गुरुवार, 19 मार्च 2009

article Friendly environment is EVM

Ten thousand tonnes of paper will be सेविंग

Sujata EVM was the invention ऑफ़

More than 64 candidates can not bear एवं

(Limty Khare)

Though the Central and State Governments to indiscriminate felling of forests close eye on the issue are sitting, a famous South Indian film self। Sujata made by electronic voting machine (EVM) in the country environment to a large extent can be kept safe. In India, the first time in 1982 using EVM Parur Assembly of Kerala in the field was only 50 voting centers, which use it as had been used. During this period, but its use was challenged in the Supreme Court. 5 March 1984 the Supreme Court had banned its use. This law stopped Jnpratiniditv 1951 under Section 59 was imposed, which was mentioned in the elections to vote for the ballot to be used. Based on this vote in EVM will not be valid. Subsequently, the court had recommended a change in law. In 1990, its use in the forthcoming study of the practical and moral nuances of a committee was formed, after which the recommendations required in the law was amended, since the use EVM continues. At present, construction of EVM Government of India owned Bharat Electronics Limited and Electronics Corporation of India Ltd. has been. It is this feature that the power in the free areas can be used. If the number of candidates are more than 64 Valet paper (ballot) box and Valet to use, as well as a EVM in 3840 not only can be put. And the result of the vote EVM in the memory chip is permanently recorded. Betray to remove it in its memory the same way it does not have any effect, the way cell phone to take it out of Betray recorded on the memory does not. The last general elections (2004) 10 lac 75 thousand EVM were used. In the case of echo friendly environment, it can be considered. This time, its use of about 10 thousand tones of paper is estimated to be saving. This paper will be free from wood for cutting. EVM prepared by Sujata good sign for the environment as had prepared. However, the 1996 general elections that will be 8 in the eight hundred thousand tonnes in 1999, then 7 thousand 700 tonnes of paper were used. Anyway, the world's largest democracy, India is considered, about 71 million voters with a vote of use. The population of the world population of almost 160 small to large country is also far more. Sujata of this innovative invention Bailet paper after the election with exactly the scenario Mahakumbha has disappeared. However, that electronic voting machines (एवं

), play an important role in the development of the renowned writer S. Rangarajan, and the last days has passed. Electronic engineer from the Indian Institute of Technology Madras, India Electronic Limited General Manager Rangarajan, research and development, and for voting in the country are being used in the design of the machine Ivim August, he played a role. Today, sixty years after independence in India if only the blink of an eye is Mtgnna work, that too without any obstacle to the entire credit for this goes to Sujatha Ranganathan. During his tenure in Bharat Electronics Sujatha the electronic voting machine set up for the construction of the leadership team did quite well. Their voting machines by Avishkrit Today almost all the polls have become an important part. The accuracy of the results to be indisputable and can not have a question mark. Madras Institute of South India's famous Teknalaji going to take post-graduate degree in electronics from the Keriyr Sujata beginning of the Government of India Department of Civil Aviation and. He then Bngluru their services in the General Manager of Bharat Electronics (research and development) as a given. Not only in Tamil cinema to the success of the record collapsed film superstar Rajnikanth starrer Shivaji `` the author of the script and no one was Sujatha Rangarajan. At the same time of the Kamal Hassan starrer `script` Dshawatarm of the pen-and Sujata left. Mani Ratnam's famous Hindi film `Rosa` a dialogue but not the side was written by Sujatha

Sushma is not easy for the path of विदिशा

Adwani after the risk of the most powerful in the House is troubling to ओप्पोनेंट्स

Arun Jetli niece of the current हित

Vidisha Shivraj wanted to take off from the प्रक्टिस

Sushma, Vrun after the outside may have to face the pain ऑफ़

(Limty Khare)

New Delhi. Madhya Pradesh Vidisha Lok Sabha seat, though the BJP has been considered a stronghold of the safe, but such a stronghold in the time to come it will be safe, it can be said. Vidisha from Sushma Swaraj of the BJP candidates declared for the seat may prove to be very difficult to remove. It is true that countless strengths are in Sushma Swaraj. General image of Indian women as well as they are skilled and ready-witted speaker. Delhi State ruling Cukin Sushma based on the number of BJP leaders are in. However, that seat Vidisha Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan was the big jatan from Sincha. After becoming the Chief Minister of the State seat of his trusted Rampal Singh had surrendered. Now this seat Lok Sabha elections Shivraj again wanted to take in your possession, right to practice their Pitn Singh's name was placed in the seat. BJP's high-quality sources say that the union Chauhan and BJP's top leaders had argued in front of the people of Vidisha to an outside is not in a position to digest. (However, it would be before the seat after the resignation of Shivraj Vrun Gandhi's name from consideration during the card playing outside Shivraj had cut the leaf Vrun) Sources said the top leadership has settled on a matter of Shivraj leader said Fchcr Fsate that all can agree to it, you Bste Z (Shivraj Singh) resigned from the post of chief minister to give. For a family with two posts can not be given. Shivraj Singh, the party argued that the chief minister Vasundhara's son Dushyant, Jaswant Singh's son Manvendra, Anurag Thakur, son of foggy, Vrun Maneka Gandhi's son, all of the party was obliged, though with Shivraj Singh Doym class Why behave? Shivraj Z, despite the irrefutable Tko high the party was flatly refused. However, the BJP's stronghold safe from Vidisha Sushma Swaraj, the party has to take off. The number of party leaders has been forbidden to sleep. Those who believe that Prime Minister Adwani may not be able to, but after the most powerful leader in the House speaker and the number of forest as Sushma Swaraj will be emerging. Sushma party strategists to take off safely from the stronghold of the Arun Jetli're looking at adding to resentment. Supporters for the Jetli Eddie had a top that anywhere from Sushma Mgy state elections can not fight. The reason behind this is that a party Gde Madhya Pradesh have made their pasture, and Sushma Swaraj to prove to their vested interests may take Adnge. A feeling that in the विदिशा

Lok Sabha elections, party leader Sushma Swaraj, the top seeding in the way of pricking Cukenge not. Even if this seat for the BJP are considered auspicious and traditional Sushma Swaraj at this time the seat of choice in Nakon Vijaysri gram can be chewed.

१९ मार्च

पर्यावरण फ्रेंडली है ईव्हीएम

- दस हजार टन कागज की होगी बचत

- सुजाता ने किया था ईव्हीएम का अविष्कार

- 64 से ज्यादा उम्मीदवार नहीं सहन कर सकती ईव्हीएम

(लिमटी खरे)


भले ही केंद्र और राज्य सरकारें जंगलों की अंधाधुंध कटाई के मसले पर आंख बंद कर बैठी हों, पर दक्षिण भारत के एक प्रसिद्ध फिल्मकार स्व. सुजाता द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से देश में पर्यावरण को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
हिन्दुस्तान में पहली मर्तबा ईव्हीएम का प्रयोग 1982 में केरल के पारूर विधानसभा क्षेत्र में किया गया था, जिसमें महज 50 मतदान केंद्रों पर बतौर प्रयोग इसे इस्तेमाल में लाया गया था। इस दौरान इसके प्रयोग पर उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई थी। 5 मार्च 1984 को सुप्रीम कोर्ट ने इसके प्रयोग पर पाबंदी लगा दी थी। यह रोक जनप्रतिनिधित्व कानून 1951की धारा 59 के तहत लगाया गया था, जिसमें उल्लेखित था कि चुनाव में वोट देने के लिए मतपत्र का उपयोग किया जाए। इसके आधार पर ईव्हीएम में पड़े वोट मान्य नहीं होंगे।
इसके बाद न्यायालय ने इस कानून में बदलाव की सिफारिश की थी। 1990 में इसके प्रयोग में आने वाली व्यवहारिक और नैतिक बारीकियों के अध्ययन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसकी सिफारिशों के उपरांत कानून में जरूरी संशोधन किया गया था, इसके बाद से ईव्हीएम का प्रयोग बदस्तूर जारी है।
वर्तमान में ईव्हीएम का निर्माण भारत सरकार के स्वामित्व वाली भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इसकी यह विशेषता है कि इसे विद्युत विहीन इलाकों में भी प्रयोग में लाया जा सकता है। अगर प्रत्याशियों की संख्या 64 से ज्यादा हो तो वेलेट पेपर (मतपत्र) और वेलेट बाक्स का प्रयोग करना होता है, साथ ही एक ईव्हीएम में 3840 मत ही डाले जा सकते हैं।
मतदान और उसका परिणाम ईव्हीएम की मेमोरी चिप में स्थाई रूप से दर्ज हो जाता है। इसकी बेटरी हटा देने पर भी इसकी मेमोरी मेें ठीक उसी तरह कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, जिस तरह मोबाईल की बेटरी निकाल लेने पर उसमें दर्ज मेमोरी पर नहीं पड़ता है। पिछले आम चुनावों (2004) में 10 लाख 75 हजार ईव्हीएम का प्रयोग किया गया था।
पर्यावरण के मामले में इसे ईको फ्रेंडली माना जा सकता है। इस बार इसके प्रयोग से लगभग 10 हजार टन कागज की बचत होने का अनुमान है। इससे कागज के लिए लकड़ी काटने से मुक्ति मिलेगी। ईव्हीएम को तैयार कर सुजाता ने पर्यावरण के लिए शुभ संकेत के तौर पर तैयार किया था। गौरतलब होगा कि 1996 के आम चुनावों में 8 हजार आठ सौ टन तो 1999 में 7 हजार 700 टन कागज का प्रयोग किया गया था।
वैसे भी भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है, में लगभग 71 करोड़ मतदाता एक साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। यह आबादी विश्व के तकरीबन 160 छोटे बड़े देश की आबादी से भी कहीं अधिक है। सुजाता के इस अभिनव अविष्कार के बाद बैलेट पेपर चुनावी महाकुंभ के परिदृश्य से एकदम ही गायब हो गया है।
गौरतलब होगा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और जाने माने लेखक एस रंगराजन का पिछले दिनों निधन हो गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से इलेक्ट्रानिक इंजीनियर रंगराजन भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड में महाप्रबंधक, शोध और विकास, थे और देश में मतदान के लिए उपयोग में लाई जा रही ईवीएम मशीन का डिजाइन में उन्होंने महती भूमिका निभाई।
आज आजादी के साठ सालों बाद अगर भारत में पलक झपकते ही मतगणना का काम हो जाता है, वह भी बिना किसी अड़चन के तो इसके लिए समूचा श्रेय जाता है सुजाता रंगनाथन को। भारत इलेक्ट्रानिक्स में अपने कार्यकाल के दौरान सुजाता ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के निर्माण के लिए गठित दल का नेतृत्व बखूबी किया।
उनके द्वारा अविष्कृत वोटिंग मशीन आज लगभग सभी चुनावों का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। इसके नतीजों की शुद्धता और निर्विवाद होने पर सवालिया निशान नहीं लग सके हैं।दक्षिण भारत की प्रसिद्ध मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी से इलेक्ट्रानिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री लेने वाले सुजाता ने अपने केरियर की शुरूआत भारत सरकार के नागरिक एवं उड्डयन विभाग से की। इसके बाद उन्होंने अपनी सेवाएं बंग्लुरू के भारत इलेक्ट्रानिक्स में महाप्रबंधक (शोध और विकास) के रूप में दे दीं।
इतना ही नहीं तमिल सिनेमा में सफलता के सभी रिकार्ड ध्वस्त करने वाली सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म `शिवाजी` की पटकथा के लेखक और कोई नहीं सुजाता रंगराजन ही थे। इसके साथ ही साथ कमल हासन अभिनीत `दशावतारम` की पटकथा भी सुजाता की ही लेखनी से निकली थी। मणिरत्नम की मशहूर हिन्दी फिल्म `रोजा` के संवाद किसी ओर ने नहीं वरन् सुजाता ने ही लिखे थे।


-------------------------------

सुषमा के लिए आसान नहीं है विदिशा की राह

- आड़वाणी के बाद सदन में सबसे शक्तिशाली होने का खतरा सता रहा है विरोधियों को

- अरूण जेतली ने भी चालू की भांजी मारना

- विदिशा से साधना को उतारना चाहते थे शिवराज

- वरूण के बाद अब सुषमा को झेलना पड़ सकता है बाहरी होने का दर्द


(लिमटी खरे)


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट वैसे तो भाजपा का सुरक्षित गढ़ मानी जाती रही है, किन्तु आने वाले समय में यह गढ़ कितना सुरक्षित रह पाएगा, यह कहा नहीं जा सकता है। विदिशा से भाजपा की घोषित प्रत्याशी सुषमा स्वराज के लिए यह सीट निकालना काफी कठिन साबित हो सकता है।
यह सच है कि सुषमा स्वराज में खूबियां अनगिनत हैं। आम भारतीय नारी की छवि के साथ ही साथ वे कुशल और हाजिर जवाब वक्ता भी हैं। दिल्ली राज्य पर राज कर चुकीं सुषमा की गिनती भाजपा में आधार वाले नेताओं में की जाती है।
गौरतलब होगा कि विदिशा सीट को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े जतन से सींचा था। राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट को उन्होंने अपने विश्वस्त रामपाल सिंह के हवाले कर दिया था। अब लोक सभा चुनावों में शिवराज इस सीट को पुन: अपने कब्जे में लेना चाहते थे, इसी लिए उन्होंने अपनी पित्न साधना सिंह का नाम इस सीट से रखा था।
भाजपा के आला दर्जे के सूत्रों का कहना है कि चौहान ने संघ और भाजपा के आला नेताओं के सामने तर्क रखा था कि विदिशा की जनता किसी बाहरी को पचा पाने की स्थिति में नहीं है। (गौरतलब होगा कि इससे पहले शिवराज के त्यागपत्र के बाद इस सीट से वरूण गांधी के नाम पर विचार के दौरान बाहरी कार्ड खेलकर शिवराज ने वरूण का पत्ता कटवा दिया था)
सूत्रों ने बताया कि आला नेताओं को शिवराज की बात जम गई पर एक नेता ने फच्चर फसाते हुए कहा कि सभी इसके लिए सहमत हो सकते हैं, बशतेZ आप (शिवराज सिंह) मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दें। क्योंकि एक ही परिवार से दो पद नहीं दिए जा सकते।
इस पर शिवराज सिंह ने तर्क दिया कि पार्टी ने मुख्यमंत्री रहते वसुंधरा के पुत्र दुष्यंत, जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र, धूमिल के पुत्र अनुराग ठाकुर, मेनका गांधी के पुत्र वरूण सभी को पार्टी ने उपकृत किया है, फिर शिवराज सिंह के साथ यह दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों? शिवराज के अकाट्य तकोZ के बावजूद भी पार्टी हाईकमान ने उन्हें साफ इंकार कर दिया था।
बहरहाल भाजपा के सुरक्षित गढ़ विदिशा से पार्टी ने सुषमा स्वराज को उतार दिया है। इससे पार्टी के अनेक नेताओं की नींद हराम हो गई है। लोगों का मानना है कि भले ही आड़वाणी प्रधानमंत्री न बन पाएं, मगर उनके बाद सदन में सबसे शक्तिशाली नेता और नंबर वन स्पीकर के रूप में सुषमा स्वराज ही उभरकर सामने आएंगी।
पार्टी के रणनीतिकार सुषमा को सुरक्षित गढ़ से उतारने को अरूण जेतली की नाराजगी से भी जोड़कर देख रहे हैं। जेतली समर्थकों ने इस बात के लिए एडी चोटी एक कर दी थी कि सुषमा मघ्य प्रदेश से कहीं से भी चुनाव न लड़ सकें। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि पार्टी के एक घड़े ने मध्य प्रदेश को अपना चारागाह बना रखा है, और सुषमा स्वराज के आने से उनके निहित स्वार्थ सिद्ध होने में अडंगे लग सकते हैं।माना जा रहा है कि विदिशा लोकसभा चुनावों में पार्टी के ही आला नेता सुषमा स्वराज की राह में शूल बोने से नहीं चूकेंगे। भले ही यह सीट भाजपा के लिए शुभ और परंपरागत मानी जा रही हो पर इस बार सुषमा स्वराज को इस सीट पर विजयश्री का वरण करने में नाकों चने चबाने पड़ सकते हैं।