शनिवार, 7 जुलाई 2012

पलनिअप्पम की नजरें वित्त मंत्रालय पर!


पलनिअप्पम की नजरें वित्त मंत्रालय पर!

(सुमित माहेश्वरी)

नई दिल्ली (साई)। गृह मंत्रालय में एक के बाद एक असफलता के बाद अब गृह मंत्री पलनिअप्पम चिदम्बरम का दिल गृह मंत्रालय से उबता दिख रहा है। प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के कारण उनके वित्त मंत्री की कुर्सी खाली हो गई है। कहा जा रहा है कि इस पद के लिए पी चिदंबरम का दावा सबसे मजबूत है।
प्रधानमंत्री ने स्पेक्ट्रम पर फैसला करने के लिए ईजीओएम का जिम्मा गृह मंत्री चिदंबरम को सौंपकर संकेत दे दिया है कि वित्त मंत्रालय के लिए उनका दावा सबसे मजबूत है। कांग्रेस का मानना है कि प्रणब के बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम पर सरकार की निर्भरता काफी हद तक बढ़ गई है।
विपक्ष की बेंच में उन्हें लेकर भले ही विवाद हो लेकिन वे प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष दोनों के लिए बहुत भरोसेमंद साथी हैं। वित्त मंत्री के चिदंबरम को प्रधानमंत्री की पहली पसंद बताया जा रहा है। विपक्ष इस फैसले का स्वागत करेगा इस पर अभी कुहासा हट नहीं सका है।
वित्त मंत्री के पद की दौड़ के लिए सुशील कुमार शिंदे, कमलनाथ, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, सी रंगराजन और मोंटेक सिंह अहलूवालिया को बताया जा रहै है। प्रधानमंत्री द्वारा वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद से जिस तरह के सकारात्मक संदेश मिले हैं उससे सरकार और कांग्रेस के रणनीतिकार उत्साहित हैं।
चिदंबरम के विवागदों में धिरे रहने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि आरोप किसी पर भी लगाए जा सकते हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि वह व्यक्ति दोषी है।
प्रणब की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की व्यूहरचना में भी उन्होंने कांग्रेस की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कांग्रेस की कोर टीम का वह हिस्सा हैं। वरिष्ठता क्रम में वे शरद पवार और एंटनी से ही नीचे हैं। पवार राकांपा से हैं जबकि एंटनी परदे के पीछे का रोल ज्यादा निभाते हैं।

15 गैंडों की मौत!


15 गैंडों की मौत!

(दीपमाला दत्ता)

गुवहाटी (साई)। पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ अपना पूरा कहर बरपा रही है। असम में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित हुए बिना नहीं है। बाढ़ का असर वन्यजीवों पर बुरी तरह पड़ रहा है। बाढ़ का आतंक इतना जबर्दस्त है कि अब तक लगभग पांच सौ जंगली जानवरों के काल कलवित होने की खबर है।
बताया जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा एक सींग वाले गैंडे पाये जाने वाले काजीरंगा में इस बार में 15 गैंडों की मौत हो चुकी है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अब तक 465 स्वर्ण हिरन, 16 सांभर और दलदल हिरन के शव बरामद हुए हैं।
बाढ़ ने उद्यान के सड़क और दूसरी बुनियादी सुविधाओं को भी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने वनकर्मी और एनजीओ के साथ मिलकर सौ स्वर्ण हिरन का बचाव किया। सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि असम सरकार ने पार्कों की मरम्मत के लिये केंद्र सरकार से बीस करोड़ रुपयों की मांग की है।

पाक में 21 संदिग्ध उग्रवादी ढेर


पाक में 21 संदिग्ध उग्रवादी ढेर

(आयशा खान)

इस्लामाबाद (साई)। पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में एक परिसर को निशाना बनाकर किए गए अमरीकी ड्रोन हमले में कल २१ संदिग्ध उग्रवादी मारे गये। रेडियो-पाकिस्तान और पाकिस्तान के टीवी चौनलों ने बताया कि सी आई ए के जासूसी विमान से अफगान सीमा के निकट दत्ताखेल इलाके में दागी गई दो मिसाइलों से २१ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हुए हैं।
दत्ताखेल, तालिबानी गुट के एक कमांडर हाफिज गुल बहादुर का गढ़ माना जाता है। हाफिज गुल बहादुर पर सीमापार अफगानिस्तान में विदेशी टुकड़ियों से टक्कर  के लिये लड़ाके भेजने का आरोप है।अफगानिस्तान में नैटो सेना को रसद भेजने के लिए मंगलवार को रास्ते खोले जाने के बाद अमरीकी ड्रोन विमान का यह पहला हमला है।