16 अक्टूबर को मुंबई में हो सकती है। लेकिन सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने इसकी रिसेप्शन पार्टी पैतृक गाव पटौदी में देने का निर्णय कर लिया है। यहां तक कि कार्ड में स्थल और 18 अक्टूबर की तिथि भी तय कर दी गई है।
ज्ञातव्य है कि अभी तक सैफ-करीना की शादी को लेकर विरोधाभासी बयान आते रहे हैं। कुछ दिन पूर्व भोपाल में शर्मिला टैगोर ने कहा था कि शादी अक्टूबर में होगी तथा रिसेप्शन मुंबई में होगा। शादी के तीन कार्यक्रम तय हुए थे। परिवार शादी मुंबई में करने पर विचार कर रहा है तथा बाद में पार्टी दिल्ली तथा पटौदी में भी दी जाएगी। अब लगभग इस बात पर मुहर लग गई है। नवाब परिवार से जुड़े सूत्रों की माने तो नवाब परिवार ने शादी का कार्यक्रम तय कर लिया है।
शादी 16 अक्टूबर को मुंबई में ही होगी। 17 अक्टूबर को दिल्ली में और 18 अक्टूबर को पटौदी में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी। 18 तथा 19 अक्टूबर को पटौदी में ही कार्यक्रम होंगे तथा इस दौरान सैफ-करीना यहीं रहेंगे। नवाब से जुड़े सूत्रों की माने तो पटौदी में होने वाली पार्टी के कार्ड भी छप चुके हैं। इसमें आमंत्रित करने वाले के रूप में शर्मिला टैगोर उर्फ रिंकू का नाम लिखा गया है। शर्मिला टैगोर का घरेलू नाम रिंकू है।

देशद्रोह की दिग्विजयी परंपरा


देशद्रोह की दिग्विजयी परंपरा

(प्रेम शुक्ला / विस्फोट डॉट काम)

मुंबई (साई)। ठाकरे कुल पर आरोप लगाने वाले दिग्विजय सिंह का कुल भी जांच लिया जाए। ठाकरे कुल के पूर्वज तो छत्रपति शिवराय की सेना के शूरवीर थे। वे हिंदू स्वराज के लिए लड़ रहे थे। दिग्विजय सिंह का कुल खींची राजपूतों का है। वे जिस राघोगढ़ रियासत के राजा हैं, उसका अधिकृत इतिहास उनके खींची राजपूत होने की पुष्टि करता है। खींची संस्थान, जोधपुर से प्रकाशित सर्वे ऑफ खींची हिस्ट्रीजिसके लेखक ए।एच। निजामी तथा जी।ए। खींची हैं, का दावा है कि खींची उपजाति के राजपूत धन लेकर युद्ध करने के लिए कुख्यात रहे हैं।
11 अगस्त 2012 को रजा अकादमी समेत तमाम कट्टर मुस्लिम संगठनों द्वारा मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित सभा से भड़के दंगे से उपजा विवाद कांग्रेस और मीडिया की मेहरबानी से महाराष्ट्र बनाम बिहार के विवाद में तब्दील हो गया। 11 अगस्त को कदीर नामक मुस्लिम दंगाई ने मुंबई महानगरपालिका द्वारा स्थापित 1857 के क्रांतिकारियों के अमर जवान स्मारक का अपमान किया था। मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उक्त कदीर को बिहार और नेपाल की सीमा से गिरफ्तार किया। बीते कुछ वर्षाे से बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर मुस्लिम प्रेम का नशा कुछ ज्यादा ही सिर चढ़कर बोल रहा है। बिहार विधानसभा चुनावों के ठीक पहले नितीश कुमार ने मुस्लिम तुष्टीकरण के इरादे से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार न घुसने देने का ऐलान किया।
नितीश सरकार का घटिया मुस्लिम तुष्टीकरणरू मुंबई में जब कभी प्रवासी बिहारियों के भारी आमद पर सवाल उठता है तो पूरा बिहार एक स्वर में देश के किसी भी कोने में रोजी-रोटी कमाने और आने-जाने के अधिकार के संवैधानिक अधिकार की याद नितीश कुमार को नहीं दिलाई। बीच के दिनों में बंगलूरू आतंकी हमले के मामले में कर्नाटक की पुलिस ने बिहार के दरभंगा जिले में छापा मार कर कफील नामक आतंकी को गिरफ्तार किया था। तब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कर्नाटक पुलिस को बिना अनुमति लिए बिहार में न घुसने देने की चेतावनी दी थी। इसी तरह मुंबई पुलिस कदीर को पकड़ लाई तो बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दे दी कि अगली बार महाराष्ट्र पुलिस बिहार अपराधी पकड़ने आई तो उस पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र पुलिस लगभग हर सप्ताह किसी न किसी आपराधिक मामले की जांच और गिरफ्तारी के लिए बिहार पहुंचती है। ऐसे सैकड़ों मामलों का सप्रमाण हवाला दिया जा सकता है जब महाराष्ट्र की पुलिस बिहार पुलिस को सूचना देकर छापा मारने गई हो और बिहार पुलिस ने अपराधी को भगा दिया हो। तमाम ऐसे भी मामले हैं जब महाराष्ट्र पुलिस अकेले छापामारी कर बिहार से अपराधी को पकड़ लाई है और बिहार पुलिस ने चुप्पी साधी हो। चूंकि इस बार मामला फिर मुस्लिम आतंकी का था सो मुस्लिम मसीहा बनने में जुटे नितीश कुमार की सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस को चेतावनी जारी कर घटिया मुस्लिम तुष्टीकरण किया। इस पर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के भी बयान आए।
बिहारवाद से प्रेरित मीडियारू राज ठाकरे का बयान हमेशा की तरह बिहारियों को चिढ़ाने वाला था, उन्होंने कहा कि यदि महाराष्ट्र पुलिस पर बिहार में एफआईआर दर्ज होगी तो वे बिहारियों को घुसपैठियाघोषित कर महाराष्ट्र से भगा देंगे। राज ठाकरे के इस बयान के राजनीतिक कारण थे। 11 अगस्त के दंगाइयों के उत्प्रेरक मोइन अशरफ के साथ तब तक मनसे के विधायक बाला नांदगांवकर की तस्वीर प्रकाशित हो चुकी थी। 11 अगस्त को रजा अकादमी के मंच पर मनसे उपाध्यक्ष हाजी अराफत की मौजूदगी सामने आ चुकी थी। आजाद मैदान पर आयोजित मनसे की रैली में राज ठाकरे इंदु मिल पर प्रस्तावित डॉ। आंबेडकर स्मारक पर टिप्पणी कर दलित विरोध का सामना कर रहे थे। उन्होंने एक बार फिर मराठी बनाम बिहारी विवाद को हवा देकर अपने बचाव का रास्ता ढूंढा। इस मुद्दे पर राज ठाकरे के स्नेही एक मराठी चौनल के संपादक ने उद्धव ठाकरे का साक्षात्कार लिया। उस साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे ने साफ शब्दों में कहा- यदि एक मुस्लिम आतंकी को गिरफ्तार करने गई महाराष्ट्र की पुलिस को कानूनी प्रावधानों के बावजूद आपराधिक मामला दर्ज करने की बिहार सरकार की ओर से धमकी दी जाएगी तो महाराष्ट्र आने वाले बिहारियों के लिए परमिट लगाने पर विचार करना पड़ेगा।उद्धव ठाकरे का मंतव्य साफ था कि यदि बिहार सरकार महाराष्ट्र से अपराध कर भागने वालों के लिए बिहार को अभयारण्य बनाने पर आमादा होगी तेा महाराष्ट्र को अपने नागरिकों की जानमाल की रक्षा के लिए परमिटपद्धति पर विचार करना होगा। ताकि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम की जा सके। उद्धव ठाकरे के तिल जैसे बयान को बिहारवाद से प्रेरित मीडिया ने ताड़ बना दिया। ठाकरे परिवार को कोसने की राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई।
वह ठाकरे समाज का भी इतिहास नहींरू आजाद मैदान का दंगा और दंगे के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ सरकारी निष्क्रियता हाशिए पर चली गई। 26/11 के आतंकी हमले को पाकिस्तान की बजाय हिंदू संगठनों का षड्यंत्र करार देने वाले दिग्विजय सिंह भी अपना जवाईशोधलेकर मैदान में कूद पड़े। महाराष्ट्र राज्य साहित्य आणि संस्कृति मंडलद्वारा प्रकाशित प्रबोधनकार ठाकरे समग्र वांगमयनामक पुस्तक के पांचवें खंड के पृष्ठ क्रमांक 45 पर प्रकाशित सामग्री का हवाला देकर उन्होंने ठाकरे परिवार को मगध यानी बिहार का मूल निवासी करार दे दिया। इतना तय है कि दिग्विजय सिंह ने उक्त पुस्तक को स्वयं नहीं पढ़ा है और जिस किसी ने उन्हें उक्त संदर्भ दिया वह भी कोई लाल बुझक्कड़ ही है। आश्चर्य उन मराठी के पत्रकारों पर है जो आए दिन राज ठाकरे के बिहार विरोध को तो हवा देते हैं पर जब ठाकरे कुटुंब के बारे में भ्रामक प्रचार शुरू हुआ तो तथ्यान्वेषण करने की बजाय दिग्विजय के सुर में सुर मिलाने लगे। प्रबोधनकार समग्र वांगमय के खंड 5 में जिस पृष्ठ क्रमांक 45 को ठाकरे परिवार का पूर्व इतिहास करार दिया जा रहा है वह ठाकरे समाज का भी इतिहास नहीं है। बल्कि प्रख्यात मराठी इतिहासकार वि।का। राजवाड़े द्वारा 1918 में चांद्रसेनीय कायस्थ प्रभु (सीकेपी) जाति के बारे में लिखे गए अपमानजनक लेख के जवाब में लिखी गई पुस्तिका ग्रामण्याचा साद्यंत इतिहास’ (बहिष्कार का समग्र इतिहास) का अंश है। यह इतिहास सीकेपी समाज की बजाय उस समाज के खिलाफ किए गए बहिष्कारों का ऐतिहासिक लेखा-जोखा है। बहिष्कार के इतिहास में प्रबोधनकार मगध में बसने वाले सीकेपी समाज को कैसे सातवीं सदी में बहिष्कृत किया गया वह प्रसंग पेश करते हैं। दिग्विजय सिंह और उनके किराए के विद्वानों ने इस बहिष्कार के इतिहास को ही ठाकरे कुल का पूर्व इतिहास मान लिया। जबकि उक्त प्रसंग मगध निवासी सीकेपी समाज के बहिष्कार का एक प्रसंग है।
चांद्रश्रेणीय कायस्थ प्रभु मूलतः चिनाब सेरू कोदंडाचा टणत्कारनामक अपनी दूसरी पुस्तिका में प्रबोधनकार ठाकरे ने सीकेपी समाज का असली इतिहास लिखा है। यह इतिहास भी प्रबोधनकार समग्र वांगमय के खंड 5 के पृष्ठ क्रमांक 363 और 364 पर मौजूद है। इस इतिहास के अनुसार चांद्रश्रेणीय (चांद्रसेनीय शब्द चांद्रश्रेणीय का अपभ्रंश है) कायस्थ प्रभु मूलतः चिनाब नदी (कश्मीर) की घाटी से हैं जो कालांतर में अयोध्या के निकट कायनामक स्थान पर बसे और कायके होने के चलते जैसे कोेकण वाले कोकणस्थ और देश वाले देशस्थ कहलाते हैं उसी तरह काय वाले कायस्थकहाने लगे। अवध प्रांत से उक्त जाति अलग-अलग स्थानों पर जा बसी। लेकिन यह सारा इतिहास छठी-सातवीं सदी का है। इस्लाम के प्रादुर्भाव के पहले का। प्रबोधनकार वांगमय के किसी भी खंड में कहीं भी ऐसा किसी भी प्रकार का वर्णन नहीं है जिससे यह निष्कर्ष निकाला जाए कि ठाकरे परिवार का उद्गम मगध से यानी बिहार से है। चिनाब या काय (अवध) से सीकेपी समाज का प्रवास भी लगभग एक सहस्त्राब्धि वर्ष पुराना है। इसलिए यदि कोई ठाकरे परिवार को महाराष्ट्र में प्रवासी कहता है तब तो इस देश के सारे मुसलमान और अधिकांश ईसाई प्रवासी माने जाएंगे। यदि मूल और कुल के आधार पर ही बात होनी है तो दिग्विजय सिंह और लालू प्रसाद यादव का मूल ही ढूंढना कठिन है।
महाराष्ट्र का रक्षककुल ठाकरेरू आधुनिक इतिहास के संदर्भ में बात करें तो महाराष्ट्र का आधुनिक इतिहास मराठा उद्भव के साथ माना जाता है। मराठा कुलाधिपति शिव छत्रपति हैं। शिव छत्रपति की सेना में ठाकरे के पूर्वजों का महत्वपूर्ण स्थान था। शिवछत्रपति, छत्रपति संभाजी और छत्रपति राजाराम के काल से पेशवाई तक जिन कुलों ने अपने प्राण हाथ में लेकर महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए युद्ध किया उसमें ठाकरे-धोडपकर वंश प्रमुख रहा है। चूंकि ठाकरे वंश को छत्रपति काल में धोडप का किला मिला था इसलिए ठाकरे घराना धोडपकर कहलाता था। नासिक से मालेगांव जाते समय चांदवड के ठीक पहले वडालेभोई नामक गांव है। वडालेभोई से सटे धोंडबे गांव में आज भी धोडप के किले के अवशेष मौजूद हैं। इस किले का बेहद सामरिक महत्व था। यह किला खान देश, गुर्जर और मध्य प्रांत का सीमांत है। मुगलों समेत तमाम हमलावर सेनाएं इसी मार्ग से आती थीं। महाराष्ट्र की शत्रुओं से रक्षा का जिम्मा धोडपकर यानी ठाकरे के पितामह रामचंद्र उर्फ भिकोबा तक उनके पूर्वज धोडपकर उपनाम का इस्तेमाल करते थे। प्रबोधनकार के पिता सीताराम जब पनवेल आ बसे तो तत्कालीन रिवाज के अनुसार उन्होंने पनवेलकर उपनाम प्रयोग में लाया। सीताराम पनवेलकर ने अपने पुत्र केशव (प्रबोधनकार) को विद्यालय में दाखिला दिलाते समय अपने मूल उपनाम ठाकरे का प्रयोग पुनर्प्रारंभ किया।
देवास में पढ़ने गए थे प्रबोधनकाररू अब रही बात प्रबोधनकार के मध्य प्रदेश वासी होने की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक मुखपत्र ने बीच के दिनों में एक लेख प्रकाशित कर उसें प्रबोधनकार ठाकरे के मध्य प्रदेश वासी होने का दावा किया था। प्रबोधनकार के पिता सीताराम ठाकरे पनवेल न्यायालय में बेलिफ की नौकरी किया करते थे। जव्हार-मोखाडा में जब वे समन पहुंचाने गए थे उसी समय बीमार पड़ गए। समय से सूचना न दे पाने के कारण अंग्रेज सरकार ने उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया था। सो सीताराम पंत ने टिन के छोटे डब्बे बनाने का काम शुरू किया। पिता के काम में प्रबोधनकार हाथ बंटाया करते थे सो वे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। उन दिनों सीताराम पंत के मामा राजाराम नारायण गडकरी देवास संस्थान में नौकरी किया करते थे। किसी काम से राजाराम गडकरी एक बार पनवेल आए और प्रबोधनकार से प्रभावित होकर उच्च शिक्षा के लिए उन्हें देवास ले गए जहां विक्टोरिया हाई स्कूल में उनको प्रवेश दिलवाया। कुछ दिनों बाद देवास में प्लेग फैल गया और केशव उर्फ प्रबोधनकार को आमांश का कष्ट हो गया सो वे फिर देवास छोड़कर पनवेल आ गए। क्या सिर्फ देवास के विक्टोरिया हाई स्कूल में एडमीशन के चलते प्रबोधनकार का मूल देवास माना जा सकता है? फिर तो नेहरू खानदान अंग्रेजों की औलाद ही सिद्ध हो जाएंगे? सो, ऐतिहासिक तथ्य तो यही है कि ठाकरे कुल को कहीं से भी महाराष्ट्र में प्रवासी नहीं सिद्ध किया जा सकता।
धन लेकर लड़ते थे दिग्गी के पूर्वजरू ठाकरे कुल पर आरोप लगाने वाले दिग्विजय सिंह का कुल भी जांच लिया जाए। ठाकरे कुल के पूर्वज तो छत्रपति शिवराय की सेना के शूरवीर थे। वे हिंदू स्वराज के लिए लड़ रहे थे। दिग्विजय सिंह का कुल खींची राजपूतों का है। वे जिस राघोगढ़ रियासत के राजा हैं, उसका अधिकृत इतिहास उनके खींची राजपूत होने की पुष्टि करता है। खींची संस्थान, जोधपुर से प्रकाशित सर्वे ऑफ खींची हिस्ट्रीजिसके लेखक ए।एच। निजामी तथा जी।ए। खींची हैं, का दावा है कि खींची उपजाति के राजपूत धन लेकर युद्ध करने के लिए कुख्यात रहे हैं। दिग्विजय सिंह जिस राघोगढ़ रियासत के कुंवर हैं वह रियासत गरीब दास नामक योद्धा को बादशाह अकबर ने दी थी। जब राजपूताना और मालवा के अधिकांश क्षत्रिय राणा प्रताप की ओर हो लिए थे तब भी राघोगढ़ का गरीबदास अकबर का मुखबिर था। इस गद्दी पर 1797 तक दिग्विजय सिंह का पूर्वज बलवंत सिंह मौजूद था। 1778 के प्रथम मराठा-अंग्रेज युद्ध में बलवंत सिंह ने अंग्रेजों की मदद की थी। यह साक्ष्य कर्नल टाड लिखित इतिहास में मौजूद है।
दिग्गी के पितामह अंग्रेजों के लिए मरने को तैयाररू बलवंत सिंह के पौत्र अजीत सिंह ने 1857 में झांसी की रानी की मुखबिरी की थी। दिग्विजय सिंह के पितामह मदरूप सिंह उर्फ बहादुर सिंह द्वारा अंग्रेजों को लिखा गया पत्र आज भी मौजूद है, जिसमें उसने गद्दी पर उसको मान्यता देने के लिए आभार पत्र दिया था। मैं वाइसराय का आभारी हूं। मैं वादा करता हूं कि सरकार का वफदार रहूंगा। मेरी यही इच्छा है कि अंग्रेजी सरकार के लिए लड़ते हुए मेरी जान निकल जाए।मदरूप सिंह के बेटे बलभद्र सिंह का बेटा दिग्विजय सिंह है। बलभद्र सिंह हिंदूसभा के विधायक थे। क्या ठाकरे परिवार पर दिग्विजय सिंह जैसे मुगलों के चरणचाटकों के वंशज को कुछ बोलने का अधिकार है। दिग्विजय सिंह के पूर्वज मुगलों-अंग्रेजों के चाकर थे, वे आज रोमन बाई की चाकरी कर रहे हैं। झांसी की रानी से दगा करने वालों का वंशज शौर्यकुल ठाकरे पर सवाल दागे यही इस देश के शोकांतिका है।

गंवार नही गंवार फ़ल्ली

हर्बल खजाना ----------------- 20

गंवार नही गंवार फ़ल्ली

(डॉ दीपक आचार्य)

अहमदाबाद (साई)। घर घर में खायी जाने वाली प्रमुख सब्जियों में से गंवार फ़ल्ली एक है जिसकी खेती वृहद स्तर पर की जाती है। गंवार फ़ल्ली का वानस्पतिक नाम स्यामोप्सिस टेट्रागोनोलोबा है। डाँग- गुजरात के आदिवासी इसके फ़ल्लियों को सुखाकर चटनी तैयार करते है और मधुमेह के रोगी को ४० दिनो तक दिन में चार बार प्रतिदिन देते है, इनका मानना है कि ये काफ़ी फ़ायदा करता है।
पातालकोट के आदिवासी का मानना है कि फ़ल्लियों के बीजों को रात भर पानी में डुबोकर रखा जाए और अगले दिन सूजन, जोड दर्द और जलन देने वाले शारीरिक भागों पर लगाने से अतिशीघ्र आराम मिलता है। कच्ची फ़ल्लियों को चबाया जाए तो यह मधुमेह के रोगीयों के लिए हितकर होता है।
कच्ची फ़ल्लियों को पीसकर इसमें टमाटर और धनिया की हरी पत्तियों को डालकर चटनी तैयार की जाए और प्रतिदिन सेवन किया जाए तो आँखो की रौशनी बेहतर होती है और लगातार सेवन से कई बार चश्मा भी उतर जाता है। कच्ची फ़ल्लियों को अच्छी तरह से उबाल लिया जाए और उस पानी में अपने पैरों को कुछ देर तक डुबोया जाए तो फ़टे पैर और तालु ठीक हो जाते है। इसके बीजों को एक उत्तम पशुआहार माना जाता है।
आदिवासी अंचलों में इसकी फ़ल्लियों को सुखाकर इसमें सरसों के तेल को मिलाकर चौपायों को देने से उनके दूध उत्पादन में बढोतरी होती है। गंवार फ़ल्ली को जलाकर राख तैयार कर ली जाए व इसमें सरसों का तेल डालकर लेप तैयार किया जाए और चौपायों के घाव पर लगाया जाए तो उन्हे आराम मिल जाता है। (साई फीचर्स)

(लेखक हर्बल मामलों के जाने माने विशेषज्ञ हैं)

आईडिया सहित अन्य कंपनियों पर आपराधिक धोखाधड़ी के आरोप


एक आईडिया जो बदल दे आपकी दुनिया . . .  20

आईडिया सहित अन्य कंपनियों पर आपराधिक धोखाधड़ी के आरोप

मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई) दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सरकार से जवाब तलब किया। याचिका में कहा गया है कि 3जी सेवा में कुछ कम्पनियों ने पिछले दरवाजे से प्रवेश किया है और इससे सरकार को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह याचिका मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष दायर की गई। याचिका में आरोप लगाया गया कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल लिमिटेड, आईडिया सेल्युलर लिमिटेड और वोडाफोन एस्सार लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को 3जी सेवाएं देने के लिए ऐसी अन्य कम्पनियों की सेवा ली, जिनकी इस सेवा के लिए अर्हता नहीं थी।
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि कम्पनियों ने आपराधिक षडयंत्र किया और सरकार को धोखा दिया, जिससे राजस्व को भारी नुकसान हुआ। याचिकाकर्ता ने कहा कि निजी कम्पनियों ने दूरसंचार विभाग के लाइसेंस से सम्बंधित नियमों और शर्ताे तथा दिशा-निर्देशों की अनदेखी की और उन क्षेत्रों में सेवा की आपूर्ति की जिनके लिए उन्हें लाइसेंस नहीं मिला था। याचिकाकर्ता ने कहा, कि निजी कम्पनियों ने आपस में समझौते किए और एक-दूसरे के नेटवर्क और स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया और उन क्षेत्रों में भी 3जी सेवा दी जिनके लिए उनके पास लाइसेंस या 3जी स्पेक्ट्रम नहीं था। इस प्रकार उन्होंने 3जी संचालन क्षेत्र में पिछले दरवाजे से प्रवेश किया।
याचिका को संज्ञान में लेते हुए मुख्य न्यायाधीश ने अतिरिक्त महाधिवक्ता ए।एस। चंडिहोक को निर्देश दिया कि वह सरकार से निर्देश प्राप्त कर 30 नवम्बर तक जवाब सौंपे। याचिका में कहा गया, सरकार और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) नियमों की अनदेखी करने वाली कम्पनियों पर कार्रवाई करने में विफल रहे और उन्होंने अवैध तौर पर कम्पनियों को उन कम्पनियों के साथ 3जी स्पेक्ट्रम साझा करने की अनुमति दी, जिन्हें लाइसेंस नहीं मिला था। दूरसंचार विभाग के दिशा निर्देश में कम्पनियों द्वारा स्पेक्ट्रम को साझा करने का प्रावधान नहीं है।
याचिकाकर्ता ने कहा, कि कम्पनियों ने आपस में समझौते कर सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया। याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि उसने यह सुनिश्चित कराने के लिए दूरसंचार विभाग और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के समक्ष एक प्रस्तुति दी थी कि 3जी सेवाएं गैर लाइसेंसी ऑपरेटरों द्वारा न मुहैया कराई जाएं। याचिकाकर्ता ने कहा, कि दूरसंचार विभाग और ट्राई से कोई जवाब नहीं मिला। याचिकाकर्ता ने पीठ को यह भी सूचित किया कि उसने केंद्रीय सतर्कता आयोग को भी एक विस्तृत ब्योरा भेजा है ताकि मामले की जांच हो सके।

(क्रमशः जारी)

जन्माष्टमी पर लायें अपने जीवन में खुशहाली----


जन्माष्टमी पर लायें अपने जीवन में खुशहाली----

 (पंडित दयानन्द शास्त्री)

नई दिल्ली (साई)। इस उपाय से आप बनेंगे धनवान रू- भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें।

2- मालामाल होना रू- इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें।

3- केसे हो सुख - शांति रू- श्रीकृष्ण मंदिर में जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को पीला वस्त्र व तुलसी के पत्ते अर्पित करें। मंत्र - {ष्क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरिरू परमात्मने प्रणतरू क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमरूष्}

4- केसे हो मां लक्ष्मी की कृपा रू- श्रीकृष्ण को पीतांबरधारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। इस दिन पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से प्राप्त होती है।

5- केसे हो तिजोरी में पैसा रू- जन्माष्टमी की करीब 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती।

6- जेब खाली नहीं होगी रू- इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते समय कुछ रुपए इनके पास रख दें। पूजन के बाद ये रूपए अपने पर्स में रख लें।

7- घर के वातावरण के लिए रू- जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ष्ऊँ वासुदेवाय नमरूष् मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।

8- केसे हो आमदनी या नौकरी रू- सात कन्याओं को खीर या सफेद मीठी वस्तु खिलानी चाहिए। फिर पांच शुक्रवार सात कन्याओं को खीर बांटें।

9- कार्य बनाने के लिए रू- जन्माष्टमी से शुरू कर, सत्ताइस दिन नारियल, बादाम लगातार मंदिर में चढ़ाये।

10- कर्ज रू- श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर अर्पित करे। यह उपाय जन्माष्टमी से शुरू करे, फिर नियमित रूप से छह शनिवार यह उपाय करे।

11- केसे हो अचानक धन लाभ रू- शाम के समय पीपल के पास तेल का पंचमुखी दीपक जलाना चाहिए।

12- शत्रु रू- शाम को पीपल के पत्ते पर अनार की कलम से गोरोचन द्वारा शत्रु का नाम लिखकर जमीन में दबा दें। शत्रु शांत होंगे, मित्रवत व्यवहार करेंगे व कभी भी हानि नहीं पहुंचाएंगे।

13- धन की कमी के लिए रू- जन्माष्टमी की रात 12 बजे बाद यह प्रयोग करें। एकांत स्थान पर लाल वस्त्र पहन कर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखकर एक बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंग लें तथा हकीक की माला से इस मंत्र की पांच माला जप करें। इन कौडिय़ों पर धन स्थान अर्थात जहां आप पैसे रखते हों वहां रखें।
मंत्र रू- {ष्ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट्ष्}

14- केसे हो सुंदर संतान रू- जन्माष्टमी के दिन सुबह या शाम के समय कुश के आसन पर बैठकर इस मंत्र का जप करें। सामने बालगोपाल की मूर्ति या चित्र अवश्य रखें और मन में बालगोपाल का स्मरण करें।
कम से कम 5 माला जप अवश्य करें। मंत्र - {ष्देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगता।।ष्} (साई फीचर्स)